17 साल बाद जीता आरसीबी, सीएसके कप्तान गायकवाड़ हुए निराश, बोले- इन कारणों ने हमें हरा दिया

IPL 2025 CSK vs RCB: सत्रह साल बाद आरसीबी ने चेपॉक में सीएसके को 50 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 196 रन बनाए, जिसमें रजत पाटीदार ने कैच छूटने का फायदा उठाकर अर्धशतक जड़ा. हार के बाद सीएसके कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने खराब क्षेत्ररक्षण को जिम्मेदार ठहराया.  Ruturaj Gaikwad comment after losing match vs RCB.

By Anant Narayan Shukla | March 29, 2025 7:15 AM
an image

IPL 2025 CSK vs RCB: सत्रह साल बाद चेपॉक पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को आईपीएल मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत नसीब हुई. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने बल्लेबाजों के दम पर 196 रन का स्कोर बोर्ड पर दर्ज किया. इसके बाद उसके गेंदबाजों ने कसी हुई बॉलिंग करते हुए सीएसके को कोई मौका नहीं दिया. हार के बाद चेन्नई के कप्तान रूतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने खराब क्षेत्ररक्षण पर हार का ठीकरा फोड़ा . चेन्नई ने आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार को तीन जीवनदान दिये जिन्होंने अर्धशतक लगाकर टीम को सात विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया . चेन्नई को 50 रन से पराजय का सामना करना पड़ा और 2008 के बाद अपने मैदान पर आरसीबी के हाथों उसकी यह पहली हार है. Chennai Super Kings vs Royal Challengers Bengaluru.

गायकवाड़ ने हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा,‘‘ ईमानदारी से कहूं तो मुझे अभी भी लगता है कि इस विकेट पर 170 रन का स्कोर बराबर था. बल्लेबाजी के लिए यह उतना अच्छा नहीं था. फील्डिंग के लिहाज से यह एक खराब दिन था; इसकी वजह से हमें काफी नुकसान उठाना पड़ा. दिन के अंत में, जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो आप अलग तरह से बल्लेबाजी करते हैं. जब आप बल्लेबाजी करने जाते हैं तो आपके पास थोड़ा समय होता है. जब आप ऐसे विकेट पर 20 अतिरिक्त रन का पीछा कर रहे होते हैं, जहां आपको पता होता है कि यह थोड़ा चिपचिपा होने वाला है और गेंद पुरानी होने के बाद यह रुक जाएगा, तो आपको पावरप्ले में थोड़ा अलग तरीके से बल्लेबाजी करनी होती है. Ruturaj Gaikwad comment after losing match vs RCB.

पाटीदार ने खराब क्षेत्ररक्षण के भी मैच हारने का जिम्मेदार बताया. उन्होंने कहा, “जब आपकी टीम में तीन विश्व स्तरीय स्पिनर होते हैं तो निश्चित रूप से एक अलग परिदृश्य होता है, आप चाहते हैं कि नए बल्लेबाज उनका सामना करें. यहीं से खेल काफी बदल जाता है. वे बस चलते रहे, हमने महत्वपूर्ण समय पर कैच छोड़े और फिर उसके बाद हमेशा एक अतिरिक्त छक्का या अतिरिक्त बाउंड्री आती रही. गति जारी रही और अंतिम ओवर तक नहीं रुकी. आईपीएल जैसे टूर्नामेंट में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में हमारा दिन खराब हो सकता है, लेकिन मुझे लगता है कि फील्डिंग में काफी सुधार करना होगा और हमें फील्डिंग विभाग में और मजबूत वापसी करनी चाहिए.”

वहीं 51 रन की पारी से ‘प्लेयर आफ द मैच ’ भी चुने गए पाटीदार ने कहा ,‘‘ इस मैदान पर यह अच्छा स्कोर था क्योंकि चौके छक्के लगाना आसान नहीं था. चेपॉक पर 17 साल बाद मिली जीत पर उन्होंने कहा यहां जीतना हमेशा खास होता है क्योंकि चेन्नई के प्रशंसक जिस तरह से अपनी टीम की हौसलाअफजाई करते हैं.

वहीं मैच की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से फिल साल्ट ने 16 गेंदों में 34 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. दूसरी ओर, विराट कोहली 30 गेंदों में 31 रन बना सके, जिसमें दो चौके और एक छक्का शामिल था, लेकिन वे अपना दबदबा बनाने के लिए संघर्ष करते दिखे. दोनों ने मिलकर 45 रनों की ओपनिंग साझेदारी की. इसके बाद देवदत्त पडिकल ने 14 गेंदों में 27 रन बनाए, जिसमें दो चौके और दो छक्के शामिल थे. वहीं, रजत पाटीदार ने 32 गेंदों में 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल थे, जिससे टीम को मजबूत स्कोर की ओर बढ़ने में मदद मिली.

पारी के अंत में टिम डेविड ने आठ गेंदों में नाबाद 22 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें एक चौका और तीन छक्के शामिल थे. उनकी इस धमाकेदार बल्लेबाजी ने आरसीबी को 20 ओवरों में 196/7 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया. रन-चेज के दौरान आरसीबी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. 

जोश हेजलवुड ने अपने पहले ही ओवर में राहुल त्रिपाठी और कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को आउट कर सीएसके को बड़ा झटका दिया. उन्होंने कुल 3 विकेट लेकर 21 रन दिए. रचिन रवींद्र ने 31 गेंदों में 41 रन बनाए, जिसमें पांच चौके शामिल थे, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें कोई खास समर्थन नहीं मिला. यश दयाल और लियाम लिविंगस्टोन ने भी घातक गेंदबाजी की, जहां यश दयाल ने 2 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए, वहीं लिविंगस्टोन ने 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए.

आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 30 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे, लेकिन उनकी यह पारी भी टीम को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रही. आरसीबी के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 146/8 के स्कोर पर रोककर 50 रनों की शानदार जीत दर्ज की.

चेन्नई पर जीत के बाद बोले आरसीबी कप्तान पाटीदार, कहा- यह मोमेंट गेम चेंजिंग, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट

Watch Video: बिजली से तेज है धोनी का हाथ, साल्ट देख रहे थे आगे ड्रेसिंग रूम से आ गया बुलावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version