पेट्रोल रु. 32 तो सोना 12000, जब चेन्नई में CSK से जीता था RCB: जानिए अनुष्का और ओबामा और सेंसेक्स कहां थे?

IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 28 मार्च को चेन्नई के चेपक स्टेडियम में CSK और RCB के बीच बड़ा मुकाबला होगा. रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके) और रजत पाटीदार (आरसीबी) बतौर नए कप्तान आमने-सामने होंगे. RCB ने इस मैदान पर अब तक 9 में से सिर्फ 1 मैच (2008) जीता है. उस समय पेट्रोल 32 रुपये तो सोना 12,000 था. जानिए देश दुनिया में उस समय और क्या चल रहा था.

By Anant Narayan Shukla | March 28, 2025 1:51 PM
an image

IPL 2025 CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में आज 28 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेपक) में होगा, जहां सीएसके का दबदबा हमेशा से रहा है. इस बार दोनों टीमों के कप्तान नए हैं, सीएसके की कमान रुतुराज गायकवाड़ संभाल रहे हैं, जबकि आरसीबी की अगुवाई रजत पाटीदार कर रहे हैं. आईपीएल की शुरुआत 2008 में हुई थी और इतने सालों में आरसीबी ने चेन्नई के खिलाफ 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 8 बार हार मिली है. वह केवल एक बार ही यहां मैच जीत पाया है और वह भी पहले सीजन में ही, यानी 2008 में. 

CSK vs RCB में जब बंगलुरु जीता था, उसकी कप्तानी राहुल द्रविड़ कर रहे थे तो चेन्नई की कमान महेंद्र सिंह धोनी के हाथ में थी. पिछले 17 सीजन से जीत के लिए तरस रही आरसीबी एकबार फिर से पीली जर्सी के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. हालांकि सोशल मीडिया पर लोगों ने गजब की क्रिएटिविटी दिखाई. सारंग भालेराव नाम के यूजर ने पूरी लिस्ट निकाल ली. यानी जब आरसीबी ने सीएसके को हराया था, उस समय दुनिया का क्या माहौल था. उन्होंने पूरे 18 ऐतिहासिक तथ्य निकाले, जिससे देश दुनिया परिचित है. पहली हम बता देते हैं. तब पेट्रोल की कीमत 32 रुपये थी, आज यह तकरीबन 100 के आसपास है. अब सारंग जी की सुनिए;

भालेराव ने लिखा, “आखिरी बार जब RCB ने CSK को चेपॉक में हराया था, तब:

  1. विराट कोहली ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था.
  2. अनिल कुंबले भारत के टेस्ट कप्तान थे.
  3. सचिन तेंदुलकर के नाम 81 अंतरराष्ट्रीय शतक थे.
  4. एमएस धोनी ने भारत के लिए केवल 32 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कप्तानी की थी.
  5. व्हाट्सएप मौजूद नहीं था.
  6. बिटकॉइन का कोई अस्तित्व नहीं था.
  7. राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी का जन्म भी नहीं हुआ था.
  8. सेंसेक्स 17,243 पर था (आज यह 77,606.43 पर है).
  9. भारत में मोबाइल नेटवर्क 2G पर था.
  10. सोने की कीमत लगभग ₹12,500 प्रति 10 ग्राम (24 कैरेट) थी (आज यह ₹90,860 है).
  11. अनुष्का शर्मा ने बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया था.
  12. परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान के राष्ट्रपति थे.
  13. रोजर फेडरर विंबलडन चैंपियन थे (उन्होंने 2003-07 तक लगातार 5 खिताब जीते थे). तब तक नडाल और जोकोविच ने विंबलडन नहीं जीता था.
  14. बराक ओबामा अभी तक अमेरिका के राष्ट्रपति नहीं बने थे.
  15. क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड में खेल रहे थे.
  16. मौजूदा विश्व शतरंज चैंपियन द्रोणवल्ली गुकेश की उम्र 2 साल से भी कम थी.
  17. भारत ने अब तक व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक नहीं जीता था.
  18. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का प्रसारण टीवी पर शुरू नहीं हुआ था.

यह 21 मई 2008 की बात है.”  

CSK vs RCB क्लैश में आरसीबी के लिए यह मुकाबला बड़ी चुनौती साबित हो सकता है, क्योंकि इस मैदान पर उसने आखिरी बार 2008 में जीत दर्ज की थी. दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 33 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से सीएसके ने 21 और आरसीबी ने 11 जीते हैं, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. हालांकि, इस सीजन में दोनों ही टीमों ने जीत के साथ शुरुआत की है. जहां आरसीबी ने कोलकाता को शिकस्त दी, तो चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को हराया. इस दक्षिणी डर्बी वाले हाई वोल्टेज वाले मैच में दर्शकों के रोमांच का स्तर ऊंचा रहने वाला है. अब आरसीबी के फैंस विराट कोहली वाली टीम से इस बार इतिहास बदलने और चेपक में जीत दर्ज करने की उम्मीद करेंगे. यह मुकाबला 7.30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7.00 बजे होगा. 

CSK vs RCB दोनों टीमों का पूरा स्क्वॉड

चेन्नई सुपर किंग्स टीम: रचिन रवींद्र, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, दीपक हुडा, शिवम दुबे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, नाथन एलिस, खलील अहमद, विजय शंकर, जेमी ओवरटन, श्रेयस गोपाल, डेवोन कॉनवे, कमलेश नागरकोटी, मुकेश चौधरी, अंशुल कंबोज, मथीशा पथिराना, गुरजपनीत सिंह, शेख रशीद, रामकृष्ण घोष, आंद्रे सिद्दार्थ सी, वंश बेदी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल, अभिनंदन सिंह, मनोज भंडागे, रोमारियो शेफर्ड, स्वप्निल सिंह, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, नुवान तुषारा, जैकब बेथेल, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा.

ऋषभ पंत से नाराज एंकर, तोड़ दी टीवी, पाकिस्तान वाला सीन अब भारत में भी, देखें Video

बदले-बदले से हैं मिस्टर गोएनका! जीत के बाद ऋषभ पंत को कस कर लगाया गले, वायरल हो रही तस्वीर

Kavya Maran Education: हारने पर आंसू, चौके-छक्के पर डांस करने वाली SRH की मालकिन, जानें कितनी पढ़ी लिखी हैं काव्या मारन

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version