IPL 2025 Final RCB vs PBKS Key Players Battle: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का फाइनल मुकाबला मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें टूर्नामेंट में अब तक खिताब नहीं जीत पाई हैं और इस बार अपना खिताबी सूखा खत्म करना चाहेंगी. आरसीबी इससे पहले तीन बार आईपीएल फाइनल में पहुंच चुकी है (2009, 2011 और 2016), लेकिन तीनों बार उसे हार का सामना करना पड़ा. दूसरी ओर, पंजाब किंग्स (पूर्व में किंग्स इलेवन पंजाब) एक बार 2014 में फाइनल में पहुंची थी, लेकिन उस मुकाबले में उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार मिली थी.
इस बार रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लीग स्टेज में 14 में से 19 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया और फिर क्वालीफायर-1 में पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं पंजाब किंग्स ने लीग स्टेज में टॉप पर रहते हुए क्वालिफायर-2 में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर फाइनल का टिकट कटाया है. दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने इस सीजन लाजवाब प्रदर्शन किया है. फाइनल में इनमें से कुछ खिलाड़ियों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
1. विराट कोहली बनाम अर्शदीप सिंह
विराट कोहली एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने इस सीजन 14 पारियों में 55.81 की औसत और 146.53 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतक शामिल हैं. PBKS के लिए पावरप्ले में शुरुआती सफलता की उम्मीद अर्शदीप सिंह से होगी, जो टीम के अग्रणी विकेटटेकर हैं. बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ की स्विंग कराने की क्षमता कोहली की तकनीक की कड़ी परीक्षा ले सकती है. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने अर्शदीप के खिलाफ 175.43 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं, हालांकि वह दो बार आउट भी हुए हैं. यह मुकाबला रोमांच और धमाकों से भरपूर हो सकता है. Virat Kohli vs Arshdeep Singh.
2. श्रेयस अय्यर बनाम जोश हेजलवुड
PBKS के कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस सीजन 603 रन बनाकर टीम को फाइनल तक पहुंचाया है, उनका स्ट्राइक रेट 177.80 और औसत 54.81 रहा है. हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई पेसर जोश हेजलवुड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड कमजोर रहा है. हेजलवुड ने अय्यर को 6 पारियों में 4 बार आउट किया है, जहां अय्यर ने सिर्फ 11 रन बनाए हैं. 22 गेंदों पर उनका स्ट्राइक रेट 50 और औसत महज 2.75 रहा है, जो चिंता का कारण हो सकता है. ऐसे में आज के फाइनल में अय्यर बनाम हेजलवुड की जंग मुकाबले का रुख तय कर सकती है. Shreyas Iyer vs Josh Hazlewood.
3. रजत पाटीदार बनाम युजवेंद्र चहल
रजत पाटीदार का आईपीएल 2025 में प्रदर्शन अपेक्षाकृत शांत रहा है, जहां उन्होंने कुल 286 रन बनाए हैं. हालांकि, उन्हें स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ मजबूत बल्लेबाज माना जाता है, और फाइनल में उनका मुकाबला पंजाब किंग्स के प्रमुख स्पिनर युजवेंद्र चहल से होगा. चहल ने केकेआर के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद शानदार वापसी की है और इस सीजन में अब तक 15 विकेट अपने नाम किए हैं. पाटीदार ने आईपीएल में चहल के खिलाफ 27 गेंदों पर 148.1 के स्ट्राइक रेट से 40 रन बनाए हैं, लेकिन दो बार उनका शिकार भी हुए हैं. ऐसे में यह व्यक्तिगत भिड़ंत फाइनल की दिशा तय करने में अहम साबित हो सकती है. Rajat Patidar vs Yuzvendra Chahal.
4. प्रभसिमरन सिंह बनाम भुवनेश्वर कुमार
प्रभसिमरन सिंह ने इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उन्होंने 16 मैचों में 523 रन बनाए हैं. हालांकि आईपीएल में प्रभसिमरन सिंह का भुवनेश्वर कुमार के खिलाफ रिकॉर्ड कमजोर रहा है. भुवी ने उन्हें अब तक 3 से 5 बार तक आउट किया है, खासकर पावरप्ले में उनकी स्विंग से. प्रभसिमरन ने 35 गेंदों पर 59 रन तो बनाए हैं, लेकिन उनका औसत महज 13.6 से 19.66 के बीच रहा है. हालांकि स्ट्राइक रेट 168.57 रहा है, फिर भी आउट होने की दर कहीं ज़्यादा रही है. इन आंकड़ों को देखा जाए तो भुवनेश्वर कुमार, प्रभसिमरन पर पूरी तरह हावी रहे हैं. Prabhsimran Singh vs Bhuvneshwar Kumar.
RCB vs PBKS दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
RCB और PBKS के बीच हेड-टू-हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों टीमें अब तक 36 बार आमने-सामने हो चुकी हैं और दोनों ने 18-18 मैच जीते हैं. इस सीजन में दोनों टीमें तीन बार भिड़ीं, जिसमें RCB ने दो और PBKS ने एक मैच जीता. पंजाब ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी जबकि RCB ने दूसरा लीग मैच और क्वालीफायर-1 जीता.
IPL 2025 Final RCB vs PBKS दोनों टीमों का स्क्वाड:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फिलिप सॉल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज बंडागे, टिम सिफर्ट, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, ब्लेसिंग मुजारबानी, नुवान तुशारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा, अभिनंदन सिंह.
पंजाब किंग्स: प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह ओमारजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बरार, सुर्यांश शेज, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन, हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश.
‘अगर विराट को नहीं निकाला…’ योगराज सिंह ने PBKS को दी सलाह, अगर फाइनल जीतना है तो ये करो
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ