IPL 2025 GT vs LSG Shubman Gill Statement: आईपीएल 2025 का 64वां मुकाबला अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच खेला गया. अब तक शानदार प्रदर्शन करती आई गुजरात को इस मैच में धक्का लगा, जब लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उसके गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और 20 ओवर में केवल 2 विकेट खोकर 235 रन जड़ दिए. अब तक कई बार 200 का स्कोर चेज कर चुकी गुजरात के लिए बीता दिन बेहतर नहीं रहा और वह निर्धारित ओवर में 9 विकेट गंवाकर 202 ही बना सकी. प्ले ऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुके गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ 33 रन की हार के बाद कहा कि उन्होंने विरोधी टीम को 15-20 रन अतिरिक्त बनाने दिए.
गिल ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने 15-20 रन अतिरिक्त दिए. अगर हम उन्हें 210-220 पर रोक लेते तो बेहतर होता, 210 और 230 के बीच यह बहुत बड़ा अंतर था.’’ गिल से जब यह पूछा गया कि क्या पहले गेंदबाजी का फैसला सिर्फ प्ले ऑफ से पहले चीजों को परखने के लिए किया गया था तो उन्होंने कहा, ‘‘नहीं, ईमानदारी से. हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, हां, हमें विकेट नहीं मिले. लेकिन उन्होंने अगले 14 ओवर में 180 रन बनाए जो काफी अधिक थे. हम 17वें ओवर तक मैच में बने रहे. शाहरुख और रदरफोर्ड ने अच्छी बल्लेबाजी की. अगले मैच में लय वापस पाना महत्वपूर्ण होगा.’’
Sweet, sweet victory 🥹 pic.twitter.com/HYl5glTzFH
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 22, 2025
GT vs LSG मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें, तो मिचेल मार्श ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 64 गेंद में आठ छक्कों और 10 चौकों से 117 रन बनाने के अलावा पूरन (नाबाद 56 रन, 27 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के साथ दूसरे विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी की जिससे सुपर जाइंट्स ने दो विकेट पर 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया.
इसके जवाब में टाइटंस की टीम विल ओरोर्के (27 रन पर तीन विकेट), आयुष बडोनी (चार रन पर दो विकेट) और आवेश खान (51 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने शाहरूख खान (57 रन, 29 गेंद, पांच चौके, तीन छक्के) और शेरफेन रदरफोर्ड (38 रन, 22 गेंद, एक चौका, तीन छक्के) के बीच चौथे विकेट की 40 गेंद में 86 रन की साझेदारी के बावजूद नौ विकेट पर 202 रन ही बना सकी.
गुजरात इस हार के बाद भी 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है. हालांक टॉप 2 के लिए अब आरसीबी भी जोर लगाएगी, ताकि एलिमिनेटर का अतिरिक्त फायदा उसे मिल सके.
RR छोड़ देंगे यशस्वी जायसवाल! इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंटरनेट पर मचाई खलबली
Watch: पहली ही गेंद फेंकते समय धड़ाम से गिरे अरशद खान, उसी ओवर में दूसरी बार भी फिसले
‘ऋषभ पंत को निकाल देगा LSG’ पत्रकार के पोस्ट पर भड़का 27 करोड़ी खिलाड़ी