शुभमन-साई सुदर्शन ने रचा इतिहास, IPL की सबसे बेस्ट जोड़ी, बनाए 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान

IPL 2025 Shubman Gill and Sai Sudharshan Partnership Records: आईपीएल 2025 में शुभमन गिल और साई सुदर्शन की जोड़ी ने दिल्ली के खिलाफ 200 रन का लक्ष्य 10 विकेट से चेज कर इतिहास रच दिया. सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108 और गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, दोनों का स्ट्राइक रेट 175 से ऊपर रहा. इस जीत से गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर लिया और टॉप-2 में जगह बनाने की ओर मजबूत कदम बढ़ाया.

By Anant Narayan Shukla | May 19, 2025 8:19 AM
an image

IPL 2025 Shubman Gill and Sai Sudharshan Partnership Records: आईपीएल 2025 में शुभमन और सुदर्शन का शानदार प्रदर्शन जारी है. गुजरात टाइटंस (GT) के सलामी बल्लेबाजों शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ रविवार को खेले गए मुकाबले में कई बल्लेबाजी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए और टीम को 10 विकेट से यादगार जीत दिलाई. गुजरात को 200 रन का लक्ष्य मिला था, जिसे इस जोड़ी ने एक ओवर शेष रहते ही हासिल कर लिया. साई सुदर्शन ने 61 गेंदों में नाबाद 108 रन बनाए, जिसमें 12 चौके और चार छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट 177 से अधिक रहा. वहीं कप्तान शुभमन गिल ने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और सात छक्के शामिल थे, उनका स्ट्राइक रेट भी 175 से अधिक रहा. विशाल साझेदारी के दम पर गुजरात टाइटंस ने अपने नाम के आगे आईपीएल 2025 में ‘Q’ (क्वालिफाई) दर्ज करा लिया और टॉप-2 में फिनिश करने की दिशा में एक बड़ा कदम बढ़ा दिया.

इस जोड़ी ने इस सीजन में अब तक कुल 839 रन बनाए हैं, जो किसी भी भारतीय जोड़ी द्वारा एक आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा है. इन्होंने 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शिखर धवन और पृथ्वी शॉ द्वारा बनाए गए 744 रनों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. साई सुदर्शन इस समय ऑरेंज कैप की दौड़ में भी सबसे आगे हैं. उन्होंने 12 पारियों में 56.09 की औसत और 156.99 के स्ट्राइक रेट से 617 रन बनाए हैं. उनके नाम एक शतक और पांच अर्धशतक हैं, और सर्वोच्च स्कोर 108* है. शुभमन गिल दूसरे स्थान पर हैं, जिन्होंने 12 पारियों में 60.10 की औसत और 155.69 के स्ट्राइक रेट से 601 रन बनाए हैं. उनके नाम छह अर्धशतक और सर्वोच्च स्कोर 93* है.

IPL के एक सीजन में भारतीय जोड़ी के सबसे ज्यादा रन 

839 – शुभमन गिल और साई सुदर्शन (गुजरात टाइटंस, 2025)*
744 – शिखर धवन और पृथ्वी शॉ (दिल्ली कैपिटल्स, 2021)
671 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पंजाब किंग्स, 2020)
602 – मयंक अग्रवाल और केएल राहुल (पंजाब किंग्स, 2021)
601 – विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, 2021)

IPL में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

इसके अलावा, दिल्ली के खिलाफ इन दोनों की 205 रन की साझेदारी आईपीएल इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है. पहले नंबर पर केएल राहुल और क्विंटन डी कॉक हैं, जिन्होंने आईपीएल 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए नाबाद 210 रन जोड़े थे. शुभमन-साई की यही जोड़ी आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी 210 रन की साझेदारी कर चुकी है. 

IPL में सबसे बड़ी पार्टनरशिप की सूची

210* – केएल राहुल और क्विंटन डीकॉक (लखनऊ सुपर जायंट्स) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, 2022
210 – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम चेन्नई सुपर किंग्स, 2024
205* – शुभमन गिल और साई सुदर्शन बनाम दिल्ली कैपिटल्स, 2025*
185 – जॉनी बेयरस्टो और डेविड वॉर्नर बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु, 2019

अन्य रिकॉर्ड्स, जिसे शुभमन और साई की जोड़ी ने हासिल किया

1. शुभमन और सुदर्शन की यह जोड़ी आईपीएल इतिहास में अब तक सात शतकीय साझेदारियां कर चुकी है. इनसे आगे केवल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की दो जोड़ी हैं. पहली विराट और एबी डिविलियर्स की जोड़ी है, जिनके नाम पर10 शतकीय साझेदारियां हैं. जबकि दूसरे नंबर पर विराट कोहली और क्रिस गेल, जिनके नाम पर 9 शतकीय साझेदारियां हैं. 

2. इस सीजन में उन्होंने सात अर्धशतकीय साझेदारियां की हैं, जो किसी भी एक सीजन में किसी जोड़ी द्वारा की गई साझेदारियों में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर है. पहले नंबर पर विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस की जोड़ी है, जिन्होंने 2023 में आठ बार 50+ की साझेदारी की थी.

3. विस्डन के अनुसार, पाकिस्तान की जोड़ी मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम के अलावा यह दूसरी सलामी जोड़ी है जिसने किसी टी20 मैच में 200+ लक्ष्य का पीछा अकेले किया है.

4. क्रिकविज के अनुसार, अब तक टी20 क्रिकेट में केवल तीन बार ऐसा हुआ है जब किसी ओपनिंग जोड़ी ने एक पारी में 200 रन जोड़े हों, जिसमें शुभमन-साई ने यह कारनामा दो बार किया है. वे टी20 इतिहास की पहली जोड़ी बन गई है जिन्होंने दो बार 200 या उससे ज्यादा की साझेदारी की हो.

DC vs GT मैच का हाल

मैच की बात करें तो गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. दिल्ली ने फाफ डु प्लेसिस का विकेट जल्दी गंवाया लेकिन इसके बाद केएल राहुल (112 रन) और अभिषेक पोरेल ( 30 रन) के बीच 90 रन की साझेदारी हुई. कप्तान अक्षर पटेल (25 रन) और ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 21 रन) की उपयोगी पारियों से दिल्ली ने 3 विकेट पर 199 रन बनाए. इस लक्ष्य को गुजरात ने बिना कोई विकेट खोए 19 ओवर में ही हासिल कर लिया. साई सुदर्शन को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया.

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस 12 मैचों में नौ जीत और तीन हार के साथ 18 अंक लेकर प्लेऑफ में पहुंच गई है. दिल्ली कैपिटल्स 12 में छह जीत, पांच हार और एक नो रिजल्ट के साथ 13 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है. दिल्ली को अब चौथे स्थान के लिए मुंबई और लखनऊ से संघर्ष करना पड़ेगा. 

IPL 2025 प्लेऑफ में GT, गदगद हुए शुभमन गिल, DC के खिलाफ जीत के बाद पूरी रणनीति का किया खुलासा

60 मैचों के बाद तीन टीमें प्लेऑफ में, चौथे के लिए MI, DC और LSG में लड़ाई, ऐसा है पूरा उलझा समीकरण

‘जिस तरह से…’, DC की हार के बाद निराश अक्षर पटेल, इन कारणों को ठहराया जिम्मेदार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version