ग्लेन फिलिप्स (Glenn Philips) को 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान ग्रोइन में चोट लग गई थी. यह चोट उस वक्त लगी जब प्रसिध कृष्णा के ओवर में ईशान किशन ने पॉइंट की ओर एक शॉर्ट बॉल को पुश करके रन चुराने की कोशिश की. फिलिप्स ने रन को रोकने के लिए पूरा प्रयास किया, लेकिन इस कोशिश में वह चोटिल हो गए और कुछ देर बाद मेडिकल टीम के साथ मैदान से बाहर ले जाए गए.
एक भी मैच नहीं खेल पाए थे फिलिप्स
वह विश्व स्तर के क्षेत्ररक्षक माने जाते हैं और GT ने उन्हें एसआरएच के खिलाफ फील्डिंग के लिए इस्तेमाल किया था. उन्होंने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार क्षेत्ररक्षण किया था और उन्हें उस टूर्नामेंट का बेस्ट फील्डर घोषित किया गया था. फिलिप्स को आईपीएल 2025 के मेगा-ऑक्शन में GT ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि ग्लेन फिलिप्स अभी तक आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के लिए कोई मैच नहीं खेल पाए थे.
अनुभवी ऑलराउंडर हैं शनाका
दासुन शनाका एक अनुभवी ऑलराउंडर हैं, उन्होंने श्रीलंका के लिए 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1456 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 19.67 और 5 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने 33 विकेट भी लिए हैं. उन्होंने 71 वनडे और 6 टेस्ट मैच भी खेले हैं. वनडे में उन्होंने 1299 रन बनाए हैं (औसत 22.39) जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं. वहीं उन्होंने 27 विकेट भी लिए हैं. टेस्ट में उन्होंने 140 रन बनाए हैं और 13 विकेट झटके हैं.
शानदार रहा है टी20 कैरियर
शनाका 2022 एशिया कप विजेता श्रीलंकाई टीम के कप्तान भी रह चुके हैं. वह टी20 लीग सर्किट में भी जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने 243 टी20 मैचों में 4449 रन बनाए हैं और 91 विकेट झटके हैं. वह इससे पहले 2023 में भी GT का हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन उन्होंने सिर्फ 3 मैच खेले थे और 10 रन बनाए थे. इस बार उन्हें 75 लाख रुपये में टीम से जोड़ा गया है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि क्या टीम उन्हें खेलने का मौका देगी.
गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में बेहतर
गुजरात टाइटंस का इस सीजन में शानदार प्रदर्शन जारी है. उसने अब तक खेले गए 6 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. उसे आखिरी मैच में लखनऊ के खिलाफ 4 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. अब उसका अगला मुकाबला अपने होम ग्राउंड अहमदाबाद में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होगा. यह मैच 19 अप्रैल को दोपहर 3 बजे से होगा.
जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उखड़ा क्लासेन का स्टंप, मां के साथ बैठे बेटे अंगद का सेलीब्रेशन वायरल, Video
SRH के खिलाफ जीत के बाद गदगद हार्दिक, इस खिलाड़ी को दिया क्रेडिट, कहा- वो सब कुछ कर सकता है
भारत में होगा वर्ल्डकप, पाकिस्तान ने किया क्वालिफाई, क्या इंडिया खेलने आएगी पाक टीम! जानें अपडेट