आईपीएल 2025 जब शुरू होगा, तो यह मुकाबला फिर से खेला जाएगा. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि यह मैच दोबारा पूरा खेला जाएगा, न कि वहीं से शुरू होगा जहां छोड़ा गया था. हालांकि अब तक बीसीसीआई ने ऐसा कोई संकेत नहीं किया है कि मैच कब और कहा से खेला जाएगा. धर्मशाला में 10.1 ओवर के बाद यह मुकाबला रोक दिया गया था.
आईपीएल के 18वें सीजन में अब तक 58 मैच हो चुके हैं और 12 लीग मुकाबले बाकी हैं. वहीं कुल 74 मैचों के क्वलीफायर, एलिमिनेटर और फाइनल तक कुल 16 मैच बाकी हैं, ऐसे में बीसीसीआई को टूर्नामेंट के लिए करीब 14 दिनों की विंडो चाहिए, जिस पर चर्चा चल रही है. भारत के शेड्यूल में केवल अगस्त-सितंबर का समय ही मिल रहा है. इस समय भारत को एशिया कप में शिरकत करनी थी, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि एशिया कप अब ठंडे बस्ते में जा सकता है.
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने भी कहा कि बोर्ड सरकार से संपर्क में है और उनकी सलाह के अनुसार ही आगे बढ़ेगा.अगर मई के अंत तक हालात ठीक नहीं हुए, तो टूर्नामेंट को अगस्त-सितंबर में एशिया कप की संभावित विंडो में कराया जा सकता है. वहीं आईपीएल सस्पेंड होने के बाद विदेशी खिलाड़ियों ने भी अपने देश जाने की शुरुआत कर दी है और उनकी वापसी की वजह से भी टूर्नामेंट को तत्काल शुरू करना कठिन हो सकता है. हालांकि बीसीसीआई अगर शेड्यूल जारी करता है और इसे इसी महीने शुरू किया जाएगा, तो उन्हें लौटना पड़ सकता है.
इनपुट- ऋषिका पोद्दार
IPL 2025 सस्पेंड होते ही नदी में कूदे, केएल राहुल और DC टीम की मस्ती का वीडियो वायरल
WTC 2027 Final: भारत के 5 सर्वश्रेष्ठ मैदान, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2027 फाइनल के लिए
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेना चाहते हैं विराट कोहली, BCCI को किया सूचित, एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का दावा