IPL 2025 Final: पावर हिटर टिम डेविड मंगलवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आईपीएल फाइनल मैच के लिए प्लेइंग 11 में जगह बनाने से चूक गए. ऑस्ट्रेलियाई हार्ड-हिटर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी के मैच के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट लगी थी. वह लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच और पंजाब किंग्स के खिलाफ क्वालीफायर 1 मुकाबले में भी नहीं खेल पाए थे. आरसीबी को एक बड़ा झटका लगा है. हालांकि टीम में लियाम लिविंगस्टोन और टिम डेविड जैसे कुछ पावर हिटर मौजूद हैं. विराट कोहली से भी टीम को बड़ी पारी की उम्मीद होगी.
टॉस के बाद क्या कहा श्रेयस ने
श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. अपने फैसले के बारे में बताते हुए, PBKS के कप्तान ने कहा कि वे केवल अपने दिमाग और शरीर को सकारात्मक संकेत देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘यह एक अद्भुत दिन है. भीड़ में उत्साह है. हमें बस यहां आना है और इसका लुत्फ उठाना है. लड़के शानदार फॉर्म और मानसिकता में हैं. टीम मीटिंग में हमने बस यही बात कही कि आप जितने शांत रहेंगे, उतना अच्छा रहेगा. मैं यह नहीं कहूंगा कि यह एक और खेल की तरह है. यह फाइनल है और हम फाइनल की तरह खेलने जा रहे हैं. ट्रॉफी उठाने के बारे में सोचकर ही जबरदस्त अहसास होता है.’
टॉस के बाद क्या कहा पाटीदार ने
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि टीम ‘अच्छा स्कोर बनाने और उन पर दबाव बनाने की कोशिश करेगी.’ उन्होंने कहा, ‘अब तक हमने अच्छा क्रिकेट खेला है. यह हमारे लिए एक और मैच है. यह एक बड़ा मंच है, लेकिन जैसा कि मैंने कहा, यह हमारे लिए एक और मैच है. टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. पिच अच्छी दिख रही है. मुझे लगता है कि यह एक सपाट ट्रैक है, जिसमें लाल और काली मिट्टी का मिश्रण है.’ दोनों ही टीमों ने अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीती है.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (प्लेइंग इलेवन) : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेट कीपर), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, जोश हेजलवुड.
इंपैक्ट सब : रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह, सुयश शर्मा.
पंजाब किंग्स (प्लेइंग इलेवन) : प्रियांश आर्य, जोश इंगलिस (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), नेहल वढेरा, शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, काइल जैमीसन, विजयकुमार वैशाख, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल.
इंपैक्ट सब : प्रभसिमरन सिंह, प्रवीण दुबे, सूर्यांश शेडगे, जेवियर बार्टलेट, हरप्रीत बरार.
ये भी पढ़ें…
IPL 2025 Final: इस टीम की जीत पर लगा 6 करोड़ का सट्टा, कनेडियन रैपर ने खेला बड़ा दांव
IPL इतिहास का एकमात्र खिलाड़ी, फाइनल हारकर जीता POTM, RCB का खास चाहता ये टीम बने 2025 चैंपियन?