पूरे IPL 2025 में गेंद फेंकी मात्र 18 और कमाई 10 करोड़ के पार, DC ने गजब की मेहरबानी

IPL 2025 Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 की शानदार शुरुआत के बाद लय खो दी, लेकिन पंजाब पर आखिरी जीत के साथ सम्मानजनक विदाई ली. सीजन में टीम की सबसे बड़ी नाकामी तेज गेंदबाजी रही, खासकर टी नटराजन पर 10 करोड़ से ज्यादा खर्च कर भी सिर्फ 2 मैच खिलाना टीम के लिए घाटे का सौदा साबित हुआ.

By Anant Narayan Shukla | May 25, 2025 12:20 PM
an image

IPL 2025 Delhi Capitals: आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत जितनी धमाकेदार थी, अंत उतना ही निराशाजनक रहा. अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम ने अपने पहले चार मैच जीतकर जबरदस्त आगाज़ किया था, लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, प्रदर्शन में गिरावट आती गई. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने आखिरी आईपीएल 2025 मैच में पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर सम्मानजनक विदाई ली. इस मुकाबले में समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर नाबाद 58 रन की तूफानी पारी खेली और 207 रनों का लक्ष्य 19.3 ओवर में पूरा कर टीम को जीत दिलाई. इस सीजन में दिल्ली की सबसे बड़ी चिंता का विषय रही टीम की तेज गेंदबाजी, खासतौर पर भारत के टी नटराजन पर लगाया गया भारी-भरकम दांव. नटराजन ने इस सीजन में केवल 2 मैच खेले और टीम ने उन पर 10 करोड़ से भी ज्यादा रुपये खर्च किए.

टी नटराजन ( T Natarajan) को दिल्ली कैपिटल्स ने मेगा ऑक्शन में 10 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च कर खरीदा था. माना जा रहा था कि वह मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर पेस अटैक की धुरी होंगे. लेकिन नटराजन ने पूरे सीजन में सिर्फ 18 गेंदें (3 ओवर) ही फेंकी और वो भी केवल एक ही मैच में. 18 मई को आईपीएल के 60वें मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए मुकाबले में उन्होंने 49 रन लुटाए और कोई विकेट नहीं ले सके. इस मुकाबले में दिल्ली को 10 विकेट से करारी हार मिली, जिसमें शुभमन गिल ने अर्द्धशतक और साई सुदर्शन ने नाबाद शतक जड़े.

दिल्ली का IPL 2025 सफर कैसा रहा

स्टार्क ने जहां कुछ मैचों में असरदार प्रदर्शन किया, वहीं लीग के बीच में आईपीएल स्थगन और फिर उनका ऑस्ट्रेलिया लौट जाना टीम के लिए बड़ा झटका बना. दूसरी ओर, नटराजन का पूरे टूर्नामेंट से लगभग नदारद रहना दिल्ली के प्लान में बड़ा ब्रेक साबित हुआ. दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन 14 मैचों में से 7 जीते, 6 हारे और 1 बेनतीजा रहा. टीम ने 15 अंकों के साथ अंक तालिका में पांचवां स्थान हासिल किया और प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई. 

दिल्ली का IPL 2025 सफर समाप्त, कप्तान डुप्लेसी ने सीजन पर रखी बात, ऐसा रहा सभी 14 मैचों का हाल

वहीं इस सीजन प्लेऑफ में क्वालीफाई करने वाली चार टीमें रहीं. गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस. हालांकि टॉप की तीनों टीमों को निचले पायदान पर खड़ी टीमों ने शिकस्त देकर प्लेऑफ की टॉप 2 की रेस को मजेदार बना दिया है. अब मुंबई इंडियंस के पास टॉप पर पहुंचने का मौका है. पूरा समीकरण ऐसा है- 

पंजाब की हार से रोमांचक हुई IPL 2025 प्लेऑफ टॉप-2 की रेस, GT, RCB, PBKS और MI का अब ये है समीकरण

‘नौ महीने पहले अगर…’, नासिर हुसैन ने बताया; इंग्लैंड दौरे के लिए कैसी इंडियन टीम

अयोध्या पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का, टेस्ट रिटायरमेंट के बाद आशीर्वाद लेने पहुंचे हनुमानगढ़ी, Video

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version