ऋषभ पंत की वजह से हारे नवाब! जिसका उन्हें मलाल नहीं; नाजुक क्षण में LSG को यह गलती पड़ी भारी

IPL 2025 DC vs LSG: विशाखापट्टनम में चौथे मुकाबले में आशुतोष शर्मा की नाबाद 66 रनों की पारी ने दिल्ली कैपिटल्स को 1 विकेट से यादगार जीत दिलाई. जब टीम मुश्किल में थी, उन्होंने अकेले दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स को चुनौती दी. आखिरी ओवर में एलएसजी के पास जीत का मौका था, लेकिन कप्तान ऋषभ पंत की गलती ने दिल्ली को जीत का रास्ता खोल दिया. हालांकि इसके लिए उन्होंने किस्मत को दोषी माना. Rishabh Pant missed Stumping

By Anant Narayan Shukla | March 25, 2025 9:47 AM
an image

IPL 2025 DC vs LSG: विशाखापत्तनम में खेले गए आईपीएल के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज आशुतोष शर्मा ने सांसे रोक दीं. उनकी नाबाद 66 की दमदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने 1 विकेट से जीत दर्ज की. जब उनकी टीम मुश्किल स्थिति में थी, तब उन्होंने अकेले दम पर लखनऊ की मजबूत टीम को चुनौती दी और आखिरी ओवर में जीत के लिए छह रन का लक्ष्य रख दिया. लेकिन एलएसजी के पास अंतिम ओवर में ही जीत का मौका था, जिसे खुद LSG कैप्टन ऋषभ पंत ने गंवा दिया. हालांकि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में निर्णायक क्षण पर हुई गलती को पंत ने ज्यादा तूल नहीं दिया. 

हुआ कुछ ऐसा कि आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 6 रन चाहिए थे. पंत ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए शाहबाज अहमद को गेंद सौंपी. पहली ही गेंद पर मोहित शर्मा क्रीज से बाहर निकलकर शॉट खेलने गए, लेकिन गेंद को सही से कनेक्ट नहीं कर सके और उनके पैड पर लग गई. पंत के पास स्टंपिंग का मौका था, लेकिन वह उसे भुना नहीं सके. गेंद बल्लेबाज और कीपर ऋषभ को चौंकाते हुए सबको चकमा देते हुए विकेट के पीछे चली गई. Rishabh Pant missed Stumping.   

पंत ने स्टंपिंग का मौका गंवा दिया, लेकिन उन्होंने तुरंत डीआरएस लिया. रीप्ले में दिखा कि गेंद स्टंप्स को मिस कर रही थी, जिससे दिल्ली को राहत मिली. इसके बाद मोहित ने एक सिंगल लिया और स्ट्राइक पर आए आशुतोष ने अगली ही गेंद पर शाहबाज अहमद के सिर के ऊपर से एक जबरदस्त छक्का जड़कर दिल्ली को एक विकेट से जीत दिला दी. यानी अगर ऋषभ अगर वह स्टंपिंग न चूकते तो निश्चित तौर पर यह जीत लखनऊ के हिस्से आती. 

दिल्ली की इस जीत के बाद जहां टीम और फैंस खुश थे, वहीं लखनऊ के फैंस स्टंपिंग के उस क्षण पर चर्चा करने लगे. लेकिन पंत ने इसे खेल का हिस्सा मानते हुए ज्यादा ध्यान नहीं दिया. उन्होंने पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “निश्चित रूप से, इस खेल में किस्मत भी अहम भूमिका निभाती है. अगर वह (मोहित शर्मा) पैड मिस कर देता, तो स्टंपिंग का मौका बन सकता था. लेकिन क्रिकेट में ऐसी चीजें होती रहती हैं. हमें इन पर ध्यान देने के बजाय बेहतर खेलना चाहिए.” लेकिन फैंस ने सीधे-सीधे इसके लिए ऋषभ पंत को ही जिम्मेदार माना. उनकी खराब कीपिंग की वजह से लखनऊ मैच हार गई.

वहीं विशाखापट्टनम के वीएसआर स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस दिल्ली के पक्ष में गया और उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. मिचेल मार्श (72) और निकोलस पूरन (75) ने दिल्ली के गेंदबाजों की भरपूर धुनाई की. मार्श ने दिल्ली के गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाया, जबकि पूरन ने स्पिनर्स के लिए बुरे सपने की तरह खेला. इन दोनों की शानदार पारियों ने लखनऊ को 209/8 रन तक पहुंचने में मदद की.

दिल्ली की पारी के दौरान, लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच कई बार लखनऊ और दिल्ली के पक्ष में झूला. लखनऊ ने सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के टॉप-ऑर्डर को तहस-नहस कर दिया. सातवें ओवर में दिल्ली 65/5 के स्कोर पर संघर्ष कर रही थी और उनकी जीत लगभग असंभव लग रही थी. लेकिन टीम को चमत्कारी प्रदर्शन की जरूरत थी और वह आशुतोष ने कर दिखाया.

हालांकि आशुतोष ने जीत की कहानी लिखी. उन्होंने दो महत्वपूर्ण साझेदारियां करके दिल्ली की जीत में अहम योगदान दिया. आशुतोष और विप्रज निगम (39) के बीच 55 रन की साझेदारी, ट्रिस्टन स्टब्स और आशुतोष के बीच 45 रन की साझेदारी. इससे पहले अक्षर पटेल व फाफ डु प्लेसिस के साथ 43 रन की साझेदारी ने जीत की नींव रखी.

पंत ने इन साझेदारियों की अहमियत को स्वीकारते हुए कहा, “दिल्ली ने कुछ अच्छी साझेदारियां कीं. एक स्टब्स के साथ, एक आशुतोष के साथ और एक विप्रज निगम के साथ. मुझे लगता है कि निगम ने शानदार प्रदर्शन किया और उन्होंने हमसे मैच छीन लिया. गेंदबाजों के लिए भी काफी कुछ था, लेकिन हमें बेसिक्स को और सही करना होगा. हमने दबाव महसूस किया, लेकिन हम अभी भी टीम को स्थिर करने की प्रक्रिया में हैं. इस मैच से हमें काफी सकारात्मक चीजें मिली हैं.” दिल्ली कैपिटल्स ने 19.3 ओवर में 9 विकेट खोकर आशुतोष शर्मा के आखिरी विजयी छक्के की बदौलत 211 रन बनाकर मैच जीत लिया. 

ऋषभ पंत की चुहलबाजी, कुलदीप यादव को जबरिया आउट करने पर थे उतारू, रोमांचक मैच में मस्ती का तड़का, Video

DC vs LSG: इंपैक्ट बनकर आए आशुतोष ने की विस्फोटक बल्लेबाजी, लखनऊ से छी मैच, बनाया महारिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जाएंट्स की हार के तीन कारण, ऋषभ पंत ने खुद गिनाए, कहा- इसमें किस्मत…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version