IPL 2025 Final: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रतिनिधित्व करने वाले पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) का मानना है कि रजत पाटीदार (Rajat Patidar) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) अपनी उंगलियां क्रॉस करके रखेगी और प्रार्थना करेगी कि मुंबई इंडियंस मौजूदा सीजन के फाइनल में प्रवेश न कर पाए. आरसीबी ने गुरुवार को पंजाब किंग्स को आठ विकेट से हराकर अपने चौथे फाइनल में प्रवेश किया. मुंबई इंडियंस का सामना अब एलिमिनेटर में शुक्रवार को गुजरात टाइटंस से हो रहा है, जहां वह पहले बल्लेबाजी कर रहे हैं. जीतने वाली टीम 1 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्वालीफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी. Stop MI at any cost Ashwin warns RCB
फाइनल में मुंबई को नहीं हरा पाएगी आरसीबी
अश्विन को लगता है कि पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ही एकमात्र टीम है जो फाइनल में आरसीबी को हरा सकती है. उन्हें लगता है कि विराट कोहली के लिए सितारे अनुकूल हो चुके हैं और वह अपना पहला आईपीएल खिताब जीत सकते हैं. यह उल्लेख करना आवश्यक है कि आईपीएल 2025 सीजन के लीग चरण में आरसीबी और मुंबई इंडियंस का आमना-सामना सिर्फ एक बार हुआ था और रजत पाटीदार एंड कंपनी वानखेड़े स्टेडियम में रोमांचक मुकाबले में विजयी हुई थी.
Brutal hitting on display 🤯@mipaltan record their best powerplay score of the season 👏
— IndianPremierLeague (@IPL) May 30, 2025
They are 79/0.
Updates ▶ https://t.co/R4RTzjQfph #TATAIPL | #GTvMI | #Eliminator | #TheLastMile pic.twitter.com/X0GJ8hnvsy
GT और MI के बीच कांटे की टक्कर
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल ‘ऐश की बात’ पर पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच क्वालीफायर 1 का विश्लेषण करते हुए कहा, ‘अगर आरसीबी को आईपीएल जीतना है, तो गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीत हासिल करनी चाहिए. एमआई एक ऐसी टीम है जिसे आप फाइनल में प्रवेश नहीं करने दे सकते, आपको उन्हें किसी भी कीमत पर रोकना होगा.’ उन्होंने कहा, ‘आरसीबी को उम्मीद है कि मुंबई इंडियंस फाइनल में नहीं पहुंचेगी. मुंबई इंडियंस ही एकमात्र टीम है जिसके पास आरसीबी के खिलाफ कुछ मौका है. ऐसा लग रहा है कि आरसीबी जीत की ओर बढ़ रही है, लेकिन यह क्रिकेट है; कुछ भी हो सकता है. अगर मैं आरसीबी में होता, तो मेरी सर्वश्रेष्ठ फाइनलिस्ट टीम गुजरात टाइटंस होती. अगर मैं आरसीबी में होता, तो मैं गुजरात टाइटंस का सामना करना चाहता.’
यह आरसीबी का साल है
दिसंबर 2024 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले अश्विन ने यह भी बताया कि कैसे विराट कोहली ने 2024 में टी 20 विश्व कप और इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी जीती. उन्होंने यह तर्क दिया कि कैसे आरसीबी अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है. अश्विन ने कहा, ‘मैं आप सभी से एक बात कहना चाहता हूं. मैं इसे विराट कोहली के बारे में नहीं कहना चाहता, लेकिन मैं यह महसूस करने से खुद को नहीं रोक सकता कि यह आरसीबी का साल है. विराट कोहली के पास आईसीसी खिताब नहीं था, लोग लगातार ऐसा कहते थे. एक साल के अंदर ही उन्होंने टी20 विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है.’
ये भी पढ़ें…
‘अंत में आपको यह…’, कब क्रिकेट छोड़ेंगे जसप्रीत बुमराह, चोट और करियर पर कही ये बात
बुमराह को किस बॉल से गेंदबाजी करना है पसंद, इंग्लैंड दौरे से किया चुनौती का खुलासा
‘दुनिया में कहीं भी रहूं…’, IPL 2025 और WTC फाइनल को लेकर हेजलवुड का बड़ा बयान