IPL 2025 GT vs DC, Pitch and Weather Report: शनिवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में आईपीएल 2025 का 35वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा. अंक तालिका में दिल्ली इस समय 6 मैचों में 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है, वहीं गुजरात 8 मैचों में 8 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है. दिल्ली कैपिटल्स पिछला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुपर ओवर में जीतकर आ रही है. जबकि गुजरात लगभग एक हफ्ते पहले लखनऊ के खिलाफ मैच जीती थी. आईपीएल के 35वें मुकाबले में जब दोनों टीमें भिड़ेंगी, उससे पहले आइये जानते हैं कि इस मैदान पर पिच और मौसम का हाल कैसा रहने वाला है, साथ ही जानें दोनों टीमों का अब तक आमने सामने के मैचों में रिकॉर्ड कैसा रहा है.
GT vs DC मैच से पहले का हाल
दिल्ली के पिछले मैच में मिशेल स्टार्क ने डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाजी कर मैच का रुख पलटा. अपनी यॉर्कर्स और स्विंग के लिए मशहूर स्टार्क इस समय DC की गेंदबाजी की अगुवाई कर रहे हैं. लेकिन इस बार उन्हें GT के खतरनाक टॉप ऑर्डर से भिड़ना होगा. शुभमन गिल की क्लास, साई सुदर्शन की निरंतरता और जोस बटलर की विस्फोटक बल्लेबाजी ने गुजरात की बल्लेबाजी को मजबूती दी है. तीनों ने मिलकर लगभग हर मैच में कम से कम एक अर्धशतक जरूर लगाया है.
दूसरी ओर, मोहम्मद सिराज अच्छी लय में लौटे हैं और पावरप्ले में 10 विकेट ले चुके हैं. उनका सामना दिल्ली के युवा ओपनर्स जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल से होगा, जिनके लिए यह बड़ी परीक्षा होगी. अगर जल्दी विकेट गिरते हैं तो केएल राहुल और करुण नायर जैसे अनुभवी बल्लेबाजों को पारी को संभालनी पड़ सकती हैं.
अहमदाबाद की सूखी पिच पर स्पिनर बड़ा रोल निभा सकते हैं. GT के पास राशिद खान और साई किशोर का अनुभवी स्पिन अटैक है, जबकि DC की तरफ से कुलदीप यादव अगर फिट होते हैं, तो तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं. उनके साथ युवा विप्रज निगम ने भी अच्छी गेंदबाजी की है. हालांकि कुलदीप की फिटनेस को लेकर अभी भी संशय है, जिन्हें पिछले मैच में चोट लगी थी.
GT vs DC Head to Head Record: गुजरात बनाम दिल्ली आमने-सामने रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल मैच 5 मैच खेले गए हैं. जिसमें से 2 मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं, जबिक दिल्ली कैपिटल्स के हाथ तीन मैचों में जीत आई है. एक मैच के आंकड़े से फर्क तो पड़ता है, लेकिन दिल्ली के पास इस सीजन का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन के साथ उसके कप्तान अक्षर पटेल का होना भी राजधानी फ्रेंचाइजी का पलड़ा भारी बनाता है.
GT vs DC Pitch Report: नरेंद्र मोदी स्टेडियम पिच रिपोर्ट
नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल के अब तक कुल 39 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 18 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की, जबकि 20 मैचों में दूसरी बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज की. एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकला. इस मैदान पर सबसे उच्चतम स्कोर 2025 में पंजाब किंग्स द्वारा गुजरात टाइटंस के खिलाफ 243/5 का था, जबकि सबसे कम स्कोर 2024 में गुजरात टाइटंस द्वारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 89 ऑल आउट था. दुनिया के सबसे बड़े मैदान पर पहले पारी में औसत स्कोर 172 रन रहता है.
अहमदाबाद की पिच आमतौर पर तेज और बाउंसी रही है, लेकिन इस सीजन के दोपहर के मैचों में यह धीमी रही है. शुरुआत में थोड़ा टिककर खेलने वाले बल्लेबाज बाद में तेजी से रन बना सकते हैं. स्पिनर्स और स्लोअर गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. चूंकि मैच दोपहर 3:30 बजे से है, इसलिए ओस की भूमिका नहीं होगी. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का विकल्प चुन सकती है.
GT vs DC Weather Report: अहमदाबाद मौसम रिपोर्ट
अहमदाबाद में गर्म और शुष्क दोपहर रहने की उम्मीद है, तापमान 33°C से 41°C के बीच रहेगा. बारिश की कोई संभावना नहीं है, लेकिन गर्मी खिलाड़ियों की फिटनेस की परीक्षा ले सकती है, खासकर दूसरी पारी में.
GT vs DC दोनों टीमों का स्क्वाड
दिल्ली कैपिटल्स: अक्षर पटेल (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, करुण नायर, समीर रिज़वी, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आशुतोष शर्मा, केएल राहुल, अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरा, ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, त्रिपुराना विजय, मनवंत कुमार, विप्रज निगम, अजय मंडल, दर्शन नालकंडे, मुकेश कुमार, मोहित शर्मा, टी नटराजन, मिशेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव.
गुजरात टाइटंस: बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राहुल तेवतिया, राशिद खान, कगिसो रबाडा, साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, इशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, अनुज रावत, माहीपाल लोमरोर, अरशद खान, जयंत यादव, निशांत सिंधु, कुलवंत खेजरोलिया, गेराल्ड कोएट्ज़ी, मानव सूथार, कुमार कुशाग्र, गुर्नूर बरार, करीम जनत.
मार्क बाउचर ने बताया; कौन है दुनिया का बेस्ट ऑलराउंडर, कहा- जब वे फॉर्म में होते हैं तो…