मैच खत्म होने के बाद यह खुलासा हुआ कि इस जीत में पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की अहम भूमिका रही. दरअसल 7 साल बाद करुण नायर ने आईपीएल में वापसी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. उन्होंने 22 गेंदों पर ही फिफ्टी जड़ी और उसके बाद आक्रामक ढंग से बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंद पर 5 छक्के और 12 चौके की सहायता से 89 रन ठोक दिए. दिल्ली की पारी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थी, 12 ओवर में ही उसने 135 रन स्कोर बोर्ड पर टांग दिए थे और सबसे खास बात थी कि उसके केवल 2 विकेट ही गिरे थे. लेकिन इसी दौरान हार्दिक पांड्या ने गेंद बदलने की डिमांड कर दी.
यह सुझाव रोहित शर्मा की तरफ से आया, जबिक वे इंपैक्ट प्लेयर रूल के तहत मैदान से बाहर ही थे. उन्होंने डगआउट से हार्दिक को स्पिन अटैक लाने का सुझाव दिया. चूंकि गेंद सूखी थी, रोहित की रणनीति पूरी तरह सफल रही. हार्दिक ने कर्ण शर्मा को बॉलिंग अटैक पर लगाया और उसी ओवर में केएल राहुल का विकेट झटक दिया. इसके बाद मिचेल सैंटनर ने भी अपनी बॉलिंग का जादू दिखाते हुए एक और विकेट ले लिया. स्टार स्पोर्ट्स की ओर से जारी किए गए वीडियो में यह भी दिखा कि रोहित, गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे और हेड कोच महेला जयवर्धने के साथ चर्चा कर रहे थे, जिसके बाद यह रणनीति मैदान में पहुंचाई गई.
दिल्ली के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों में 89 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन उनका यह प्रयास टीम को जीत नहीं दिला सका. आखिरी ओवरों में एमआई के कसी हुई गेंदबाजी की बदौलत दिल्ली ने 193 रनों पर ऑलआउट होते हुए मैच गंवा दिया. कर्ण शर्मा ने 18वां ओवर फेंका जब दिल्ली को 39 रन की जरूरत थी और बैटिंग क्रीज पर आशुतोष शर्मा थे, जिन्होंने पिछले दो मैच पहले हार के मुंह से निकालकर जीत दिलाई थी, लेकिन कर्ण ने 15 रन देकर मैच को टाइट बनाए रखा. उसके बाद 19वें ओवर में बुमराह ने सारी कसर पूरी कर दी. उनके आखिरी तीन विकेट एक ही ओवर में रन आउट के रूप में गिरे, जिससे वे आत्मविनाश मोड में चले गए. मुंबई की जीत में स्पिन जोड़ी कर्ण शर्मा (3/36) और मिचेल सैंटनर (2/43) ने भी अहम भूमिका निभाई. यह आईपीएल 2025 में मुंबई की छह मैचों में दूसरी जीत है.
बुमराह और करुण नायर में चली गहमा-गहमी, इधर रोहित ले रहे थे मजे, हिटमैन के फनी अंदाज देखें Video
CSK vs LSG Pitch Report: लखनऊ की पिच पर पंत के जांबाज या धोनी के बल्लेबाज, किसका रहेगा जोर?
पाकिस्तानी लीग PSL में शतक का ईनाम, थमा दिया हेयर ड्रायर! जमकर उड़ा मजाक