फैन की इस पोस्ट में लिखा था, “कोई तो फाफ डुप्लेसी और प्रीति जिंटा को एक फिल्म में कास्ट कर लो. उसमें एक्शन हीरो वाला स्टाइल है, और वो तो वक्त के साथ और भी निखर रही हैं… इस परफेक्शन को बर्बाद मत होने दो.” फाफ ने भी इस पर मजेदार प्रतिक्रिया दी और पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, “Make it happen.” (यानी “इसे सच कर दो.”) (Faf du Plessis and Preity Zinta Viral Image)
दिल्ली कैपिटल्स ने जारी किया मूवी टीजर
इस वायरल मौके को दिल्ली कैपिटल्स ने तुरंत भुनाया और फाफ-प्रीति की बातचीत पर आधारित एक दिल छू लेने वाला वीडियो साझा किया. इस वीडियो में प्रीति की ही फिल्म कल हो ना हो का रोमांटिक गाना “कुछ तो हुआ है” बज रहा था. फ्रैंचाइजी ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, “We get it, guys. We get it!” यानी “समझ गए दोस्तों, समझ गए!” सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.
हार के बाद बढ़ी पंजाब की मुश्किलें
पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए इस मैच में किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 206 रन बनाए, जिसके जवाब में डीसी के समीर रिजवी ने 25 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी. जहां दिल्ली ने जीत के साथ गर्व से टूर्नामेंट को अलविदा कहा, वहीं पंजाब की टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा. अब मुंबई के साथ उनके मैच में केवल जीत ही उन्हें प्लेऑफ में टॉप पर पहुंचा सकती है.
पहली बार इस खेल में जीता भारतीय और बजा राष्ट्रगान, गर्व से फूले रवि शास्त्री, कहा- ये तो बस शुरुआत है
शर्मनाक कलंक का रिकॉर्ड! जीत में छिप गया CSK का दर्द, पहली बार IPL में हुई ऐसी शर्मशार
भारत बिना नहीं चला पाकिस्तान क्रिकेट, PSL 2025 फाइनल में हुआ ऐसा, मन मसोसकर रह गए पड़ोसी