27.1 C
Ranchi
Advertisement

साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और CSK तक IPL 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट

IPL 2025 Full List Of Award Winners: आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को अहमदाबाद में खेला गया, जहां RCB ने PBKS को 6 रन से हराकर अपना पहला खिताब जीता. विराट कोहली ने 15 मैचों में 657 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई. इस सीजन कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड हासिल किए. देखें पूरी लिस्ट.

IPL 2025 Full List Of Award Winners: आईपीएल 2025 का समापन आखिरकार 74 दिन बाद हुआ. 22 मार्च से शुरू हुई लीग का फाइनल मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आईपीएल को नया विजेता मिलना ही था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 रन बनाए और फिर PBKS को 184/7 पर रोक दिया. विराट कोहली ने फाइनल में टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने पंजाब के दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया. 

इस सीजन इस सीजन में विराट कोहली ने भी 15 मैचों में 657 रन बनाकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई और 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. RCB अब आईपीएल जीतने वाली 8वीं टीम बन गई है. हालांकि कई खिलाड़ियों ने लीग के 18वें संस्करण में जलवा बिखेरा, जिनको उनकी कैटेगरी में अवार्ड दिया गया. आईपीएल 2025 के सभी पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है:

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन): बी साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 759 रन बनाए.

साई सुदर्शन
साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और csk तक ipl 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट 13

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट): प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए.

Image 36
प्रसिद्ध कृष्णा.

फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पांड्या (आरसीबी) 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए, जिसकी बदौलत आरसीबी ने खिताब जीता. 

03061 Pti06 04 2025 000142B
क्रुणाल पांड्या.

सीजन का इमर्जिंग प्लेयर: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस)  पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 759 रन.

Image 40
साई सुदर्शन

सीजन का सुपर-स्ट्राइकर: वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. उनके शतक ने इस सीजन मे सबसे ज्यादा खलबली मचाई. 

Image 35
वैभव सूर्यवंशी.

फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) कुल 1495 फैंटेसी पॉइंट्स के साथ सीजन में टॉप पर रहे.

Image 38
साई सुदर्शन.

सीजन में सबसे ज्यादा छक्के: निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)14 मैचों में कुल 40 छक्के लगाए. हालांकि केवल उनके दम पर टीम नहीं जीत सकती थी, इसलिए एलएसजी का सफर लीग स्टेज में समाप्त हुआ. 

Image 39
निकोलस पूरन.

सीजन में सबसे ज्यादा चौके: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में 87 चौके जड़े.

Image 37
साई सुदर्शन.

सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस) 151 डॉट गेंदें डालीं. डीएसपी ने शानदार गेंदबाजी की. 

Image 41
मोहम्मद सिराज

सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच: कमिंदु मेंडिस (सनराइजर्स हैदराबाद) को 25 अप्रैल को चेन्नई में खेले गए CSK बनाम SRH मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच के लिए खिताब दिया गया.

Image 42
साई सुदर्शन ने झटके चार, वैभव सूर्यवंशी से लेकर सूर्यकुमार और csk तक ipl 2025 में अवार्ड विनर्स की पूरी लिस्ट 14

फेयर प्ले अवॉर्ड: चेन्नई सुपर किंग्स

मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) को 16 मैचों में 717 रन और हर मैच में 25 से ज्यादा रन बनाने के लिए खिताब से नवाजा गया. 

Image 43
सूर्यकुमार यादव.

बेस्ट पिच और ग्राउंड अवॉर्ड: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली

  • सभी इमेज सोशल मीडिया.

ट्रॉफी जीत के बाद ई साला कप नामडू…, डिविलियर्स, गेल और विराट का जश्न, RCB साथियों ने दिल की बातें भी की साझा

‘मैंने कभी नहीं सोचा…’, जीत के बाद क्या-क्या नहीं बोले विराट कोहली, RCB-फैंस-करियर-भगवान सबके लिए खोल दिया दिल

18 साल की तपस्या रंग लाई, 18 नंबर की जर्सी पहन विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel