IPL 2025 Final RCB vs PBKS: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) आईपीएल 2025 के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे. यह मुकाबला मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7.30 बजे से शुरू होगा. पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों ही टीमें अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के बेहद करीब हैं. आरसीबी ने तीन बार फाइनल में पहुंची है, जबकि पंजाब दूसरी बार खिताब के लिए उतरेगी और दोनों को ही हर बार हार का सामना करना पड़ा था. इसलिए दोनों के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका है और वे खिताबी मुकाबले को जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगी. इस सीजन ये दोनों टीमें प्रदर्शन के लिहाज से सबसे बेहतरीन रही हैं.
पंजाब किंग्स लीग स्टेज में अंक तालिका में शीर्ष पर रही, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही. दोनों टीमों के 14 मैचों के बाद 19-19 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब ने बढ़त बनाई थी. हालांकि पहले क्वालिफायर में आरसीबी ने पीबीकेएस को 8 विकेट से करारी शिकस्त देकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, पंजाब किंग्स ने दूसरे क्वालिफायर में मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हराकर दमदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया. अब खिताबी मुकाबले से पहले आइए मैच के सभी जरूरी पहलुओं पर एक नजर डालते हैं.
IPL 2025 Final RCB vs PBKS पिच रिपोर्ट: फाइनल में होगी रन बरसात!
फाइनल मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जहां बल्लेबाजों को फायदा मिल सकता है. इस सीजन यह मैदान बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहा है और आरसीबी बनाम पीबीकेएस फाइनल भी हाई-स्कोरिंग होने की उम्मीद है. मिक्स्ड मिट्टी की इस पिच पर खेले गए क्वालिफायर 2 में गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ा था. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 203/6 का स्कोर बनाया था, जिसे पीबीकेएस ने 19 ओवर में हासिल कर लिया. ऐसे में फाइनल में पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद है, जिससे यह मुकाबला बेहद रोमांचक और हाई-स्कोरिंग हो सकता है. (IPL 2025 Final RCB vs PBKS Pitch Report)
IPL 2025 Final RCB vs PBKS नरेंद्र मोदी स्टेडियम में IPL मैचों का रिकॉर्ड
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक कुल 43 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. इनमें से पहले बल्लेबाजी करते हुए 21 मैच में जीत मिली है, जबकि लक्ष्य का पीछा करते हुए 22 मैच जीते गए हैं. टॉस जीतने वाली टीमों ने 20 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि टॉस हारने वाली टीमें 23 बार विजयी रही हैं. इस मैदान पर अब तक का सर्वोच्च स्कोर 243/5 है, जबकि सबसे कम स्कोर 89 रन दर्ज किया गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वोच्च स्कोर 207/5 रहा है, जो पिछले मैच (क्वालिफायर-2) में बना था. वहीं पहले बल्लेबाजी करते हुए यहां औसत स्कोर 177 रहा है. (IPL 2025 Final RCB vs PBKS Narendra Modi Stadium IPL Record)
IPL 2025 Final RCB vs PBKS मौसम रिपोर्ट: दोपहर में बारिश, शाम को सुधर सकता है माहौल
3 जून को अहमदाबाद में मौसम दोनों टीमों की योजनाओं पर पानी फेर सकता है, क्योंकि दोपहर में 66 प्रतिशत बारिश की संभावना जताई गई है. तापमान करीब 38 डिग्री सेल्सियस तक रहने और उच्च आर्द्रता की भी उम्मीद है. हालांकि, शाम तक हालात सुधर सकते हैं, जब बारिश की संभावना घटकर 5 प्रतिशत रह जाएगी, लेकिन 33 प्रतिशत बादल छाए रहने से दोनों टीमों की चिंता बनी रह सकती है. हालांकि, उम्मीद जताई जा रही है कि शाम 7 बजे के बाद बारिश रुक जाएगी और मुकाबला तय समय पर शुरू हो सकता है. लेकिन अगर क्वालीफायर 2 के दौरान हुई बारिश को देखा जाए, तो मौसम को लेकर पूरी तरह भरोसा नहीं किया जा सकता. ऐसे में आईपीएल फाइनल को पूरा कराने के लिए 120 मिनट का अतिरिक्त समय और एक रिजर्व डे का विकल्प रखा गया है. (IPL 2025 Final RCB vs PBKS Weather Report)
RCB vs PBKS हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
यह दोनों पक्षों के बीच बराबरी का है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अब तक आईपीएल में 36 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 18-18 जीत पर लॉक है. हालांकि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, आरसीबी ने हाल ही में स्पष्ट बढ़त हासिल की है. उन्होंने 2023 से अपने पिछले छह मुकाबलों में से पांच में पंजाब किंग्स को शिकस्त दी है. (IPL 2025 Final RCB vs PBKS Head to Head Record)
IPL 2025 में RCB vs PBKS
आईपीएल 2025 में RCB ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अब तक बढ़त बनाए रखी है. इस सीजन में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले हुए, जिनमें से दो बेंगलुरु ने जीते. पहला मैच 18 अप्रैल को बारिश से प्रभावित रहा, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज की, लेकिन सिर्फ दो दिन बाद RCB ने जोरदार वापसी करते हुए 7 विकेट से जीत हासिल की. सबसे बड़ा प्रदर्शन क्वालीफायर 1 में देखने को मिला, जहां RCB ने पंजाब को सिर्फ 101 रन पर ऑलआउट कर दिया और लक्ष्य को महज 10 ओवर में हासिल कर लिया. इस एकतरफा जीत ने उन्हें सीधे फाइनल में पहुंचा दिया. यह पहला मौका था जब ये दोनों टीमें आईपीएल प्लेऑफ में आमने-सामने थीं और आरसीबी ने साफ तौर पर बाजी मारी. (RCB vs PBKS Record in IPL 2025)
IPL 2025 Final RCB vs PBKS रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्रीव्यू
चोट/उपलब्धता अपडेट: टीम के सभी खिलाड़ी फाइनल के लिए उपलब्ध हैं, हालांकि टिम डेविड की उपलब्धता को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है.
विराट कोहली का पंजाब के खिलाफ कुल औसत 36 है (35 मैचों में 1116 रन), लेकिन हालिया आठ मुकाबलों में उन्होंने 62.5 की औसत से 375 रन बनाए हैं, जो उनकी शानदार फॉर्म का संकेत है. गेंदबाज़ी विभाग में, जोश हेजलवुड पंजाब के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं. उन्होंने पांच प्लेऑफ मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं और बड़े मुकाबलों में खुद को बार-बार साबित किया है.
RCB संभावित प्लेइंग इलेवन: रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, फिल साल्ट, मयंक अग्रवाल, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा.
IPL 2025 Final RCB vs PBKS पंजाब किंग्स प्रीव्यू
चोट/उपलब्धता अपडेट: युजवेंद्र चहल का फाइनल में खेलना संदिग्ध है, लेकिन हरप्रीत बराड़ एक सक्षम विकल्प के तौर पर मौजूद हैं. अन्य सभी खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध हैं.
पंजाब की ओपनिंग जोड़ी प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य इस सीजन में काफी सफल रही है, हालांकि पिछले दो मैचों में ये दोनों असफल रहे हैं. टीम को उम्मीद है कि फॉर्म का नियम इस बार उनके पक्ष में होगा और वे फाइनल में रन बनाएंगे. वहीं, कप्तान श्रेयस अय्यर ने इस मैदान पर दो नाबाद मैच विजयी पारियां (97* और 87*) खेली हैं, जो उनका आत्मविश्वास दर्शाती हैं.
PBKS संभावित प्लेइंग इलेवन: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्य, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़/युजवेंद्र चहल, विजयकुमार वैशाक.
IPL 2025 Final RCB vs PBKS दोनों टीमों का स्क्वॉड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भांडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, ब्लेसिंग मुजरबानी, नुवान तुषारा, मोहित राठी, स्वास्तिक चिकारा. अभिनंदन सिंह
पंजाब किंग्स टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, जेवियर बार्टलेट, विष्णु विनोद, यश ठाकुर, आरोन हार्डी, कुलदीप सेन, मिशेल ओवेन. हरनूर सिंह, मुशीर खान, प्याला अविनाश
इन्हें भी पढ़ें:
विराट की ‘18 नंबर की जर्सी’ को टेस्ट से ‘रिटायर’ करेगा BCCI! सामने आई जानकारी
11 साल यानी 4000 दिन बाद टी20 में वापसी, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने मचाया धमाल
Big News: बिकने वाली है कोहली की RCB फ्रेंचाइजी, मालिक ने रखी है इतनी कीमत
RCB पहले ही जीत जाती ट्रॉफी तो नहीं होती मौतें…, कुछ और कहता है गावस्कर का विश्लेषण
RCB पर लग सकता है बैन, बेंगलुरु भगदड़ के बाद बड़े एक्शन की तैयारी में BCCI
‘फाइनल तक पिता ने मुझसे बात नहीं की’, श्रेयस की डांट के बाद शशांक सिंह के साथ जो हुआ