IPL 2025 CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने जीत का स्वाद चख लिया है. रविवार को कांटे की टक्कर में इस टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 रनों से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने नीतीश राणा के 81 रनों की पारी के दम पर सीएसके को जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य दिया, लेकिन सीएसके 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 176 रन ही बना सकी. एमएस धोनी बल्लेबाजी करने आए और 11 गेंद पर 16 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का अर्धशतक बेकार हो गया.
गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और राजस्थान ने उनके सामने 183 रन बना डाले. हालांकि राजस्थान की बल्लेबाजी भी बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन नीतीश राणा गजब के फॉर्म में थे. उन्होंने 225 की स्ट्राइक रेट से 36 गेंद पर 81 रन बना डाले. अपनी पारी में राणा ने 10 चौके और 5 छक्के जड़े. उनकी पारी का अंत धोन ने उन्हें स्टंप आउट कर किया. यह रविचंद्रन अश्विन की शानदार गेंदबाजी थी.
184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके को रचिन रवींद्र के रूप में पहला झटका लगा. रचिन बिना खाता खोले 4 गेंद का सामना कर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने. इस सीजन में जोफ्रा आर्चर का यह पहला विकेट था. इसके बाद चेन्नई को लगातार झटके लगते रहे. गायकवाड़ ने कप्तानी पारी खेली और 44 गेंद पर 7 चौके और एक छक्का की मदद से 63 रन बनाए. लेकिन वानिंदु हसरंगा ने उन्हें फंसा लिया और जायसवाल के हाथों कैच करा दिया.
रवींद्र जडेजा ने 22 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. एमएस धोनी से काफी उम्मीदें थीं. अगर धोनी क्रीज पर रहते तो शायद सीएसके इस मैच को जीत सकता था. हालांकि 16 रन बनाने के बाद धोनी संदीप शर्मा की गेंद पर शिमरोन हेटमायर को अपना कैच थमा देते हैं. इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए जेमी ओवरटन ने काफी प्रयास किया. उन्होंने 4 गेंद पर 11 रन बनाए, लेकिन जीत नहीं दिला पाए.