21.6 C
Ranchi
Advertisement

प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर CSK, 2 मैचों में 2 जीत के बाद RCB नंबर 3 पर, जानें किस सूची में हुआ ये

IPL 2025 में सभी टीमें जोर लगा रही हैं. 18वें सीजन में अब तक कुल 9 मुकाबले हुए हैं. जिसमें आरसीबी अपने दोनों मुकाबले जीतकर सबसे ऊपर है, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स सातवें नंबर पर है. लेकिन एक और टेबल है, जिसमें सीएसके सबसे ऊपर है.

IPL 2025 के रोमांचक मुकाबले जारी हैं और हर टीम न सिर्फ जीतने बल्कि खेल की भावना को बनाए रखने की भी पूरी कोशिश कर रही है. इसी कड़ी में, फेयर प्ले अवार्ड स्टैंडिंग्स को लेकर नया अपडेट सामने आया है. हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला गया, लेकिन इस मैच में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता नहीं देखी गई. यह दर्शाता है कि टीमें खेल की भावना को पूरी तरह से अपनाते हुए आगे बढ़ रही हैं.

आईपीएल 2025 का फेयर प्ले अवार्ड स्टैंडिंग्स जारी हो चुका है, जिसमें चार टीमें शीर्ष स्थान पर बनी हुई हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने अब तक खेले गए दो मुकाबलों में 20 अंक हासिल किए हैं और उनका नेट रन रेट (NRR) 10.00 है. ये टीमें अभी तक खेल भावना और अनुशासन के सभी मानकों पर खरा उतर रही हैं, जिससे वे फेयर प्ले लिस्ट में अव्वल बनी हुई हैं. लेकिन इनमें सबसे ऊपर इसमें चेन्नई सुपर किंग्स है. IPL Fair Play Award Table.

इसके अलावा, दिल्ली कैपिटल्स (DC), गुजरात टाइटंस (GT), मुंबई इंडियंस (MI) और पंजाब किंग्स (PBKS) ने अपने-अपने पहले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10-10 अंक अर्जित किए हैं. इन टीमों का भी नेट रन रेट (NRR) 10.00 है, लेकिन उन्होंने अभी केवल एक-एक मैच खेला है, इसलिए वे फिलहाल अंक तालिका में थोड़ा पीछे हैं. अगर आने वाले मैचों में ये टीमें भी खेल भावना को बनाए रखती हैं, तो वे शीर्ष स्थान की दौड़ में शामिल हो सकती हैं.

वहीं, कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं और 19-19 अंक हासिल किए हैं. इन दोनों टीमों का नेट रन रेट (NRR) 9.50 है, जो कि शीर्ष चार टीमों से थोड़ा कम है. हालांकि, उनका प्रदर्शन अब तक अच्छा रहा है और अगर वे आगे के मैचों में अनुशासन और खेल भावना बनाए रखते हैं, तो वे भी फेयर प्ले अवार्ड की दौड़ में मजबूती से टिक सकते हैं. IPL 2025 Fair Play Standing.

कैसे दिया जाता है फेयर प्ले अवार्ड

आईपीएल में फेयर प्ले अवार्ड उस टीम को दिया जाता है, जो पूरे टूर्नामेंट में खेल भावना, अनुशासन और नियमों का सबसे अधिक पालन करती है. प्रत्येक मैच के बाद अंपायर टीमों को स्पिरिट ऑफ द गेम के पालन के लिए 4 अंक, विपक्षी टीम के प्रति सम्मान के लिए 2 अंक, क्रिकेट के नियमों के पालन के लिए 2 अंक और अंपायरों के प्रति सम्मान के लिए 2 अंक देते हैं. इस तरह, हर मैच में एक टीम अधिकतम 10 अंक प्राप्त कर सकती है. अगर टीम का प्रदर्शन अच्छा रहता है, तो उसे पूरे अंक मिलते हैं, जबकि औसत या खराब प्रदर्शन होने पर अंक काटे जाते हैं.

सभी टीमों की फेयर प्ले की स्टैंडिंग

टीममैच अंकनेट रन रेट (NRR)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)22010.00
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)22010.00
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)22010.00
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)22010.00
दिल्ली कैपिटल्स (DC)11010.00
गुजरात टाइटंस (GT)11010.00
मुंबई इंडियंस (MI)11010.00
पंजाब किंग्स (PBKS)11010.00
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)2199.50
राजस्थान रॉयल्स (RR)2199.50

IPL के बीच ऑस्ट्रेलिया का बड़ा ऐलान– टीम इंडिया को 21 दिनों में खेलने होंगे 8 मैच

घरेलू टीम का फायदा…, ट्रेंट बोल्ट ने मुंबई इंडियंस की हार पर गिनाए कारण, कहा- हम इसे बहाने की तरह…

सुदर्शन ने ऑरेंज कैप की रेस में मारी लंबी छलांग, पर्पल कैप पर इस खिलाड़ी का कब्जा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel