क्या LSG में ऋषभ की ही नहीं चल रही? जहीर खान से हुई तीखी बहस! ये है पूरा मामला, देखें Video

IPL 2025 DC vs LSG Rishabh Pant and Zaheer Khan Intense Chat: आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन टीम की पारी 99 रन के बाद लड़खड़ा गई. इस मैच में चौंकाने वाली बात यह रही कि पंत सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, इसको लेकर वे काफी नाराज नजर आए और जहीर खान से उनकी बातचीत का वीडियो वायरल हो रहा है.

By Anant Narayan Shukla | April 23, 2025 12:58 PM
an image

IPL 2025 DC vs LSG Rishabh Pant and Zaheer Khan Intense Chat: मंगलवार को आईपीएल 2025 के 40वें मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स को हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उनका फैसला पहले दो विकेटों तक ठीक दिखाई दिया, लेकिन 99 रन पर जैसे ही दूसरा विकेट गिरा, उसके बाद तो विकेटों का पतझड़ा-सा आ गया. मुकेश कुमार ने दिल्ली की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए लखनऊ की बल्लेबाजी तहस नहस कर दी. हालांकि दो विकेट गिरने के बाद ऋषभ पंत की जगह बैटिंग करने अब्दुल समद आ गए फिर एक विकेट गिरा, लेकिन पंत आखिरकार 7वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की मेगा नीलामी में 27 करोड़ रुपये में खरीदे गए ऋषभ पंत अब तक के सबसे बड़े फ्लॉप साबित हुए हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में सबसे चौंकाने वाली रही, वह यह थी कि पंत नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए, जबकि उनसे पहले अब्दुल समद, आयुष बदोनी और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों को भेजा गया.आयुष बदोनी के आउट होने के बाद पंत बल्लेबाजी के लिए आए, लेकिन वह खाता भी नहीं खोल सके और मुकेश कुमार की गेंद पर बोल्ड हो गए. हालांकि इससे पहले पंत और टीम के मेंटर जहीर खान के बीच बेंच पर बहस होती भी देखी गई, जिसे देखकर ऐसा लगा कि वे बल्लेबाजी पोजिशन के बारे में बात कर रहे हैं. इसका एक वीडियो भी अब वायरल हो रहा है. 

एलएसजी कप्तान जब डगआउट की ओर लौटे, तो वह साफ तौर पर गुस्से में दिखे. दरअसल डेविड मिलर और आयुष बडोनी 17-19 ओवर तक काफी धीमा खेल रहे थे, यह देखकर ऋषभ पंत डगआउट में ही लगातार इधर उधर चहल कदमी करते दिखे, इसके बाद वे जहीर खान से बात करते दिखे और आउट होने के बाद फिर नाराजगी दिखाई, ये देखकर साफ लगा कि वे टीम के निर्णयों से खुश नहीं थे.  

ऐडन मार्करम और मिचेल मार्श ने एक बार फिर लखनऊ को शानदार शुरुआत दिलाई और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े. लेकिन इसके बावजूद मेज़बान टीम एकाना स्टेडियम में सिर्फ 159/6 रन ही बना सकी. जिसे दिल्ली कैपिटल्स ने 17.5 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाकर हासिल कर लिया. पूर्व भारतीय क्रिकेटरों अनिल कुंबले और सुरेश रैना ने पंत की इस झुंझलाहट पर अपनी राय रखते हुए कहा कि यह टीम मैनेजमेंट द्वारा उन्हें इतनी देर से बल्लेबाजी पर भेजे जाने के कारण थी.

अनिल कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा,  “अगर आप दबाव कम करने के लिए देर से आकर फ्री होकर बल्लेबाजी करना चाहते थे, तो भी ये बहुत ज्यादा देर हो गई. ऋषभ जिस तरह से नाराजगी जता रहे थे, उससे साफ था कि उनके साथ गलत हुआ है. शायद वह ऊपर बल्लेबाजी करना चाहते थे. यह उनका फैसला था या कोच जस्टिन लैंगर का या फिर मेंटर जहीर खान का? किसका फैसला था? क्योंकि वो बेहद निराश लग रहे थे.” रैना ने कहा, “20 ओवर बाकी हैं. आपको विकेटकीपिंग करनी है, कप्तानी करनी है और टीम को जिताना है. वो जहीर खान से इसी बात पर चर्चा कर रहे थे, ‘मैंने कहा था, मुझे ऊपर भेजो.’” हालांकि इसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने पहले जारी किया था, लेकिन अब उसे हटा लिया गया, आप ऋषभ पंत के आउट होने वाली गेंद को देख सकते हैं, इसमें भी वे अनमने ढंग से बल्ला चलाते हैं.

लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान ऋषभ पंत इस सीजन बल्लेबाजी में संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. हालांकि उनकी टीम को कुछ हद तक सफलताएं मिल रही हैं. एसएसजी अपने 9 मैचों में 5 जीत के साथ 5वें स्थान पर है. दो बार लगातार प्लेऑफ तक पहुंची सुपर जाएंट्स को अपने कप्तान से बहुत उम्मीदें होंगी, जब वे अपने अगले मुकाबले के लिए 26 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ ईडन गार्डंस में उतरेगी.

‘पाकिस्तान के साथ क्रिकेट पूरी तरह बंद करो’; पूर्व क्रिकेटर, विराट कोहली भी पहलगाम हमले को लेकर आक्रोशित

‘भारी कीमत चुकानी पड़ेगी…, पहलगाम हमले से गंभीर समेत क्रिकेटरों में उबाल, भावुक पोस्ट कर जताया आक्रोश

PSL 2025 में IPL को याद कर रहे रमीज राजा, पाकिस्तानी सोशल मीडिया ने जमकर सुनाया, देखें Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version