27.9 C
Ranchi
Advertisement

नीतीश राणा की तूफानी 81 रनों की पारी, राजस्थान ने सीएसके को दिया 184 रनों का लक्ष्य

IPL 2025 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 184 रनों का लक्ष्य दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नीतीश राणा के धुआंधार 81 रनों की पारी के दम पर 183 रन बनाए. सीएसके को यह मुकाबला जीतने के लिए अब 184 रनों की जरूरत है.

IPL 2025 CSK vs RR: रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के डबल हेडर मुकाबले के दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए और सीएसके को जीत के लिए 183 रनों का लक्ष्य दिया. सलामी बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के बाद नीतीश राणा ने जिम्मेदारी संभाली और उन्होंने 225.00 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंद पर 81 रनों की बड़ी पारी खेली. उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए. उनकी इसी पारी के दम पर राजस्थान एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया. राजस्थान को इस सीजन में अब भी जीत का इंतजार है.

रियान पराग ने बनाए 28 गेंद पर 37 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम को पहला झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में पहले ही ओवर में लगा. जायसवाल एक बार फिर नाकाम रहे और केवल 4 रन बनाकर आउट हुए. दूसरे सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नूर अहमद की गंद पर रवींद्र जडेजा को कैच थमा बैठे. उस समय वह 18 गेंद पर 20 रन बनाकर खेल रहे थे. रियान पराग ने कप्तानी पारी खेलते हुए टीम के लिए 28 गेंद पर 37 रन जोड़े. उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए.

पावर प्ले में राजस्थान ने बनाए 79 रन

पावर प्ले में राजस्थान ने एक विकेट के नुकसान पर ठीक-ठाक 79 रन बनाए. एक समय ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के स्कोर को आसानी से पार करक जाएगी. लेकिन सीएसके के गेंदबाजों ने शानदार वापसी की और राजस्थान को बैकफुट पर धकेल दिया. सीएसके के खिलाड़ियों ने कई शानदार कैच भी लपके और कुछ अप्रत्याशित सफलताएं दिलाईं. टीम के अनुभवी विकेटकीपर एमएस धोनी ने एक बार फिर एक स्टंपिंग कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने 81 रन बनाकर खेल रहे नीतीश राणा को आउट किया.

सीएसके ने की कमाल की फील्डिंग

सीएसके की गेंदबाजी शानदार रही. टीम को पहली सफलता खलील अहमद ने दिलाई. उन्होंने पारी की शुरुआत में ही जायसवाल को आउट किया. खलील ने कुल दो विकेट चटकाए. खलील के अलावा नूर अहमद और मथीशा पथिराना ने भी दो-दो विकेट चटकाए. एक-एक सफलता रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को मिली. कुमार कार्तिकेय का रनआउट भी सीएसके के लिए काफी फायदेमंद रहा, जिन्हें खलील अहमद ने आउट किया.

ये भी पढ़ें…

IPL 2025: काव्या मारन को ये दो खिलाड़ी जिता सकते है आईपीएल ट्रॉफी, फैंस ने दी सलाह

HCA पर मुफ्त टिकटों के लिए धमकाने और ब्लैकमेल करने का आरोप, सनराइजर्स हैदराबाद ने होम ग्राउंड बदलने की दी धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel