GT vs CSK: आखिरी IPL 2025 मैच में धोनी ने फिटनेस पर दी अपडेट, टेस्ट कैप्टन गिल भी बोले पहली बार

IPL 2025 GT vs CSK Shubman Gill and MS Dhoni Statement: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स अपना आखिरी मैच खेल रही है. उनके साथ एमएस धोनी के रिटायरमेंट की गर्म चर्चाओं के बीच भी अंतिम मैच होगा. गुजरात के खिलाफ इस मैच में धोनी से उनकी फिटनेस और हाल ही में भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान बनाए गए, गिल से सवाल किया गया, जिस पर दोनों खिलाड़ियों ने बात रखी.

By Anant Narayan Shukla | May 25, 2025 3:55 PM
an image

IPL 2025 GT vs CSK Shubman Gill and MS Dhoni Statement: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान एमएस धोनी ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 सीजन के 67वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी कमजोर रहा है. टीम अब तक 10 मैचों में सिर्फ 3 जीत और 7 हार के साथ 6 अंकों पर है और पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. वहीं दूसरी ओर गुजरात टाइटंस (GT) का प्रदर्शन शानदार रहा है. टीम ने अब तक 13 मैचों में 9 मुकाबले जीते हैं और 4 हारे हैं. उनके पास 18 अंक हैं.

टॉस जीतने के बाद धोनी ने कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. पिच अच्छी और सख्त लग रही है, मुझे लगता है कि पूरे 40 ओवर तक ऐसी ही रहेगी. मौसम काफी गर्म है, लेकिन पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है. धोनी से जब उनकी फिटनेस के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, “शरीर ठीक चल रहा है, हर साल एक नई चुनौती होती है. इंटरनेशनल क्रिकेट में यह शरीर ज्यादा परेशान नहीं करता था.” 

अहमदाबाद के मौसम के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, “चेन्नई में 3:30 या 4 बजे के बाद मौसम अच्छा हो जाता है, लेकिन यहां की गर्मी अलग है, ज्यादा सूखी है. हम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर हैं, चाहे जीतें या हारें, वहीं रहेंगे. हमें अपने क्रिकेट का लुत्फ उठाना है. एक बदलाव है- अश्विन की जगह हुड्डा की वापसी हुई है. गुजरात अच्छी टीम है, बहुत सलीके से क्रिकेट खेलती है. हमें सटीक लाइन में गेंदबाजी करनी होगी, नहीं तो बल्लेबाज सजा देंगे.”

टेस्ट कैप्टन बनने के बाद शुभमन भी पहली बार बोले

वहीं गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के समय कहा, “टेस्ट कप्तानी की चुनौती को लेकर रोमांचित हूं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज काफी रोमांचक होने वाली है. पिछले मैच में हम 16-17वें ओवर तक मुकाबले में बने हुए थे. आज हम वैसे भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. पिच अच्छी लग रही है, ज्यादा बदलाव नहीं होगा. हमारे पास एक बदलाव है- कगिसो रबाडा की जगह जेराल्ड कोएत्जी खेल रहे हैं.”

CSK vs GT दोनों टीमों का स्क्वॉड

गुजरात टाइटंस (Playing XI): शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शर्फेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, जेराल्ड कोएत्ज़ी, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, अर्शद खान, प्रसिद्ध कृष्णा.

गुजरात टाइटंस इम्पैक्ट सब्स: साई सुदर्शन, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वाशिंगटन सुंदर, ईशांत शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स (Playing XI): आयुष म्हात्रे, डेवोन कॉनवे, उर्विल पटेल, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, दीपक हुड्डा, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), नूर अहमद, अंशुल कम्बोज, खलील अहमद.

चेन्नई सुपर किंग्स इम्पैक्ट सब्स: मथीशा पथिराना, विजय शंकर, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, रविचंद्रन अश्विन.

प्लेऑफ में टॉप 2 की रेस में पंजाब बनाम मुंबई, देखें आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी

IPL 2025: RCB की खुशी हुई दोगुनी, प्लेऑफ से पहले लौट आया मैच विनर खिलाड़ी

‘क्रिकेट खेलना शुरू…’, कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले शुभमन गिल, कर दी बड़ी घोषणा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version