22.6 C
Ranchi
Advertisement

सेलीब्रेशन पर BCCI सख्त, लखनऊ तो हारा ही गेंदबाज पर जुर्माना भी लग गया, जानें क्यों हुआ ऐसा

IPL 2025 Digvesh Rathi Fined: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. लखनऊ के 176 रन के जवाब में पंजाब ने 16.2 ओवर में 177 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. मैच के दौरान लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी ने विकेट लेने के बाद ऐसा जश्न मनाया, जो अंपायर्स को अनुचित लगा. इसके चलते उन्हें आईपीएल आचार संहिता के तहत दंडित किया गया और सुनील गावस्कर ने भी उनकी आलोचना की.

IPL 2025 Digvesh Rathi Fined: आईपीएल 2025 के 14वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच एकतरफा मुकाबले में किंग्स ने 8 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 176 रन का स्कोर किया, जिसे पंजाब ने 16.2 ओवर में ही 177 रन बनाकर मैच जीत लिया. लेकिन इस मैच में एक विवाद भी खड़ा हो गया. लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी ने विकेट मिलने के बाद ऐसा जश्न मनाया, जो अंपायर्स को नहीं भाया. इस पर कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने भी जमकर लताड़ लगाई. अब इस अनुचित जश्न मनाने के कारण उन्हें आईपीएल आचार संहिता के तहत दंडित किया गया. Lucknow Super Giants vs Punjab Kings.

यह घटना पंजाब की पारी के तीसरे ओवर में घटी, जब 172 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पंजाब किंग्स ने अपने बल्लेबाज प्रियांश आर्य का विकेट गंवाया. ओवर की पांचवीं गेंद पर दिग्वेश राठी की बॉल पर प्रियांश ने ऊंचा शॉट खेला, जिसे शार्दुल ठाकुर ने कैच कर लिया. विकेट गिरते ही राठी प्रियांश के पास दौड़कर गए और वेस्टइंडीज के गेंदबााज केसरिक विलियम्स की तरह नोटबुक सेलीब्रेशन करने लगे. अंपायर्स न उन्हें चेतावनी देकर छोड़ी थी, लेकिन उनका जश्न मुश्किलें खड़ी कर गया, क्योंकि इसे अनुचित करार देते हुए उन पर मैच फीस का 25% जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया. Digvesh Rathi Celebration.

बीसीसीआई ने एलएसजी बनाम पीबीकेएस मैच के बाद एक बयान में कहा, “लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर मंगलवार को भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और एक डिमेरिट अंक भी जमा किया गया है.” दिग्वेश राठी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत अपने लेवल 1 के अपराध को स्वीकार कर लिया और मैच रेफरी के फैसले को मान लिया. चूंकि लेवल 1 के उल्लंघन के मामलों में मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और बाध्यकारी होता है, इसलिए इस पर कोई अपील नहीं की जा सकती.

IPL 2025 LSG vs PBKS: हालांकि राठी लखनऊ की तरफ से एकमात्र सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने इस स्पेल में एक और सफलता हासिल की, जब उन्होंने पंजाब के आक्रामक बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह को आउट कर दिया, जिससे उनकी श्रेयस अय्यर के साथ 84 रनों की अहम साझेदारी टूट गई. लेकिन यह पंजाब की तरफ से गंवाया गया आखिरी विकेट साबित हुआ. श्रेयस अय्यर और नेहल वढेरा की शानदार बल्लेबाजी ने 22 गेंद शेष रहते पंजाब को आठ विकेट से जीत दिला दी.

एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स ने 176 रन बनाए, जिसमें आयुष बदोनी और निकोलस पूरन की अहम पारियां शामिल रहीं. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने शानदार 69 रन बनाए, जबकि कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 52 और नेहल वढेरा ने 43 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत तक पहुंचाया.

इस जीत के साथ ही पीबीकेएस आईपीएल 2025 अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. पीबीकेएस, आरसीबी और डीसी क्रमश: अपने पहले दो मैच जीतकर चार-चार अंक पर बराबरी पर हैं. वहीं लखनऊ 3 मैचों में 1 जीत के साथ 6वें नंबर पर है. 

‘हम अब भी…’ ऋषभ पंत के अजीब बहाने, पंजाब किंग्स के खिलाफ हार के बाद बताया- कैसे हारी LSG

पाकिस्तानी टीम पर चला ICC का हंटर, इस गलती से लगा रिजवान ब्रिगेड पर जुर्माना

27 करोड़ और टेंशन! ऋषभ पंत की भरपूर ट्रोलिंग, पंजाब किंग्स ने ऐसे साधा निशाना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel