IPL 2025 DC vs LSG: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में अपने फैंस को निराश कर दिया. विशाखापत्तनम में अपनी पूर्व टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ऋषभ पंत छह गेंदों पर शून्य पर आउट हो गए. रिकॉर्ड तोड़ 27 करोड़ रुपये में एलएसजी में शामिल हुए विकेटकीपर बल्लेबाज अपना खाता खोलने में विफल रहे और अपने पूर्व साथी कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हो गए. उनकी फ्रेंचाइजी भी उनके प्रदर्शन से नाखुश थी. 27-crore-player-rishabh-pant-got-out-on-duck
चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए थे ऋषभ पंत
मिचेल मार्श के आउट होने के बाद ऋषभ पंत चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, लेकिन बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग मानी जा रही पिच पर रन बनाने में असफल रहे. बाएं हाथ के बल्लेबाज को शुरुआत करने में परेशानी हुई और अंत में उन्होंने जल्दबाजी में शॉट खेला और अपना विकेट गंवा दिया. पारी का 14वां ओवर चल रहा था और तीन डॉट बॉल ने बाएं हाथ के बल्लेबाजों पर दबाव डाला. इस दबाव में चौथी गेंद पर वह खुद पर नियंत्रण नहीं रख पाए और लॉन्ग-ऑफ के ऊपर से शॉट मारा लेकिन बाउंड्री पर फाफ डु प्लेसिस के हाथों कैच हो गए.
पूरन ने दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई
27 वर्षीय यह खिलाड़ी खुद से निराश था और सिर झुकाए पवेलियन की ओर काफी दूर तक चला गया. 2016 में आईपीएल में पदार्पण करने वाले पंत पहली बार इस कैश-रिच लीग में डीसी की जर्सी के अलावा किसी और जर्सी में खेल रहे थे. डीसी में अपने कार्यकाल के दौरान, पंत ने 8 सत्रों में 3284 रन बनाए, लेकिन एलएसजी में उनकी शुरुआत योजना के अनुसार नहीं हुई. निकोलस पूरन के साथ मिलकर जब वे क्रीज पर आए तो एलएसजी के पक्ष में सब कुछ था, लेकिन उनके विकेट ने डीसी को खेल में वापस ला दिया. हालांकि, उन्होंने दूसरे छोर से ट्रिस्टन स्टब्स के एक ओवर में पूरन को चार छक्के लगाते हुए देखा.
लखनऊ ने दिल्ली को दिया 210 रनों का लक्ष्य
निकोलस पूरन और मिशेल मार्श ने दिल्ली की शानदार शुरुआत दिलाई और 8 ओवर में ही स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज इस शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए. मार्श ने 36 गेंद पर 6 छक्के और 6 चौके लगाए. पूरन ने 30 गेंद पर 75 रन जड़े, जिसमें 7 छक्के और 6 चौके थे. पूरन बोल्ड होने के बाद काफी निराश थे और अपने ऊपर गुस्सा कर रहे थे. लखनऊ ने 209 का स्कोर पोस्ट किया.
ये भी पढ़ें…
जिसकी गेंद पर धोनी ने दिखाई बिजली सी तेजी, उसने कहा- दुनिया से बाहर, उनके जैसा…
विकेट के पीछे थे धोनी, डेब्यू करने आए ‘झारखंड के गेल’, CSK vs MI मैच में रॉबिन मिंज का स्पेशल मोमेंट
जोफ्रा आर्चर और ‘ब्लैक टैक्सी’; हरभजन सिंह ने ये क्या कर डाला, बोला कुछ ऐसा मच गया भारी बवाल