IPL 2025 DC vs LSG: दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल में आशुतोष शर्मा के रूप में एक नया हीरो मिला. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अकेले दम पर मैच पलट दिया और अपनी टीम को एक विकेट से जीत दिलाई. विशाखापट्टनम के दर्शकों के लिए यह मैच किसी रोलरकोस्टर राइड से कम नहीं था. सभी सांस रोककर देख रहे थे और अंत में 26 साल के आशुतोष शर्मा ने डीसी को आईपीएल में अपना सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करवाया. एक समय पर यह मैच लखनऊ की मुट्ठी में था, जब 113 रन पर ही दिल्ली के 6 विकेट गिर गए थे. लेकिन विपराज निगम के साथ आशुतोष की पारी ने लखनऊ को जीत से महरूम कर दिया. एलएसजी की हार के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश दिखे.
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 209 रन बनाए. ऋषभ पंत ने कहा, “मुझे लगता है कि हमारे शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने वास्तव में अच्छा खेला और मुझे लगता है कि इस विकेट पर यह काफी अच्छा स्कोर था. एक टीम के रूप में हम हर मैच से सकारात्मकता लेना चाहते हैं और एक टीम के रूप में हम इससे (हर मैच) सीखना चाहते हैं. हम जितनी अधिक बुनियादी बातें सही करेंगे, भविष्य में यह हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा. हमें शुरुआती विकेट मिले, लेकिन हमें पता था कि यह बल्लेबाजी के लिए एक अच्छा विकेट था.” Rishabh Pant comment after loss against Delhi Capitals.
विपराज निगम ने 15 गेंद पर 39 रन की पारी खेली. अपने डेब्यू मैच में ही उन्होंने 1 विकेट भी लिया. उनके अलावा ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 3 छ्क्के और 1 चौके की सहायता से 22 गेंद पर 34 रन बनाया. यहां से लखनऊ के हाथ से मैच निकलना शुरू हुआ. ऋषभ पंत ने अपनी तैयारियों और इन साझेदारियों पर कहा, “हमें अक्सर बुनियादी बातों को सही रखना था. मुझे लगता है कि उन्होंने कुछ अच्छी साझेदारियाँ कीं. एक स्टब्स के साथ, आशुतोष (Ashutosh Sharma) के साथ और एक अन्य खिलाड़ी विपराज निगम (Vipraj Nigam) के साथ. मुझे लगता है कि उन्होंने (निगम) काफी अच्छा काम किया और खेल को हमसे दूर ले गए. गेंदबाजों के लिए काफी कुछ था, लेकिन मुझे लगता है कि हम बुनियादी बातों को सही कर सकते थे.”
दिल्ली की जीत में सबसे बड़ा योगदान आशुतोष शर्मा का रहा. उन्होंने इंपैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान पर कदम रखा. मुकेश कुमार की जगह उतरे शर्मा ने मैदान ही मार लिया. 192 रन पर 9वां विकेट गिरा और फिर एक बार लगा कि मैच लखनऊ के पाले में जा रहा है, लेकिन शर्मा ने 19वें ओवर में बाजी पलट दी. उन्होंने उसी ओवर की अंतिम तीन गेंद पर 12 रन बटोरकर सारा दबाव हटा दिया. ऋषभ पंत ने अपनी टीम की इसी कमजोरी पर बात की. उन्होंने कहा, “हमने दबाव महसूस किया, हम अभी भी जम रहे हैं, लेकिन इस मैच से बहुत सारी सकारात्मक बातें सीखने को मिलीं. निश्चित रूप से इस खेल में किस्मत की भूमिका होती है.”
आखिरी ओवर में ऋषभ ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया. ऋषभ पंत ने कहा, “अगर गेंद उनके (मोहित शर्मा) पैड से छूट जाती तो स्टंपिंग का मौका होता. लेकिन क्रिकेट के खेल में ऐसी चीजें होती रहती हैं, आप इन चीजों पर ध्यान नहीं दे सकते, बल्कि आपको बेहतर क्रिकेट खेलने की जरूरत होती है.” आशुतोष शर्मा ने अंत तक धैर्य से बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली को 20वें ओवर में तीसरी गेंद पर छक्का मारकर जीत दिला दी.
कौन है आशुतोष शर्मा का गुरू? जिसको समर्पित की अपनी पारी, कहा- उन्होंने मेरे अंदर कांफिडेंस पैदा किया
‘6 महीने दो मैं अर्जुन तेंदुलकर को दुनिया का सबसे महान बल्लेबाज बना दूंगा’, योगराज सिंह का दावा