23.1 C
Ranchi
Advertisement

आशुतोष शर्मा नहीं, अक्षर पटेल ने इस खिलाड़ी को दिया जीत का क्रेडिट, निर्णयों पर कहा- मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा

IPL 2025 DC vs LSG: आईपीएल के चौथे मैच में विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाएंट्स भिड़े. सांसे रोक देने वाले मैच में डीसी ने लखनऊ को आखिरी ओवर में हरा दिया. इस जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने आशुतोष शर्मा की पारी नहीं बल्कि एक और खिलाड़ी को क्रेडिट दिया.

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया. सांसें रोक देने वाले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के आशुतोष शर्मा ने अंतिम समय में धुआंधार पारी की बदौलत लखनऊ को जीत से दूर कर दिया. एक समय पर लखनऊ जीत के काफी करीब लग रही थी, लेकिन विपराज निगम के साथ साझेदारी करके शर्मा ने गजब का खेल दिखाया. एलएसजी पर मिली एक विकेट की रोमांचक जीत के बाद दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने कहा कि इसे आदत बना लो क्योंकि मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा. उन्होंने दिल्ली की जीत में आशुतोष शर्मा को नहीं बल्कि विपराज निगम (Vipraj Nigam) को क्रेडिट दिया. 

अक्षर पटेल के कुछ निर्णय ऐसे रहे जिन पर सवाल उठाए जा रहे थे. लेकिन उन्होंने कहा, ‘‘इसे आदत बना लो, मेरी कप्तानी में ऐसा ही होगा. मेरे फैसले लेने की प्रक्रिया भी कुछ इसी तरह की है, इसलिए कुछ भी हो सकता है. कभी-कभी प्रशंसकों को गुस्सा भी होगा. अभी हम जीत गए हैं, इसलिए कोई कुछ नहीं कहेगा. आईपीएल में हमने बहुत कुछ देखा है. पावरप्ले में चार विकेट गंवाना और फिर मैच जीतना, ऐसा बहुत बार नहीं देखा. पर अब क्रिकेट बदल रहा है. इसलिए आपको बस क्रीज पर रहना और कोशिश करनी है.’’ Axar Patel comment after thrilling win over LSG.

विशाखापत्तनम में अच्छे अंतर से खेले गए खेल में पहली पारी के दौरान अक्षर के फैसलों ने निश्चित रूप से थोड़ा अटपटा था, जब स्पिनर कुलदीप यादव की जगह 13वें ओवर में निकोलस पूरन के खिलाफ ट्रिस्टन स्टब्स को उतारने के उनके फैसले ने हैरान कर दिया. पूरन ने लगातार चार गेंदों पर गेंद को स्टैंड में पहुंचाकर 28 रन बटोरे और डीसी की परेशानी को और बढ़ा दिया. लेकिन अंत में आशुतोष शर्मा (Ashutosh Sharma) की शानदार पारी ने दिल्ली को जीत दिला दी, जिसमें उनके निर्णय दब गए.

अक्षर ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि जिस तरह से उन्होंने पहले छह ओवर खेले, मुझे लगा कि हमने बहुत ज़्यादा रन दे दिए. हमने एक कैच भी छोड़ा. लेकिन हमने उन्हें आखिरी सात ओवरों में अच्छी तरह से रोका. इसलिए हमारे पास गति थी. जब आप देखते हैं कि 250 रन बनाए जा सकते थे, लेकिन आप उन्हें 200 के आसपास रोकते हैं, तो आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं. जिस तरह से खिलाड़ी कड़ी मेहनत कर रहे हैं, और हम सभी जानते हैं कि हमारे पास कितनी क्षमता है.”

26 वर्षीय आशुतोष की पारी ने सभी की नजरें अपनी ओर खींच लीं, लेकिन अक्षर पटेल ने युवा विप्रज निगम की प्रशंसा की, जिन्होंने अपने आक्रामक 39(15) रन से बहुत जरूरी लेकिन गजब की पारी खेली. वे आशुतोष के साथ अपनी लय में थे. अक्षर पटेल ने कहा, “इस तरह के दबाव की स्थिति में पहले मैच में बल्लेबाजी करने का श्रेय विप्रज निगम को जाता है और उम्मीद है कि वे आगे भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे.” विपराज निगम ने शानदार गेंदबाजी भी की. विपराज ने भले ही 2 ओवर में 35 रन दिए, लेकिन उन्होंने डेब्यू मैच में ही लखनऊ के एडम मार्कम का विकेट लेकर पहला झटका दिया था. Axar Patel Credits Vipraj Nigam in DC’s win.

वहीं मैच की बात करें तो लखनऊ की ओर से नकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से शुरुआत की. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी हुई, जिससे टीम 12वें ओवर तक एक विकेट पर 133 रन बना चुकी थी और 240 से अधिक के स्कोर की ओर बढ़ रही थी. लेकिन कुलदीप यादव (20 रन देकर दो विकेट) और मिचेल स्टार्क (42 रन देकर तीन विकेट) ने शानदार गेंदबाजी कर दिल्ली को वापसी दिलाई, जिससे लखनऊ ने अगले आठ ओवरों में सिर्फ 76 रन जोड़े और सात विकेट गंवा दिए. 

पूरन ने ट्रिस्टन स्टब्स के एक ओवर में लगातार चार छक्के जड़ते हुए 28 रन बटोरे, लेकिन इसके बाद टीम का मध्यक्रम लड़खड़ा गया. ऋषभ पंत खाता भी नहीं खोल सके, जबकि डेविड मिलर (नाबाद 27) ने अंत तक संघर्ष किया. लखनऊ ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 209 पर समाप्त की. 

वहीं, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली के लिए शुरुआत बेहद खराब रही, लेकिन आशुतोष की सूझबूझ भरी पारी ने टीम को जीत दिला दी. दिल्ली कैपिटल्स ने ‘इम्पैक्ट सब’ आशुतोष शर्मा की बेहतरीन सूझबूझ और आक्रामक बल्लेबाजी से लखनऊ सुपर जायंट्स को रोमांचक मुकाबले में तीन गेंद शेष रहते एक विकेट से हरा दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने शुरुआत में ही चार विकेट गंवा दिए थे और एक समय उसका स्कोर तीन विकेट पर महज सात रन था, जिससे ऐसा लग रहा था कि 210 रन का लक्ष्य उसके लिए मुश्किल होगा. 

लेकिन आशुतोष ने विप्रज निगम (39) के साथ सातवें विकेट के लिए 22 गेंद में 55 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. विप्रज के आउट होने के बाद भी आशुतोष ने मोर्चा संभाले रखा और 31 गेंद में नाबाद 66 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और इतने ही छक्के शामिल थे. आखिर में उन्होंने शाहबाज अहमद की गेंद पर गगनचुंबी छक्का जड़कर टीम को जीत दिलाई.

सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में 1 विकेट से जीता दिल्ली, इंपैक्ट प्लेयर आशुतोष का धमाल

‘6 महीने दो मैं अर्जुन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा’, योगराज सिंह का दावा

27 करोड़ का खिलाड़ी शून्य पर आउट, सबसे महंगे बल्लेबाज का नहीं चला बल्ला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel