IPL 2025 Final: पंजाब किंग्स (PBKS) के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए काम अभी अधूरा है क्योंकि उनकी नजरें नयी टीम पंजाब किंग्स के साथ लगातार दूसरा आईपीएल खिताब जीतने पर लगी है. पिछले साल कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को अपनी कप्तानी में खिताब दिलाने वाले अय्यर ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ रविवार को 41 गेंद में नाबाद 87 रन बनाकर 11 साल में पहली बार पंजाब किंग्स को फाइनल में पहुंचाया. पंजाब का सामना फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. अय्यर ने आईपीएल के इस सत्र में करीब 176 की स्ट्राइक रेट से छह अर्धशतक समेत 16 पारियों में 603 रन बनाये हैं.
हालात के हिसाब से बनती है रणनीति
श्रेयस अय्यर ने फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘टीम के लिए मैच जीतना सबसे अच्छा अहसास है और दबाव के हालात में तो मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा.’ उन्होंने कहा, ‘मैं हालात के अनुरूप खेलने की कोशिश करता हूं और ज्यादा आगे की नहीं सोचता. अगर मैं लक्ष्य का पीछा कर रहा हूं तो जरूरी रनरेट देखता हूं और यह कि विकेट कैसा है और कौन से गेंदबाज आने हैं. इसके आधार पर ही मैं रणनीति बनाता हूं और मैच को आखिर तक ले जाने की कोशिश करता हूं.’
Captain’s Photoshoot – ✅😎
— IndianPremierLeague (@IPL) June 2, 2025
Pre-match Press Conference – ✅🎙
All eyes 👀 on #TATAIPL Final tomorrow ⌛#RCBvPBKS | #Final | #TheLastMile | @RCBTweets | @PunjabKingsIPL pic.twitter.com/tGdWKbZUhp
अय्यर ने कहा कि काम अभी आधा हुआ है लिहाजा रविवार को उनका जश्न मनाने का मन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘अभी काम पूरा नहीं हुआ है. हमें कल एक और मैच खेलना है. मैं यही सोच रहा हूं कि अभी काम अधूरा है. मुझे कल फिर खेलना है.’ उन्होंने कहा कि टीम में बाकी खिलाड़ियों के योगदान से उन्हें खुलकर खेलने में मदद मिली. उन्होंने कहा, ‘कप्तान का काम अपने खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कराना है. हमने टूर्नामेंट में अच्छी शुरूआत की और उस लय को बनाये रखा. इसमें सभी ने योगदान दिया.’
अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ की
अय्यर ने कोच रिकी पोंटिंग की तारीफ करते हुए कहा, ‘वह शानदार कोच हैं और वह सभी को बराबरी से देखते हैं. इससे हर खिलाड़ी का मनोबल बढता है, चाहे जूनियर हो या सीनियर. इससे उन्हें खुलकर खेलने की आजादी मिलती है.’ अय्यर ने कहा कि इस साल रजत पाटीदार की कप्तानी वाली आरसीबी के खिलाफ आईपीएल फाइनल से पहले उन्हें सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी की याद आ रही है. उन्होंने कहा, ‘मुझे मुश्ताक अली ट्रॉफी वाला अहसास हो रहा है. जब मैं रजत से मिला तो मैंने उसे यही कहा कि मुश्ताक अली फाइनल दोहराया जाने वाला है.’ अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई टीम ने पाटीदार की कप्तानी वाली मध्यप्रदेश टीम को हराकर मुश्ताक अली ट्रॉफी जीती थी.
ये भी पढ़ें…
श्रीलंका ने लगाया पेंच, सस्पेंड हुआ एशिया कप
मैक्सवेल के बाद हेनरिक क्लासेन ने किया संन्यास का ऐलान, एक दिन में 2 बड़े झटके
कौन होगा IPL 2025 चैंपियन? RCB या PBKS में किसका पलड़ा है भारी? फाइनल से पहले ऐसी है तैयारी