22.6 C
Ranchi
Advertisement

‘हेलो’ बोला फैन, मिचेल स्टार्क ने कहा ‘भाग जाओ’, सोशल मीडिया पर ‘बिहारी’ बन गए निशाना, देखें क्या है मामला

IPL 2025 Mitchell Starc Irritated by Fan Social Media Trolls Bihar: दिल्ली कैपिटल्स के लिए स्टार्क की वापसी अब मुश्किल मानी जा रही है, जिससे फ्रेंचाइजी को बड़ा झटका लगा है. इसी बीच आईपीएल 2025 की वापसी से पहले मिचेल स्टार्क का एयरपोर्ट पर एक फैन से नाराजगी का वीडियो वायरल हो गया है. वीडियो में स्टार्क फैन को बार-बार "गो अवे" कहते हुए दूर हटने का इशारा करते नजर आते हैं, जिसके बाद लोगों ने बिहार को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया.

IPL 2025 Mitchell Starc Irritated by Fan Social Media Trolls Bihar: आईपीएल 2025 की दोबारा शुरुआत 17 मई से होने वाली है. 10 दिन के स्थगन के बाद लीग आरसीबी और केकेआर के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मैच से शुरू होगा. हालांकि भारत पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के बाद लीग को रोकने से फ्रेंचाइजियों को अपने खिलाड़ियों को वापस जुटाना एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. सभी टीमों को इससे बड़ा झटका लगा है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी मिचेल स्टार्क की वापसी मुश्किल लग रही है. इसी बीच स्टार्क का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें एयरपोर्ट पर देखा गया, जहां वे अपनी किट ट्रॉली पर लादते नजर आ रहे हैं. तभी एक फैन उन्हें रिकॉर्ड करने लगता है. लेकिन स्टार्क इससे नाराज दिखाई देते हैं और बार-बार  “गो अवे” (जाओ यहां से) कहते हुए फैन को दूर जाने का इशारा करते हैं.

स्टार्क अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी सीजन में नहीं लौटेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्रबंधन को अपना यह निर्णय सूचित कर दिया है. टूर्नामेंट के स्थगन के बाद से उनकी उपलब्धता को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब DC उनकी अनुपस्थिति में आगे की रणनीति बना रही है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू हो गई. लोगों ने बिना जांचे परखे, व्यक्ति के उच्चारण के तरीके को निशाना बनाकर बिहार के लोगों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी. 

वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि कितने गंवार हैं, दिल्ली के लोग. तो वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने ही लिखा, कि बिहार का है वो दिल्ली में रेंट पर रहता, तो ‘कितने गंवार है बिहार के लोग.’

एक यूजर ने कहा कि आवाज से ही बिहारी लग रहा है.

हालांकि कमेंट सेक्शन में ही लोगों ने इस तरह की टिप्पणियों का विरोध भी किया. एक यूजर ने कहा कि मिचेल स्टार्क का व्यवहार काफी अहंकारी था. एक यूजर ने कहा कि वाह! स्टार्क ने दूसरे आदमी को इंसान भी नहीं समझा! स्टार्क का व्यवहार बिलकुल घिनौना है. यह आम भारतीय तरीका है कि लोग व्लॉगर को ट्रोल करें और स्टार्क के पैर चाटें!

अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र से दोबारा तैयारी शुरू की. दिल्ली प्लेऑफ की राह पर है, फिलहाल वह 11 मैचों में से 6 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. अगर मिचेल स्टार्क नहीं आते हैं, तो उसके लिए काफी बड़ा झटका होगा. वहीं दिल्ली की टीम में जैक फ्रेजर मैकगर्क भी बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है. विदेशी खिलाड़ियों में केवल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ही शामिल हुए. हालांकि फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे, इससे दिल्ली को राहत मिलेगी.  

टीम के मेंटोर केविन पीटरसन भी ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे. अब वह 16 मई को फिर से टीम से जुड़ेंगे. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. वहीं गुजरात टाइटंस को भी अपने अभियान से पहले झटका लगा है. फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन अब तक उसके लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर की वापसी भी नहीं हो रही है. बटलर ने लीग में अब तक 500 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनकी अनुपस्थिति में कुसल मेंडिस को बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया है.

‘विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग की है’, अनाया बागड़ ने बताया कुछ बड़ा आने वाला है

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स करेंगे वापसी? हैम्स्ट्रिंग चोट पर खुद दिया बड़ा अपडेट

विराट ने टेस्ट संन्यास क्यों लिया? ‘हैरान’ रवि शास्त्री ने बताया; उसने कॉल किया और…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel