आशुतोष शर्मा की बल्लेबाजी पर सुनील गावस्कर गदगद, कहा- कभी कभार बाउंड्री पार…

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की, जिसमें आशुतोष शर्मा ने नायक की भूमिका निभाई. सुनील गावस्कर ने उनकी आत्मविश्वास भरी और दबाव में खेली गई पारी को लंबे समय तक याद रखने योग्य बताया. 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, डीसी संकट में थी, लेकिन आशुतोष की शानदार बल्लेबाजी ने टीम को जीत दिलाई. Sunil Gavaskar Comment on Ashutosh Sharma Innings.  

By Anant Narayan Shukla | March 25, 2025 1:05 PM
an image

IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीत दर्ज की. इस जीत के हीरो रहे बल्लेबाज आशुतोष शर्मा, जिनकी पारी की सराहना भारतीय क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने भी की. गावस्कर ने उनकी बल्लेबाजी को आत्मविश्वास से भरी और दबाव में खेली गई यादगार पारी बताया, जिसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. आशुतोष (Ashutosh Sharma) ने पिछली बार पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और इस सीजन में भी उसी लय को जारी रखा. डीसी को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के दौरान संकट का सामना करना पड़ा था, लेकिन आशुतोष ने अंत तक टिके रहकर टीम को जीत दिलाई. Sunil Gavaskar Comment on Ashutosh Sharma Innings.  

मैच के बाद जियोहॉटस्टार के ‘मैच सेंटर लाइव’ पर बात करते हुए सुनील गावस्कर ने कहा कि आखिरी ओवर की पहली गेंद पर डीआरएस रिव्यू के बाद डीसी को जीत का विश्वास मिला. उन्होंने मोहित शर्मा की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी की भी तारीफ की, जिन्होंने समझदारी से स्ट्राइक आशुतोष को दी. मैच के बाद, जियोहॉटस्टार पर ‘मैच सेंटर लाइव’ पर विशेष रूप से बात करते हुए, गावस्कर ने कहा, “मोहित शर्मा का स्मार्ट प्ले आया, जो एक अनुभवी खिलाड़ी है. उन्होंने गेंद को इधर-उधर घुमाया, यह जानते हुए कि वह बाउंड्री नहीं लगा पाएंगे, लेकिन आशुतोष शर्मा कर सकता है और यह एक शानदार फिनिश था. यह बिल्कुल वैसा ही है जैसा हम आईपीएल से उम्मीद करते हैं, फिर भी हम हमेशा और अधिक चाहते हैं.” 

गावस्कर ने आशुतोष की इस पारी को ‘लुभावनी, बेहतरीन, बिजली जैसी और विनाशकारी’ बताया. पिछले सीजन में PBKS के लिए खेलते हुए आशुतोष ने 167 की स्ट्राइक रेट से 189 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल था. गावस्कर ने आशुतोष की पारी के लिए कहा, “उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए कुछ बेहतरीन पारियां खेली हैं और तब से उनका आत्मविश्वास और भी बढ़ गया है. एक बार जब आप ऐसा कर लेते हैं, तो आप अगले सीजन में और भी अधिक आत्मविश्वास के साथ प्रवेश करते हैं. 

गावस्कर ने शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के बारे में आगे कहा, “उन्होंने घरेलू क्रिकेट का एक और सीजन भी खेला है, जहां वह गेंद को चारों ओर मार रहे हैं और खूब रन बना रहे हैं, इसलिए वह पूरे आत्मविश्वास से भरे हुए हैं. पहली ही गेंद से, वह बल्ले के बीच से साफ-साफ शॉट लगा रहे थे, गेंद को गहराई तक भेज रहे थे. ये सिर्फ कभी-कभार बाउंड्री पार करने वाले छक्के नहीं थे, वे बार-बार स्टैंड में जा रहे थे. इस पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा, न केवल स्ट्रोक प्ले की गुणवत्ता के कारण, बल्कि उच्च दबाव की स्थिति के कारण भी.”

वहीं DC vs LSG मैच में डीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. हालांकि, एलएसजी के मिशेल मार्श और निकोलस पूरन ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों को बुरी तरह परेशान किया. मार्श ने 36 गेंदों पर 72 रन बनाए, जबकि पूरन ने 30 गेंदों में 75 रनों की तूफानी पारी खेली. डीसी के गेंदबाजों ने अंत में वापसी करते हुए एलएसजी को 209/8 पर रोक दिया. कुलदीप यादव ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 2/20 के शानदार आंकड़े दर्ज किए, जबकि मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करते हुए डीसी की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने 65 रन पर ही अपनी आधी टीम गंवा दी. इसके बाद आशुतोष शर्मा (31 गेंद 66 रन) ने ट्रिस्टन स्टब्स और विप्रज के साथ महत्वपूर्ण साझेदारियां कीं. अंत में, उन्होंने लगभग अकेले ही मैच खत्म कर दिया और डीसी को तीन गेंद शेष रहते जीत दिलाई. शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ भी चुना गया.

IPL खेल रहे सीनियर्स, कीवी टीम में आए इंडियन और पाकिस्तानी, न्यूजीलैंड की वनडे स्क्वॉड का हुआ ऐलान

GT vs PBKS: ऐसा रहा है नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL के आंकड़े, देखें पिच और मौसम की रिपोर्ट

अगर वह एक रन…, आखिरी ओवर में क्या सोच रहे थे आशुतोष शर्मा, खुद बताया विजयी छक्के का राज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version