24.1 C
Ranchi
Advertisement

MI के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी CSK, जानिए इसकी पीछे की वजह

IPL 2025 MI vs CSK: वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले की खास बात यह रही कि CSK की पूरी टीम हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम के खिलाड़ी काली पट्टी क्यों बांधे हुए थे.

IPL 2025 MI vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का 38वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (MI) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच खेला गया है. इस मुकाबले में मुंबई की टीम ने चेन्नई को 9 विकेट से मात दी. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले की खास बात यह रही कि CSK की पूरी टीम हाथों में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरी थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि टीम के खिलाड़ी काली पट्टी क्यों बांधे हुए थे.

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. लेकिन इस संदर्भ में स्पोर्टस्टार की रिपोर्ट सामने आई है, जिसके मुताबिक CSK की टीम ने डेवोन कॉनवे के पिता के निधन का शोक व्यक्त करने के लिए हाथों में काली पट्टी बांधा था. मैच खत्म होने के बाद स्पोर्ट्स स्टार के कार्यक्रम में CSK के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी कॉनवे के पिता के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी थी.

यह भी पढ़ें- जाग गया ‘मुंबईचा राजा’, रोहित और सूर्या के तूफान में उड़ा CSK, देखते रह गए धोनी और मैच ले उड़ा MI

यह भी पढ़ें- पसंदीदा मटन, पिज्जा की दी कुर्बानी, तब जाकर वैभव सूर्यवंशी बने आईपीएल के स्टार

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने अपना आखिरी मैच 11 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. इसके बाद वे लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैदान पर नजर नहीं आए. फिलहाल, उनकी गैरमौजूदगी को लेकर अब तक कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है कि वे किन कारणों से प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में अब तक का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. टीम ने आठ में से सिर्फ दो मैच जीते हैं और इसी कारण वह फिलहाल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. अब CSK का अगला मुकाबला 25 अप्रैल को अपने होम ग्राउंड चेन्नई में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होगा, जहां टीम वापसी की कोशिश करेगी.

यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की घोर बेइज्जती! PSL मैच के दौरान स्टेडियम में बैठे फैंस देख रहे थे मोबाइल पर IPL, Video वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel