बच्चों की तरह उछलकर रवि शास्त्री की गोद में चढ़ गए विराट कोहली, जीत का जश्न देख अनुष्का भी हैरान, देखें वीडियो

IPL 2025 Final Virat Kohli and Ravi Shastri Fun: आईपीएल 2025 फाइनल में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हराकर पहली बार खिताब जीता. विराट कोहली ने 43 रनों की अहम पारी खेली और जीत के बाद भावुक हो गए. खुशी के इस पल में कोहली की सबसे मजेदार मुलाकात रवि शास्त्री से हुई, जहां दोनों ने गर्मजोशी से गले लगाया.

By Anant Narayan Shukla | June 4, 2025 11:13 AM
an image

IPL 2025 Final Virat Kohli and Ravi Shastri Fun: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपना पहला आईपीएल खिताब जीत लिया, जहां उन्होंने पंजाब किंग्स को हराया. फाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 190 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने 35 गेंदों पर 43 रन की अहम पारी खेली. जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी और 6 रन से मुकाबला हार गई. इस तरह दबाव में शानदार गेंदबाजी करते हुए आरसीबी के गेंदबाजों ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इस जीत के बाद विराट कोहली आंसुओं में डूब गए, हालांकि यह खुशी की नमी थोड़ी ही देर रही और उसके बाद उन्होंने एक-एक कर सबसे मुलाकात की. हालांकि सबसे मजेदार मुलाकात पूर्व कोच रवि शास्त्री के साथ रही.  

जब आरसीबी ने खिताब अपने नाम किया, तब विराट कोहली अपनी भावनाओं को छिपा नहीं सके उनकी आंखों में आंसू थे, चेहरे पर मुस्कान थी और हंसी भी. उनके जश्न का सबसे भावुक पल वह था जब वे एक बच्चे की तरह कूद पड़े और पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को उछलकर गले लगा लिया और थोड़ी देर तक उनसे लिपटे रहे. यह सीन देख कर कोहली की पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा भी ताली बजाते हुए दिल खोलकर हंस पड़ीं.

विराट और कोच के बीच यह रिश्ता लंबे समय से रहा है, खासकर जब शास्त्री टीम इंडिया के हेड कोच थे और कोहली कप्तान. शास्त्री का टीम इंडिया के साथ कार्यकाल 2021 टी20 वर्ल्ड कप (यूएई) के बाद समाप्त हुआ था, जब भारत ग्रुप स्टेज में ही बाहर हो गया था. इसके बाद विराट कोहली ने भी टी20 अंतरराष्ट्रीय की कप्तानी छोड़ दी थी.

आरसीबी ने आईपीएल 2025 सीजन के फाइनल में पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित की गई आरसीबी ने 190/9 का स्कोर खड़ा किया, जिसमें कोहली ने 43 रन बनाए. इसके बाद, पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन आरसीबी के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए उन्हें 184/7 पर रोक दिया और 6 रन से जीत दर्ज कर ली. इस जीत के बाद आरसीबी कैंप में खासा भावुक माहौल था, खासकर विराट कोहली के लिए, जो 2008 से ही इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे हैं.

‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल

ट्रॉफी जीत के बाद ई साला कप नामडू…, डिविलियर्स, गेल और विराट का जश्न, RCB साथियों ने दिल की बातें भी की साझा

साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और CSK तक IPL 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version