IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स (RR) के स्टार स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी फिरकी का जादू दिखाया. गुवाहाटी में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट झटके और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. उनके बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत RR ने CSK को 6 रन से हराया. खास बात यह रही कि विकेट लेने के बाद हसरंगा ने अपने खास ‘पुष्पा स्टाइल’ में जश्न मनाया, जिसकी काफी चर्चा हो रही है. इसके अलावा उन्होंने सीएसके के खिलाफ एक रिकॉर्ड भी अपने नाम पर कर लिया. Wanindu Hasaranga record vs CSK.
हसरंगा ने मैच के बाद कहा, “मैंने अपनी बुनियादी चीजें करने की कोशिश की, स्टंप्स पर गेंदबाजी करने का प्रयास किया और पारी के अंत में वाइड यॉर्कर फेंकने की रणनीति अपनाई. हमारे बल्लेबाजों ने पहली पारी में बेहतरीन खेल दिखाया, जिससे हमें विकेट के स्वभाव का अंदाजा लग गया.” उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) का विकेट सबसे खास बताया, क्योंकि गायकवाड़ ने शानदार बल्लेबाजी की थी और उन्हें आउट करना चुनौतीपूर्ण था. उन्होंने रियान पराग और हेटमायर की फील्डिंग की भी तारीफ की, जिन्होंने अहम कैच लपके.
‘पुष्पा’ से आया सेलिब्रेशन का अंदाज
हसरंगा ने विकेट लेने के बाद पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाकर सबको हैरान कर दिया. उन्होंने दो विकेट लगातार लिए. जब राजस्थान को विकेट की सख्त जरूरत थी, उन्होंने जलवा दिखाते हुए तुरंत विकेट दिलाया. मैच के बाद अपने सेलिब्रेशन को लेकर हसरंगा ने खुलासा किया कि उन्हें तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्में देखना पसंद है और उनका यह जश्न मशहूर साउथ इंडियन फिल्म पुष्पा से प्रेरित है. उन्होंने कहा, “भारत में इन फिल्मों को देखने का शौक है, और यह सेलिब्रेशन वहीं से आया है.” Wanindu Hasaranga Pushpa Celebration.
CSK के खिलाफ 4-फेर करने वाले तीसरे स्पिनर बने हसरंगा
वहीं हसरंगा ने इस मैच में एक रिकॉर्ड भी अपने नाम पर कर लिया. उन्होंने CSK के खिलाफ 4 विकेट लेने वाले तीसरे स्पिनर के रूप में अपना नाम दर्ज करा लिया है. उनसे पहले यह कारनामा हरभजन सिंह और ब्रैड हॉग कर चुके हैं. Wanindu Hasaranga best figure vs CSK.
CSK के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ स्पिन प्रदर्शन:
- 5/18 – हरभजन सिंह (एमआई), मुंबई, 2011
- 4/29 – ब्रैड हॉग (केकेआर), कोलकाता, 2015
- 4/35 – वानिंदु हसरंगा (आरआर), गुवाहाटी, 2025
इसके अलावा, हसरंगा CSK के खिलाफ 4 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे RR गेंदबाज भी बन गए. उनसे पहले पहले सीजन में पाकिस्तान के सोहेल तनवीर ने जयपुर में 6/14 का ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था.
IPL 2025 CSK vs RR मैच का हाल
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 182/9 का स्कोर खड़ा किया. नितीश राणा (81) और रियान पराग (37) ने अच्छी पारियां खेलीं. जवाब में CSK ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन हसरंगा की घातक गेंदबाजी के चलते 176/6 तक ही पहुंच पाई. RR के लिए हसरंगा (4/35) सबसे सफल गेंदबाज रहे, जबकि संदीप शर्मा और जोफ्रा आर्चर ने एक-एक विकेट लिया. इस जीत के साथ RR ने अंक तालिका में दो अंक अर्जित किए हालांकि वह तीन मैचों में ही 1 जीत दर्ज कर पाई है, इसलिए पॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.
IPL 2025 Points Table: आरसीबी का दबदबा बरकरार, पॉइंट्स टेबल में सीएसके-एमआई का बुरा हाल
CSK के खिलाफ जीत के बाद खुश और निराश भी हैं रियान पराग, कहा- दो मैचों के बाद…
किन कारणों से हारी CSK, कप्तान गायकवाड़ ने बताया, पुराने साथियों को भी किया याद, कहा- वो होते तो…