24.1 C
Ranchi
Advertisement

151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

IPL 2025 fastest deliveries: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन पूरे उफान पर है. अब तक 8 लीग मुकाबले खेले जा चुके हैं और कुछ बहुत तेज गेंदें भी फेंकी जा चुकी हैं. अब तक खेले गए मुकाबलों में गुजरात टाइटंस के कगिसो रबाडा ने सबसे तेज गेंद फेंकी है.

IPL 2025 fastest deliveries: शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आठवां लीग मुकाबला खेला गया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को उसके ही मैदान पर 50 रनों से हरा दिया. सीएसके के गेंदबाजों ने कुछ हद तक बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन बल्लेबाजों ने पूरी तरह से निराश किया. एमएस धोनी 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 16 गेंद पर 30 रनों का नाबाद पारी खेली. विशेषज्ञों का मानना है कि अगर धोनी थोड़ा और ऊपर बल्लेबाजी के लिए आते तो शायद सीएसके रन चेज कर लेता. आठ मैच के बाद सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाजों की एक सूची तैयार हुई है, जिसमें कगिसो रबाडा सबसे ऊपर हैं.

कगिसो रबाडा ने फेंकी है सबसे तेज गेंद

गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ 151.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से एक गेंद फेंकी. यह इस सीजन की अब तक की सबसे तेज गेंद है. तेज गेंदबाजी क्रिकेट में सबसे रोमांचक घटनाओं में से एक होती है. एक तेज गेंदबाज को तूफानी गेंद डालते हुए देखने से बड़ा रोमांच कोई ओर नहीं हो सकता. हालांकि हर बार यह कारगर साबित नहीं होता.

तेज गेंद पर बल्लेबाजों को भी होता है फायदा

टी20 प्रारूप ने क्रिकेट को काफी बदल दिया है. अब गेंदबाज केवल तेजी से किसी भी बल्लेबाज को कम ही परेशान कर पाता है. कई बार गेंद की तेजी बल्लेबाज के लिए मददगार साबित होती है और गेंदबाज को इसका खामियाजा भुगतना पड़ता है. नीचे दी गई सूची में हम इस सीजन के कुछ तेज गेंद का जिक्र कर रहे हैं, हालांकि सभी गेंदें उतनी सफल नहीं रहीं, कई पर बड़े हिट भी लगे, लेकिन वे निस्संदेह तेज थीं. रबाडा के अलावा दो और सबसे तेज गेंद मथीशा पथिराना और जोफ्रा आर्चर के नाम है.

IPL 2025 की अब तक के सबसे तेज गेंदबाजों की सूची

गेंदबाजटीम स्पीड (KMPH)मैच
कगिसो रबाडाGT151.6GT v PBKS
मथीशा पथिरानाCSK149.5CSK v RCB
जोफ्रा आर्चरRR149.1RR v KKR
मथीशा पथिरानाCSK148.5CSK v RCB
जोफ्रा आर्चरRR148.2RR v KKR
मशीशा पथिरानाCSK148.1CSK v RCB
कगिसो रबाडाGT147.9GT v PBKS
जोफ्रा आर्चरRR147.8SRH v RR
जोफ्रा आर्चरRR147.6RR v KKR
जोफ्रा आर्चरRR147.6RR v KKR

अब तक खेले गए मैच की सबसे तेज गेंद

मैच नंबरतारीखमैचमैदानगेंदबाजस्पीड (KMPH)
1.22 मार्चKKR v RCBकोलकातास्पेंसर जॉनसन145.7
2.23 मार्चSRH v RRहैदराबादजोफ्रा आर्चर147.8
3.23 मार्चCSK v MIचेन्नईखलील अहमद141.4
4.24 मार्चDC v LSGविशाखापत्तनममिशेल स्टार्क144.1
5.25 मार्चGT v PBKSअहमदाबादकगिसो रबाडा151.6
6.26 मार्चRR v KKRगुवाहाटीजोफ्रा आर्चर149.1
7.27 मार्चSRH v LSGहैदराबादपैट कमिंस143.8
8.28 मार्चCSK v RCBचेन्नईमथीशा पथिराना149.5

ये भी पढ़ें…

यह बेवकूफाना सवाल है? सवाल पूछने पर CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग भड़के, कहा- आखिर में देखेंगे…

जब RCB लगी जीतने, तब छाई विराट पर मस्ती, जडेजा को चिढ़ाते हुए लगे नाचने, देखें Video

ऐसे नहीं हारा पाकिस्तान, गेंदबाजों ने दिल खोलकर दिए एक्स्ट्रा रन, बना शर्मनाक रिकॉर्ड

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel