मुंबई के 206 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए करुण नायर (89) और अभिषेक पोरेल (33) ने 119 रन की साझेदारी कर दिल्ली को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था. लेकिन इसके बाद कर्ण शर्मा ने पोरेल, केएल राहुल (15) और ट्रिस्टन स्टब्स (1) को जल्दी आउट कर मैच की तस्वीर बदल दी. मैच के बाद कमेंटेटर मुरली कार्तिक ने दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल से उनकी निराशा के बारे में पूछा और मजाकिया अंदाज में सवाल किया, “आपके हिसाब से मैच कहां गया?” इस पर अक्षर ने मुस्कुराते हुए चुटीला जवाब दिया, “मुंबई के पास.” अक्षर खुद भी अपने जवाब पर खिलखिला कर हंस पड़े.
मैच के बाद और क्या बोले अक्षर?
अक्षर ने मैच हारने का ठीकरा मिडिल ऑर्डर की “सॉफ्ट डिसमिसल्स” यानी लापरवाह बल्लेबाजी पर फोड़ा. उन्होंने कहा, “मैच हमारी पकड़ में था. मिडिल ऑर्डर में कुछ खराब शॉट्स और सॉफ्ट डिसमिसल्स ने मैच का रुख बदल दिया. हर बार निचले क्रम पर निर्भर नहीं रह सकते. ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं, बस ऐसा एक दिन था. पहले हाफ के बाद हम खुश थे.”
अक्षर ने फील्डिंग में चूकों को भी जिम्मेदार ठहराया, जिससे मुंबई 200 से ऊपर पहुंच गई. हालांकि उन्होंने अपनी स्पिन यूनिट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, “अगर हम कैच पकड़ते तो उन्हें कम स्कोर पर रोक सकते थे. हमें अपनी तीनों स्पिनरों पर भरोसा है, जिनमें से दो पावरप्ले में भी गेंदबाजी कर सकते हैं. कुलदीप इस सीजन में शानदार गेंदबाजी कर रहा है. जब भी विकेट चाहिए होता है, मैं उसके पास जा सकता हूं. आज कई सकारात्मक चीजें भी रहीं. हमें बस इस मैच को भूल जाना चाहिए.”
हार के बाद पॉइंट्स टेबल में फिसली दिल्ली
इस पहली हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान से दूसरे स्थान पर खिसक गई है. जबकि मुंबई इंडियंस को कुछ हद तक राहत मिली है और वह 7वें स्थान पर आई है. दिल्ली का अगला मुकाबला अब 16 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा. इस सीजन का यह 32वां मुकाबला भी दिल्ली में ही खेला गया.
‘कैप्टन’ रोहित का संदेश और पलट गया सारा मैच, डगआउट में बैठे-बैठे हिटमैन ने कैसे दिलाई MI को जीत?
बुमराह और करुण नायर में चली गहमा-गहमी, इधर रोहित ले रहे थे मजे, हिटमैन के फनी अंदाज देखें Video
CSK vs LSG Pitch Report: लखनऊ की पिच पर पंत के जांबाज या धोनी के बल्लेबाज, किसका रहेगा जोर?