IPL 2025 के पांचवें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिली. यह मैच दिल्ली के दूसरे होम ग्राउंड विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला गया, जहां एक यादगार मुकाबला देखने को मिला. (DC vs LSG) दोनों टीमों ने शानदार खेल दिखाया और मैच अंतिम ओवर तक बेहद दिलचस्प बना रहा. हालांक इस मैच में आशुतोष शर्मा की पारी ने रोमांच को चरम पर पहुंचा कर दिल्ली को 1 विकेट से जीत दिला दी. लेकिन इसी मैच के दौरान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की चुहलबाजी ने और भी तड़का लगा दिया. उन्होंने कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) को जबरदस्ती रनआउट करने का प्रयास किया, जिसका वीडियो अब वायरल हो गया है.
इस रोमांचक मुकाबले के दौरान 18वें ओवर में एक मजेदार घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया. लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर रवि बिश्नोई ने कुलदीप यादव को गुगली फेंकी, जिसे समझने में बल्लेबाज कुलदीप यादव चूक गए. गेंद सीधी विकेटकीपर ऋषभ पंत के दस्तानों में चली गई. जैसे ही कुलदीप यादव बैलेंस खोकर क्रीज से थोड़ा बाहर निकले, पंत ने मजाकिया अंदाज में उन्हें हल्का धक्का दिया, जिससे ऐसा लगा मानो वह उन्हें रन आउट करने की कोशिश कर रहे हों. यह पल इतना मजेदार था कि खिलाड़ियों के साथ-साथ मैदान में मौजूद दर्शक भी अपनी हंसी नहीं रोक सके. Rishabh Pant Banter with Kuldeep Yadav.
आमतौर पर, ऐसी हरकतें खेल भावना के खिलाफ मानी जाती हैं, लेकिन चूंकि पंत और कुलदीप अच्छे दोस्त हैं. इसलिए यह सिर्फ हाई-वोल्टेज मुकाबले के तनाव को हल्का करने के लिए किया गया एक मजाक था. कमेंट्री के दौरान आकाश चोपड़ा समेत सभी कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए. इसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं. Rishabh Pant forcibly pushed Kuldeep Yadav to Run Out.
हालांकि, मैदान में असली ड्रामा आखिरी ओवर में देखने को मिला, जब दिल्ली कैपिटल्स की जीत की उम्मीदें लगभग खत्म होती दिख रही थीं. लेकिन आशुतोष शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को न केवल मुश्किल से बाहर निकाला बल्कि जीत की ओर भी पहुंचा दिया. उन्होंने आखिरी गेंद तक संयम बनाए रखा और अपनी विस्फोटक पारी से मैच का पूरा रुख बदल दिया. यह मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक ऐसा अनुभव था, जिसे वे लंबे समय तक याद रखेंगे.
वहीं इस मैच के स्कोर की बात करें तो लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए. एलएसजी की पारी में निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ने धुआंधार पारी खेली. दोनों ने क्रमशः 75 और 72 रन बनाकर दूसरे विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की. दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की शुरुआत खराब रही. लेकिन कहते हैं न कि अंत भला तो सब भला. यही दिल्ली के बल्लेबाजों ने साबित किया. विपराज निगम ( 15 गेंद 39 रन) और आशुतोष शर्मा ( 1 गेंद 66 रन) ने कैपिटल्स को जीत दिला दी. 19.3 ओवर में दिल्ली ने 9 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया.
DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड
लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…
कौन है आशुतोष शर्मा का गुरू? जिसको समर्पित की अपनी पारी, कहा- उन्होंने मेरे अंदर कांफिडेंस पैदा किया