इस दिग्गज गेंदबाज की तरह बनना चाहते हैं दिग्वेश राठी, धमाकेदार परफार्मेंस के बाद बताया अपना आइडल

IPL 2025: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को 12 रन से हराया. इस जीत के हीरो बने युवा स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी, जिन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 1 विकेट लिया. हाई-स्कोरिंग मुकाबले में उनकी किफायती गेंदबाजी ने मैच का रुख पलटा और उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. मैच के बाद राठी ने बताया कि वो सुनील नरेन को देखकर प्रेरित होते हैं और उन्हीं की तरह बनना चाहते हैं.

By Anant Narayan Shukla | April 5, 2025 8:40 AM
an image

IPL 2025: आईपीएल 2025 के एक रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस (LSG vs MI) को 12 रन से हराया. इस जीत में टीम के युवा स्पिनर दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi) ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन कर सबका ध्यान खींचा. हाई-स्कोरिंग मैच में जहां दोनों ओर से चौकों-छक्कों की बरसात हो रही थी, वहीं राठी ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च कर एक महत्वपूर्ण विकेट चटकाया और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का खिताब अपने नाम किया. मैच के बाद उन्होंने अपने आइडल का नाम भी बताया, जिसकी तरह वे बनना चाहते हैं. Lucknow Super Giants vs Mumbai Indans.

मुंबई की ओर से जब नमन धीर तूफानी अंदाज में खेल रहे थे, तब राठी ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर मुकाबले की दिशा बदल दी. धीर उस वक्त 24 गेंदों पर 46 रन बना चुके थे और मैच को मुंबई की ओर झुका रहे थे. लेकिन राठी की सटीक गेंदबाजी ने लखनऊ को वापसी दिलाई. मैच के बाद राठी ने कहा, “मैं वास्तव में इसका आनंद ले रहा हूं. मुझे बल्लेबाजों को आउट करना पसंद है. मैंने सुनील नरेन को गेंदबाजी करते देखा और उसी समय से मैंने गेंदबाजी करना शुरू कर दिया. मैं अपनी मानसिकता को और अधिक आक्रामक बनाना चाहता हूं, नरेन की तरह बनना चाहता हूं, कि कैसे वह दबाव की स्थिति में भी शांत रहता है.” Digvesh Rathi credits Sunil Narine as inspiration after match-winning spell.

दिग्वेश राठी ने इस मैच में काफी किफायदती बॉलिंग की. एक समय पर जब लखनऊ के बल्लेबाज हावी हो रहे थे, राठी ने नमन धीर का विकेट लेकर एमआई को बैकफुट पर धकेल दिया. नमन को आउट करने के बाद उन्होंने फिर अपना वही विवादित नोटबुक सेलीब्रेशन किया. हालांकि इस विकेट ने माहौल ही बदल दिया. राठी ने बताया कि नमन को आउट करने से पहले उन्होंने कप्तान ऋषभ पंत से रणनीति पर बात की थी, जो कारगर साबित हुई. दिग्वेश ने कहा, “उस ओवर से पहले, मैंने आपसे (पंत) बात की थी, हम मिड-विकेट चाहते थे. लेकिन हमारे पास एक नहीं था, वह वहां से खेलना चाहता था और वह कदम वास्तव में हमारे लिए काम आया.”

मैच के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिग्वेश ने बातचीत की, जिसमें सोशल मीडिया पर लोगों को काफी आनंद आया. दिग्वेश संभवतः अंग्रेजी में सहज नहीं थे, इसलिए पंत ने उनकी बातों को ट्रांसलेट किया. देखें वीडियो-

IPL 2025 LSG vs MI: वहीं मैच में राठी के अलावा लखनऊ के लिए शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और आकाश दीप ने भी एक-एक विकेट चटकाया. इससे पहले, मिशेल मार्श (60) और एडेन मार्करम (53) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत लखनऊ ने 203 रन बनाए थे. जवाब में सूर्यकुमार यादव (67) और हार्दिक पांड्या (28) ने अच्छी कोशिश की, लेकिन मुंबई की टीम 191 रन तक ही पहुंच सकी. दिग्वेश राठी की नियंत्रण भरी गेंदबाजी और सूझबूझ ने लखनऊ को टूर्नामेंट की अहम जीत दिलाई और उन्हें आने वाले मैचों का स्टार साबित किया.

सजा के बाद भी नहीं सुधरे राठी, फिर वही विवादित सेलीब्रेशन, क्या फिर लगेगा जुर्माना?

क्यों आखिरी समय में रिटायर आउट हुए तिलक वर्मा? मचे बवाल पर हार्दिक पांड्या ने बताया कारण

LSG vs MI मैच का टर्निंग प्वाइंट, जीत में क्रेडिट किसका? ऋषभ पंत ने खुद किया बयां

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version