IPL 2025 Full List Of Award Winners: आईपीएल 2025 का समापन आखिरकार 74 दिन बाद हुआ. 22 मार्च से शुरू हुई लीग का फाइनल मंगलवार, 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में आईपीएल को नया विजेता मिलना ही था, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 6 रन से हराकर अपना पहला आईपीएल खिताब जीता. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 190/9 रन बनाए और फिर PBKS को 184/7 पर रोक दिया. विराट कोहली ने फाइनल में टीम के लिए सबसे ज्यादा 43 रन बनाए. भुवनेश्वर कुमार और क्रुणाल पांड्या ने पंजाब के दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया.
इस सीजन इस सीजन में विराट कोहली ने भी 15 मैचों में 657 रन बनाकर आरसीबी की जीत में अहम भूमिका निभाई और 18 साल के लंबे इंतजार को खत्म किया. RCB अब आईपीएल जीतने वाली 8वीं टीम बन गई है. हालांकि कई खिलाड़ियों ने लीग के 18वें संस्करण में जलवा बिखेरा, जिनको उनकी कैटेगरी में अवार्ड दिया गया. आईपीएल 2025 के सभी पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन): बी साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में 1 शतक और 6 अर्धशतकों की मदद से कुल 759 रन बनाए.

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट): प्रसिद्ध कृष्णा (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में कुल 25 विकेट चटकाए.

फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच: क्रुणाल पांड्या (आरसीबी) 4 ओवर में सिर्फ 17 रन देकर 2 अहम विकेट लिए, जिसकी बदौलत आरसीबी ने खिताब जीता.

सीजन का इमर्जिंग प्लेयर: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) पूरे सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए 759 रन.

सीजन का सुपर-स्ट्राइकर: वैभव सूर्यवंशी (राजस्थान रॉयल्स) 14 वर्षीय खिलाड़ी ने 7 मैचों में 206.55 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाए. उनके शतक ने इस सीजन मे सबसे ज्यादा खलबली मचाई.

फैंटेसी किंग ऑफ द सीजन: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) कुल 1495 फैंटेसी पॉइंट्स के साथ सीजन में टॉप पर रहे.

सीजन में सबसे ज्यादा छक्के: निकोलस पूरन (लखनऊ सुपर जायंट्स)14 मैचों में कुल 40 छक्के लगाए. हालांकि केवल उनके दम पर टीम नहीं जीत सकती थी, इसलिए एलएसजी का सफर लीग स्टेज में समाप्त हुआ.

सीजन में सबसे ज्यादा चौके: साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस) ने 15 मैचों में 87 चौके जड़े.

सीजन में सबसे ज्यादा डॉट बॉल्स: मोहम्मद सिराज (गुजरात टाइटंस) 151 डॉट गेंदें डालीं. डीएसपी ने शानदार गेंदबाजी की.

सीजन का सर्वश्रेष्ठ कैच: कमिंदु मेंडिस (सनराइजर्स हैदराबाद) को 25 अप्रैल को चेन्नई में खेले गए CSK बनाम SRH मैच में डेवाल्ड ब्रेविस का शानदार कैच के लिए खिताब दिया गया.

फेयर प्ले अवॉर्ड: चेन्नई सुपर किंग्स
All is Fair in Yellove! 💛🦁
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) June 3, 2025
For the 7th time! 🙌#AllYouNeedIsYellove pic.twitter.com/cNn5YiKWHe
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर: सूर्यकुमार यादव (मुंबई इंडियंस) को 16 मैचों में 717 रन और हर मैच में 25 से ज्यादा रन बनाने के लिए खिताब से नवाजा गया.

बेस्ट पिच और ग्राउंड अवॉर्ड: अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
- सभी इमेज सोशल मीडिया.
18 साल की तपस्या रंग लाई, 18 नंबर की जर्सी पहन विराट ने उठाई पहली IPL ट्रॉफी