स्टार्क अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के बाकी सीजन में नहीं लौटेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स (DC) प्रबंधन को अपना यह निर्णय सूचित कर दिया है. टूर्नामेंट के स्थगन के बाद से उनकी उपलब्धता को लेकर असमंजस बना हुआ था, लेकिन अब DC उनकी अनुपस्थिति में आगे की रणनीति बना रही है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर बिहार को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी शुरू हो गई. लोगों ने बिना जांचे परखे, व्यक्ति के उच्चारण के तरीके को निशाना बनाकर बिहार के लोगों पर फब्तियां कसनी शुरू कर दी.
वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया कि कितने गंवार हैं, दिल्ली के लोग. तो वीडियो को पोस्ट करने वाले यूजर ने ही लिखा, कि बिहार का है वो दिल्ली में रेंट पर रहता, तो ‘कितने गंवार है बिहार के लोग.’
एक यूजर ने कहा कि आवाज से ही बिहारी लग रहा है.
हालांकि कमेंट सेक्शन में ही लोगों ने इस तरह की टिप्पणियों का विरोध भी किया. एक यूजर ने कहा कि मिचेल स्टार्क का व्यवहार काफी अहंकारी था. एक यूजर ने कहा कि वाह! स्टार्क ने दूसरे आदमी को इंसान भी नहीं समझा! स्टार्क का व्यवहार बिलकुल घिनौना है. यह आम भारतीय तरीका है कि लोग व्लॉगर को ट्रोल करें और स्टार्क के पैर चाटें!
अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली टीम ने गुरुवार को अरुण जेटली स्टेडियम में अभ्यास सत्र से दोबारा तैयारी शुरू की. दिल्ली प्लेऑफ की राह पर है, फिलहाल वह 11 मैचों में से 6 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है. अगर मिचेल स्टार्क नहीं आते हैं, तो उसके लिए काफी बड़ा झटका होगा. वहीं दिल्ली की टीम में जैक फ्रेजर मैकगर्क भी बाहर हो चुके हैं, उनकी जगह बांग्लादेश के गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को शामिल किया गया है. विदेशी खिलाड़ियों में केवल श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ही शामिल हुए. हालांकि फाफ डु प्लेसिस और ट्रिस्टन स्टब्स जल्द ही टीम से जुड़ जाएंगे, इससे दिल्ली को राहत मिलेगी.
टीम के मेंटोर केविन पीटरसन भी ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे. अब वह 16 मई को फिर से टीम से जुड़ेंगे. दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला 18 मई को अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ है. वहीं गुजरात टाइटंस को भी अपने अभियान से पहले झटका लगा है. फिलहाल वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है, लेकिन अब तक उसके लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर की वापसी भी नहीं हो रही है. बटलर ने लीग में अब तक 500 रन बनाकर शानदार प्रदर्शन किया था. अब उनकी अनुपस्थिति में कुसल मेंडिस को बतौर रिप्लेसमेंट साइन किया है.
‘विराट कोहली के साथ ट्रेनिंग की है’, अनाया बागड़ ने बताया कुछ बड़ा आने वाला है
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में स्टोक्स करेंगे वापसी? हैम्स्ट्रिंग चोट पर खुद दिया बड़ा अपडेट
विराट ने टेस्ट संन्यास क्यों लिया? ‘हैरान’ रवि शास्त्री ने बताया; उसने कॉल किया और…