MS Dhoni: IPL 2025 में गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच हाई-वोल्टेज मुकाबले का रोमांच अपने चरम पर था. स्टेडियम में पीले रंग का समुद्र उमड़ा हुआ था, जब रवींद्र जडेजा ने तुषार देशपांडे की गेंद पर डीप बैकवर्ड स्क्वायर लेग की ओर छक्का जड़ा. लेकिन जब सबकी निगाहें एमएस धोनी पर थीं और फैंस उनकी फिनिशिंग का इंतजार कर रहे थे, तभी एक ऐसा मोड़ आया जिसने पूरे स्टेडियम को सन्न कर दिया. उनके आउट होते ही एक लड़की के रिएक्शन ने इंटरनेट पर धूम मचा दी.
चेन्नई को आखिरी ओवर में 20 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर धोनी थे. ऐसा लग रहा था कि धोनी का क्लासिक फिनिश देखने को मिलेगा, लेकिन संदीप शर्मा की लो वाइड फुल टॉस पर जब धोनी ने लॉन्ग-ऑन की ओर बड़ा शॉट खेला, लेकिन शिमरॉन हेटमायर ने एक जबरदस्त डाइव लगाकर कैच लपक लिया. पूरा स्टेडियम स्तब्ध रह गया, वहीं टीवी स्क्रीन पर एक फैनगर्ल का रिएक्शन छा गया. Fan React on MS Dhoni wicket.
कैमरे ने धोनी के आउट होते ही एक युवा महिला प्रशंसक को कैद किया, जो गुस्से से उबल रही थी. उसके चेहरे के हाव-भाव बताते थे कि वह धोनी के शॉट से खुश नहीं थी, लेकिन अपनी नाराजगी जताने से खुद को रोक रही थी. उसने अपने हाथ को फैलाया और कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन फिर भींचकर चुप हो गई और मायूस चेहरा मन मसोस कर रह गया. यह नजारा सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया, और फैंस ने इसे IPL 2025 का “नया मीम” करार दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स आखिर में केवल छह रन से मुकाबला हार गई. जैमी ओवरटन ने अंतिम ओवर में एक छक्का जरूर जड़ा, लेकिन जीत के लिए काफी नहीं था. राजस्थान के 182 रन के जवाब में चेन्नई 176 रन ही बना सका. इस हार के साथ CSK को लगातार दूसरी शिकस्त झेलनी पड़ी. रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई में टीम अब 5 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले में वापसी करने की कोशिश करेगी.
क्या भारत में बनी दवा से हुई शेन वार्न की मौत? जांच के दौरान हटाई गई बोतल! एक्सक्लूसिव रिपोर्ट का खुलासा
नीतीश राणा को नंबर 3 पर उतारने का प्लान किसने बनाया? CSK के खिलाफ तहलका मचाने के बाद खुद किया खुलासा
अश्विन-धोनी की जुगलबंदी का अनोखा रिकॉर्ड, बिजली जैसी तेजी से राणा को भेजा पवेलियन