वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में 19 गेंदों पर सिर्फ 14 रन बनाए और साई किशोर की गेंद पर वाशिंगटन सुंदर के हाथों कैच आउट हो गए. इस विकेट के बाद गिल ने खुशी में साई किशोर की छाती पर जोर से थपथपा कर उन्हें शाबाशी दी. गिल का यह आक्रामक सेलिब्रेशन देखकर कमेंटेटर्स तक हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि इससे पहले कभी शुभमन गिल को इतना आक्रामक अंदाज में जश्न मनाते नहीं देखा. मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में वेंकी अय्यर के विकेट के बाद उनके उत्साहित जश्न के बारे में जब उनसे पूछा गया, तो शुभमन गिल ने कहा, “हम खेल में आगे थे, लेकिन आगे रहना एक बात है और खेल को खत्म करना दूसरी बात है. तो ये मेरी कुछ भावनाएं थीं जो बाहर आ रही थीं.”
GT vs KKR मैच का हाल
मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को उन्हीं के होम ग्राउंड पर हराकर शानदार जीत दर्ज की. गिल की यह प्रतिक्रिया मैच की तीव्रता और दबाव को भी दर्शाती है, और यह संकेत देती है कि वे इस सीजन को कितनी गंभीरता से ले रहे हैं. उन्होंने गुजरात टाइटंस की जीत में सबसे बड़ा योगदान दिया. उन्होंने 55 गेंदों पर 90 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल थे. साईं सुदर्शन के साथ पहले विकेट के लिए 114 रन की साझेदारी की, उसके बाद दूसरे विकेट के लिए उन्होंने बटलर के साथ 58 रन की पार्टनरशिप की.
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी ही उसकी इस सीजन में शानदार प्रदर्शन की सबसे बड़ी वजह है. साईं सुदर्शन की लगातार अर्धशतकीय पारियां, शुभमन गिल के साथ अच्छी ओपनिंग साझेदारी और फिर जोस बटलर की तेज पारियों की बदौलत इस सीजन गुजरात 8 मैचों में 6 जीत के साथ अब तक गजब का खेल दिखा रही है. इस मैच में भी केकेआर के होम ग्राउंड पर उनको मात देने में टाइटंस की बल्लेबाजी का बड़ा हाथ रहा.
प्लेऑफ की रेस में गुजरात सबसे आगे
शुभमन के अलावा साईं सुदर्शन ने 52 तो, बटलर ने 41 रनों का योगदान दिया. वहीं गेंदबाजी की बात करें तो गुजरात की ओर से राशिद खान और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए. गुजरात टाइटंस के 8 मैचों में 12 प्वाइंट्स हैं, उसे इस सीजन अभी 6 और मैच खेलने हैं, जिसमें 2 मैचों में जीत उसे प्लेऑफ में पहुंचा सकती है. उसका अगला मुकाबला 28 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होगा, जो अंक तालिका में 8वें नंबर पर है, ऐसे में यह मैच काफी कांटेदार हो सकता है, जहां रॉयल्स के लिए जीत काफी अहम होगी, तो गुजरात के लिए सेमीफाइनल की राह आसान हो सकती है.
‘इसमें कोई ढिलाई नहीं हो सकती’, कप्तान रोहित शर्मा को मिली सख्त हिदायत, सोच समझ कर करें फैसला
वैभव सूर्यवंशी के संस्कार, धोनी से मिले तो पैर छूकर लिया आशीर्वाद, देखें Video
IPL इतिहास में अजिंक्य रहाणे का कीर्तिमान, विराट-वार्नर क्लब में मारी एंट्री, हासिल किया ये बड़ा मुकाम