एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट पर 227 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. जवाब में विराट कोहली और फिल सॉल्ट ने तेज शुरुआत दी और रनचेज की मजबूत नींव रखी.11वें ओवर में जब राठी कोहली के सामने गेंदबाज़ी कर रहे थे, तो उन्होंने अचानक गेंद फेंकने का नाटक कर पूरा एक्शन लिया, हाथ घुमाया लेकिन गेंद नहीं फेंकी. यह माइंडगेम कोहली को पसंद नहीं आया और उन्होंने गुस्से में राठी की ओर घूरा. राठी को अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने तुरंत माफी मांगी. कोहली ने मुस्कुराते हुए उन्हें जवाब दिया, और यह पल दर्शकों के लिए बेहद खास बन गया. वहीं, ऋषभ पंत भी डगआउट में इस हल्के-फुल्के पल पर अपनी मुस्कान नहीं रोक पाए.
अगली गेंद पर कोहली ने सिंगल लिया और फिर अगले ओवर में आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए. उन्होंने 30 गेंदों में 54 रन बनाए, जिसमें 10 चौके शामिल थे, हालांकि कोई छक्का नहीं जड़ा. हालांकि दिग्वेश ने बाद में आरसीबी के कप्तान जितेश शर्मा के खिलाफ मांकड़िंग की कोशिश की, लेकिन अंपयार ने इसे नकार दिया, जबकि ऋषभ पंत ने इस पर अपील करने से भी मना कर दिया, जिस पर जितेश के साथ मयंक अग्रवाल ने उन्हें गले लगाकर धन्यवाद दिया. दिग्वेश की इस हरकत पर विराट कोहली पवेलियन में अपना गुस्सा निकालते दिखे. उन्होंने बोतल को विंड शील्ड पर दे मारा.
राठी को अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की वजह से इस सीजन तीन बार जुर्माना भरना पड़ा और एक मैच का बैन भी झेलना पड़ा. वे इस सीजन के पहले खिलाड़ी हैं जिन्हें आचार संहिता के उल्लंघन के चलते बीसीसीआई की ओर से निलंबित किया गया. लेकिन दिग्वेश की ये हरकतें भी एलएसजी को जीत नहीं दिला पाईं और जितेश शर्मा ने 33 गेदों पर धुआंधार 85 रन बनाकर आरसीबी को जीत दिलाई.
मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एलएसजी ने 20 ओवर में ऋषभ पंत के शतक की बदौलत 227 रन बनाए, जिसे जितेश के अलावा विराट कोहली के 54 और मयंक अग्रवाल के 41 रनों की सहायता से 18.4 ओवर में 230 रन बनाकर जीत लिया. इस जीत के साथ आरसीबी ने प्लेऑफ में टॉप-2 पर भी जगह बना ली. अब उसका मुकाबला क्वालिफायर-1 में पंजाब के साथ गुरुवार को होगा.
पल-पल बदले अनुष्का शर्मा के रिएक्शन, पंत की गुलाटी पर हैरान, तो विराट ने दी खुशी-गम और फ्लाइंग किस
जितेश शर्मा का आवेश खान से ‘बदला’, हेलमेट सेलीब्रेशन के पीछे ये है बड़ी वजह
‘मुझे बहुत कम…’, नाजुक मौके पर मयंक अग्रवाल और जितेश क्या सोच रहे थे? खुद खोला शानदार पार्टनरशिप का राज