अंपायर के ऊपर ही भड़क गए कुलदीप यादव, आंखें तरेरी-गुस्सा निकाला, जब DRS फेल हुआ, देखें Video

IPL 2025 DC vs GT Kuldeep Yadav Angry at Umpire Over Failed DRS Call: आईपीएल 2025 के 60वें मैच में गुजरात टाइटन्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से हराकर प्लेऑफ में जगह बना ली. शुभमन गिल और साई सुदर्शन की तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली के गेंदबाज विकेट के लिए तरसते रह गए. मैच के दौरान एक DRS कॉल के चलते कुलदीप यादव अम्पायर से नाराज हो गए और गुस्सा जाहिर किया.

By Anant Narayan Shukla | May 19, 2025 10:56 AM
an image

IPL 2025 DC vs GT Kuldeep Yadav Angry at Umpire Over Failed DRS Call: रविवार, 18 मई के डबल हेडर के दूसरा मुकाबला और सीजन का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया. यह मैच गुजरात टाइटन्स ने 10 विकेट से जीत लिया. साई सुदर्शन और शुभमन गिल की धुआंधार बल्लेबाजी ने उन्हें  यह मैच बड़ी ही आसानी से जिता दिया था. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में जगह बना ली. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स (DC) को यह हार भारी पड़ सकती है, क्योंकि प्लेऑफ की तीन टीमें फाइनल हो गई हैं, वहीं चौथे स्थान के लिए DC को मुंबई और लखनऊ से भिड़ना पड़ेगा. केएल राहुल के शानदार शतक के बावजूद दिल्ली को यह हार झेलनी पड़ी. दिल्ली के गेंदबाज इस मैच में विकेट के लिए तरस गए. मैच के दौरान कुलदीप यादव ने इसी तरह की एक घटना के बाद अपना आपा खो दिया और वह ऑन फील्ड अम्पायर से भिड़ गए. 

यह वाकया 8वें ओवर की पहली गेंद पर हुआ. जब कुलदीप यादव ने साई सुदर्शन को गुगली डाली तो सभी को लगा की सुदर्शन ने अपना विकेट खो दिया है. पर अम्पायर  ने अपना हाथ नहीं उठाया. इस कारण कुलदीप भड़क गए. जब कुलदीप के लगातार कहने पर भी अम्पायर ने अपना निर्णय नहीं बदला तो आखिर में अक्षर पटेल को डीआरएस के लिए अपील करनी पड़ी. इतने में कुलदीप अम्पायर से बहस करते हुए दिखे. वहाँ मौजूद स्टम्प माइक पर उनके कुछ शब्द रिकॉर्ड हो गए.

कुलदीप ने अंपायर से बात करते हुए कहा, “अगर अम्पायर का कॉल हुआ तो…” इसके आगे के शब्द तेज शोर में दब गए. ऐसा दिख रहा था कि कुलदीप थोड़ा गुस्से में थे और अम्पायर के फैसले से काफी नाखुश थे. हालांकि रीप्ले में यह साबित हो गया कि यह अम्पायर का कॉल है. साई को आखिर में नॉट आउट घोषित कर दिया गया. कुलदीप इस फैसले से इतने ज्यादा भड़क गए कि अक्षर पटेल और फैफ डू प्लेसी को मिलकर उन्हें शांत करना पड़ा. 

कुलदीप नॉट आउट करार दिए जाने के बाद भी अंपायर से कुछ बात करते दिखे, वहीं कमेंट्री बॉक्स में संजय बांगड़ और वीरेंद्र सहवाग भी इस बात पर चर्चा करते दिखे कि शायद अंपायर बैटिंग फ्रेंडली हैं, इसलिए उन्हें नॉट आउट दिया गया. अगर अंपायर की उंगली उठी होती, तो साई आउट करार दिए जाते. हालांकि कुलदीप पर अब तक इस कृत्य के लिए फाइन नहीं लगा है,लेकिन अगर कुलदीप को आईपीएल का ‘कोड ऑफ कन्डक्ट’ तोड़ते हुए पकड़ लिया गया तो यह मतभेद उनको बहुत भारी पड़ सकती है. 

DC की हार का क्या मतलब है

इस घटना के बाद दिल्ली की किस्मत ने भी उनका साथ छोड़ दिया. सुदर्शन और गिल ने मिलकर 200 का टारगेट आराम से चेज कर लिया और 10 विकेट से मैच जीत गए. सुदर्शन ने 57 गेंदों में ही शतक बनाया और कुल 108 रन की पारी खेली, जबकि गिल 93 रन पर नॉट आउट लौटे. वहीं केएल राहुल की 112 रन की अद्भुत पारी के बाद भी DC यह मैच हार गई. इसका कारण DC की कमजोर गेंदबाजी थी. अब अगर DC प्लेऑफ तक पहुचना चाहती है तो उन्हें बाकी बचे दोनों मैच काफी ज्यादा रन रेट से जीतने होंगे वरना वह प्लेऑ की दौड़ से बाहर हो जाएंगे. 

अपनी  इस शानदार पारी से गुजरात ने अपना स्थान प्लेऑफ में सुनिश्चित कर लिया है. उनकी इस जीत ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) का स्थान भी सुनिश्चित कर दिया है. बचे हुए एक प्लेऑफ़ स्थान के लिए अब 3 दावेदार बाकी है- दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायन्ट्स. इनके बीच कांटे की टक्कर होगी. 

इनपुट- ऋषिका पोद्दार.

राजस्थान की लगातार 5वीं हार के बाद राहुल द्रविड़ हताश, अगले सीजन की तैयारी पर बोले- उम्मीद है कि जब वे…

‘बोला था- एक दिन बहुत मारूंगा’, यशस्वी ने अर्शदीप को पीटा, मजाक बना गया रिजवान का, Video

केएल राहुल के बाद शुभमन गिल ने भी विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ा, पूरे किए सबसे तेज 5000 रन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version