दरअसल मैच के 13वें ओवर में दिल्ली की पारी के दौरान त्रिस्टन स्टब्स के साथ गलतफहमी के चलते विप्रज निगम रनआउट हो गए. उन्होंने 17 गेंदों में 18 रन बनाए थे. दो रन लेने की कोशिश में वह अपनी विकेट गंवा बैठे. अपना विकेट गंवाने के बाद निगम साफ तौर पर निराश दिखे, लेकिन स्टेडियम में मौजूद SRH की मालिक काव्या मारन की प्रतिक्रिया चर्चा का विषय बन गई. वे निगम का विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा जैसे कह रही हों- बाहर जाओ, बाहर जाओ… उनके एक्सप्रेशन्स का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
काव्या मारन पूरे आईपीएल में अपनी टीम को हर मौके पर चीयर करती दिखीं हैं. उनके अंदाज की चर्चा भी पूरे आईपीएल में रही. कई बार तो उनका आक्रामक अंदाज हैरान भी कर गया. जैसे इस ऐक्शन ने तो वाकई खलबली मचा दी.
वहीं मैच की बात करें, तो SRH और DC के बीच जारी मुकाबले में हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने इतिहास रच दिया. वे IPL इतिहास में पावरप्ले के भीतर तीन बल्लेबाजों को आउट करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. कमिंस ने मैच की पहली ही गेंद पर करुण नायर को गोल्डन डक पर आउट किया. इसके बाद अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कमिंस ने पूर्व साउथ अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस को और तीसरे ओवर की पहली गेंद पर अभिषेक पोरेल को आउट किया. खास बात रही कि तीनों कैच ईशान किशन के खाते में गए.
हालांकि शानदार गेंदबाजी और दिल्ली को मात्र 133 रन पर समेटने के बाद हैदराबाद बैटिंग करने उतरती, इससे पहले ही बारिश ने दस्तक दे दी और मैच धुल गया. इस तरह हैदराबाद का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना पूरी तरह खत्म हो गया. आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में 287 रन बनाकर हैदराबाद ने गजब की शुरुआत की, लेकिन अंत में उनका सफर 11 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 7 हार के साथ चल रहा है. अब उनका अगला मैच 10 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ है.
मोहम्मद सिराज को मिली हीरे की अंगूठी, रोहित शर्मा ने दिया खास तोहफा, Video
IPL 2025 Playoff Scenario: टॉप 7 के बीच प्लेऑफ की जंग, ऐसे हैं सभी के समीकरण
‘मैं टीम इंडिया का अगला सचिन तेंदुलकर बनूंगा’, जब विराट ने टीचर से किया था वादा