23.8 C
Ranchi
Advertisement

राजस्थान रॉयल्स को पहली जीत की तलाश, सीएसके ने टॉस जीत गेंदबाजी का किया फैसला

IPL 2025 CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. रियान पराग की अगुवाई में राजस्थान पहले बल्लेबाजी करेगी.

IPL 2025 CSK vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 11वें मुकाबले में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने हैं. सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. सीएसके जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी, जबकि राजस्थान भी जीत के लिए पूरा दम लगा देगी. पहले बल्लेबाजी करने उतरने वाली राजस्थान की टीम एक बड़ा स्कोर पोस्ट करना चाहेगी. उसके लिए यह मुश्किल नहीं होगा, क्योंकि इस टीम ने पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 242 रनों का स्कोर बनाया था, हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा था. सीएसके के गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा.

IPL 2025 CSK vs RR: सीएसके ने किए दो बदलाव

टॉस जीतने के बाद सीएसके के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने कहा, ‘हम पहले गेंदबाजी करेंगे. एक अच्छा विकेट दिख रहा है, यहां खेले गए पिछले मैच से बेहतर है इसलिए हम लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश करेंगे. अब तक सब ठीक है, यह एक त्वरित बदलाव था, हमारे पास बहुत कम समय था लेकिन आईपीएल ऐसा ही है. हमें तैयार रहना होगा. हम पहली बार एक फ्रैंचाइज़ी के रूप में यहां आए हैं, हमें जो प्यार मिला है उसे देखकर अच्छा लगा. दो बदलाव हैं, सैम कुरेन के लिए जेमी ओवरटन और दीपक हुड्डा के लिए विजय शंकर आए हैं.

IPL 2025 CSK vs RR: रियान पराग अपने घर में खेलने को बेताब

राजस्थान के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग ने कहा, ‘हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह मेरा गृहनगर है, मैं यहीं पला-बढ़ा हूं और यहां बहुत क्रिकेट खेला है. इतने सारे लोगों के सामने खेलना एक अद्भुत एहसास है. हमने छोटे-छोटे हिस्सों में अच्छा प्रदर्शन किया है, यह एक साथ आने और सामूहिक प्रदर्शन करने के बारे में है. हमारे लिए वही टीम है, टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है.’ संजू सैमसन को फील्डिंग के लिए एनसीए से अनुमति नहीं मिली है, इसलिए रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं.

IPL 2025 CSK vs RR: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर : कुणाल सिंह राठौड़, शुभम दुबे, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, युद्धवीर सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : रचीन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), जेमी ओवरटन, रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीशा पथिराना, खलील अहमद.
इंपैक्ट प्लेयर : शिवम दुबे, मुकेश चौधरी, डेवोन कॉनवे, शेख रशीद, सैम कुरेन.

ये भी पढ़ें…

IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच

घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…

सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel