विराट कोहली ने टीम की जीत के बाद दोनों धुरंधरों से मुलाकात की. डिविलियर्स ने मैच जीतने के बाद विराट कोहली को गले लगाया. वहीं क्रिस गेल भी पंजाबी पगड़ी पहने साथी कोहली की खुशी मे शरीक हुए. विराट की जीत के बाद आंसुओं पर गले लगाने का मरहम इतने सालों का इंतजार खत्म कर गया. इन मुलाकातों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. विराट ने क्रिस गेल से इस मौके पर ई साला कप नामडू भी कहलवाया, जिसका क्लिप भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
विराट ने ट्रॉफी को लिफ्ट करने के लिए एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल को भी पोडियम पर आमंत्रित किया. मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में विराट कोहली ने एबी डिविलियर्स को लेकर कहा, “उन्होंने इस फ्रैंचाइज़ के लिए जो किया है, वह वाकई बहुत बढ़िया है और मैंने उनसे मैच से पहले भी यही कहा था कि यह जितना हमारा है, उतना ही आपका भी है और मैं चाहता हूँ कि जब हम रात के अंत में ट्रॉफी उठाएँगे, तो आप हमारे साथ जश्न मनाएँ.”
विराट ने आगे कहा, उन्होंने आरसीबी के लिए जो किया है, वह बहुत खास है, उन्हें अभी भी सबसे ज़्यादा मैन ऑफ द मैच अवार्ड “मिले हैं और वे अब 4 साल से रिटायर हैं, तो इससे आपको पता चलता है कि इस लीग, इस टीम, मुझ पर उनका क्या प्रभाव पड़ा है, हमारी दोस्ती और बैंगलोर के लोगों, इस टीम और इस फ्रैंचाइज के लिए उनका क्या मतलब है, यह कुछ ऐसा है जिसे मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता, इसलिए जैसा कि मैंने कहा कि वे आज रात हम सभी के साथ उस पोडियम पर कप उठाने के हकदार हैं.”
विराट आरसीबी की इस जीत में सबसे बड़ा किरदार रहे हैं. उन्होंने फाइनल मैच में 43 रन की धीमी लेकिन असरदार पारी खेली, जिसकी बदौलत बेंगलुरु 190 रन तक पहुंच सकी. इसके जवाब में पंजाब ने ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन कप्तान श्रेयस अय्यर की नाकाम पारी जरूरी संबल नहीं दे सकी. हालांकि अंत में शशांंक सिंह ने जरूर तेजतर्रार 61 रन बनाकर जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन उनके नाबाद रहते हुए भी किंग्स 184 रन ही बना सकी.
‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल
विराट से मिलने भागी-भागी आईं अनुष्का शर्मा, IPL 2025 जीतने के बाद विरुष्का का सेलीब्रेशन, देखें वीडियो
जीत के बाद आंसुओं पर काबू नहीं कर पाए विराट, घुटनों पर बैठे और फफक-फकक कर रो पड़े, देखें वीडियो