कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के इतिहास में 500 से ज्यादा चौके लगाने वाले छठे खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है. गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ जारी आईपीएल मुकाबले में रहाणे ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए यह मुकाम हासिल किया. रहाणे ने 36 गेंदों में 50 रन की अपनी पारी में 5 चौके और 1 छक्का लगाया. अपनी जोरदार अर्धशतकीय पारी के दौरान रहाणे ने पांच चौकों की बदौलत आईपीएल में उनके कुल चौकों की संख्या 502 हो गई. उन्होंने यह उपलब्धि 193 मैचों में हासिल की और इस खास क्लब में शामिल हो गए, जिसमें शिखर धवन (768), विराट कोहली (732), डेविड वॉर्नर (664), रोहित शर्मा (609) और सुरेश रैना (506) जैसे दिग्गज शामिल हैं.
IPL में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
शिखर धवन – 768 चौके (IPL में सबसे ज्यादा)
विराट कोहली – 732 चौके
डेविड वॉर्नर – 664 चौके
रोहित शर्मा – 609 चौके
सुरेश रैना – 506 चौके
अजिंक्य रहाणे – 502 चौके (193 मैचों में)
GT vs KKR मैच में संघर्ष करती दिखी कोलकाता
वहीं मैच की बात करें तो केकेआर की ओर से 199 रनों के कठिन लक्ष्य का पीछा करते हुए रहाणे अकेले ही लड़े. जहां बाकी बल्लेबाज ज्यादा असर नहीं छोड़ सके, वहीं रहाणे ने बतौर कप्तान पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठाई. उन्होंने लगातार रन बटोरे और गुजरात की ढीली गेंदों का फायदा उठाकर उम्मीदें जिंदा रखीं, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिला. उनकी यह बहुमूल्य पारी 13वें ओवर में खत्म हुई, जब गुजरात के ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर ने उन्हें चकमा दिया. सुंदर ने कप्तान रहाणे के कदमों की हलचल को भांपते हुए गेंद को ऑफ स्टंप से बाहर फेंका, बल्ला चूक गया और विकेटकीपर जोस बटलर ने शानदार स्टंपिंग करते हुए केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.
आईपीएल 2025 में स्पिन गेंदबाज़ी रहाणे के लिए मुश्किल साबित हुई है. उन्होंने स्पिन के खिलाफ 81 गेंदों में सिर्फ 100 रन बनाए हैं, पांच बार आउट हुए हैं, औसत 20.0 रहा है और डॉट बॉल प्रतिशत 30.1 फीसदी रहा है. रहाणे के आउट होने के बाद आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने की कोशिश की. रसेल ने कुछ आकर्षक चौके लगाए लेकिन राशिद खान के सामने वो भी टिक नहीं सके. अंगकृष रघुवंशी इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में मैदान में आए और दो चौके लगाए, लेकिन अंत में वो भी हार को नहीं टाल सके. गुजरात ने 198 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए केकेआर को 39 रनों से हरा दिया.
GT की जीत के बावजूद गिल को रह गई इस बात की कसक, मैच के बाद कहा- अगर थोड़ी देर…
लगातार क्यों हार रही केकेआर? अजिंक्य रहाणे ने बताया, GT के खिलाफ उजागर हुई कमजोरी
Watch Video: रोबोट डॉग को देख उछल पड़े आकाश अंबानी, खुद तो डरे ही हार्दिक को भी चौंका दिया