बुमराह और करुण नायर में चली गहमा-गहमी, इधर रोहित ले रहे थे मजे, हिटमैन के फनी अंदाज देखें Video

IPL 2025 DC vs MI: दिल्ली कैपिटल्स के करुण नायर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली और जसप्रीत बुमराह को जमकर निशाना बनाया. हालांकि दिल्ली यह मुकाबला 12 रन से हार गई. करुण और बुमराह के बीच एक हल्की झड़प भी देखने को मिली, जिसे करुण ने तुरंत संभाल लिया. इस दौरान रोहित शर्मा की प्रतिक्रिया कुछ अलग ही मजेदार नजर आई. Bumrah Karun Nair Heat up Moment Rohit Sharma Reaction.

By Anant Narayan Shukla | April 14, 2025 10:57 AM
an image

IPL 2025 Bumrah Karun Nair Heat up Moment Rohit Sharma Reaction: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को रविवार को दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज करुण नायर ने जमकर निशाने पर लिया. चोटिल फाफ डु प्लेसिस की जगह टीम में शामिल हुए करुण ने केवल 40 गेंदों में तूफानी 89 रन ठोके, हालांकि उनकी यह शानदार पारी दिल्ली को जीत नहीं दिला सकी और मुंबई ने 12 रन से मुकाबला जीत लिया. जब तक करुण क्रीज पर थे, दिल्ली की जीत तय लग रही थी, लेकिन उनके आउट होते ही मैच का रुख बदल गया. हालांकि इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर लंबे समय बाद लौटे करुण की बुमराह के साथ छोटी सी झड़प हो गई, जिस पर जसप्रीत ने तुरंत नायर से बात की, हालांकि इस दौरान रोहित शर्मा का रिएक्शन कुछ अलग ही था. 

मैच के दौरान करुण और बुमराह के बीच एक हल्की झड़प भी देखने को मिली. एक रन दौड़ते समय करुण का बुमराह से शरीर टकरा गया, जिस पर बुमराह ने नाराजगी जताई. हालांकि करुण ने तुरंत माफी मांगी, लेकिन बुमराह (Jasprit Bumrah) ने उनका स्पष्टीकरण स्वीकार नहीं किया. करुण बाद में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या के पास जाकर भी स्थिति समझाते दिखे. इस पूरे घटनाक्रम पर मुंबई के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने मजेदार प्रतिक्रिया दी, जिसका वीडियो स्टार स्पोर्ट्स ने साझा किया. रोहित इस दौरान अपना सिर हिला-हिलाकर मजे ले रहे थे.

सोशल मीडिया पर कई फैंस ने बुमराह की प्रतिक्रिया को कुछ ज्यादा ही आक्रामक बताया. कमेंटेटर्स का भी मानना था कि बुमराह की नाराजगी करुण की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से उपजी थी. दरअसल दिल्ली कैपिटल्स की पारी के छठवें ओवर में करुण नायर ने जसप्रीत बुमराह की गेदों पर जबरदस्त धुलाई की.  बुमराह के एक ही ओवर में नायर ने 2 छक्का और 1 चौका लगाकर 18 रन बटोर लिया. इससे बुमराह काफी झुंझला-से गए. अपनी ताबड़तोड़ पारी की बदौलत नायर ने 22 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया.  

लेकिन करुण नायर ने अपने प्रदर्शन से सेलेक्टर्स और दूसरे खिलाड़ियों को जबरदस्त संदेश दिया है. घरेलू क्रिकेट में शानदार फॉर्म में चल रहे करुण ने रणजी और विजय हजारे ट्रॉफी के बाद अब आईपीएल में भी अपने बदले हुए टी20 अंदाज़ का जलवा दिखा दिया. हालांकि उनकी पारी से दिल्ली को फायदा तो मिला, लेकिन हार को नहीं टाला जा सका. मुंबई के 205 रन के जवाब में दिल्ली 19 ओवर में 193 रन ही बना सका. 

CSK vs LSG Pitch Report: लखनऊ की पिच पर पंत के जांबाज या धोनी के बल्लेबाज, किसका रहेगा जोर?

पाकिस्तानी लीग PSL में शतक का ईनाम, थमा दिया हेयर ड्रायर! जमकर उड़ा मजाक

हेटमायर, साल्ट और हार्दिक के बल्ले की हुई जांच, अंपायर ने ऐसा क्यों किया? सामने आई वजह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version