पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन में गिल ने कहा, “मैं काफी खुश हूं. हमारी बातचीत में पहले ही तय था कि ये दो मुकाबले तय करेंगे कि हम पॉइंट्स टेबल पर कहां खड़े हैं, इसलिए इन दो जीतों से बहुत संतुष्टि मिली. साई सुदर्शन के साथ कोई खास रणनीति नहीं होती कि किसी एक को अंत तक टिके रहना है, हम दोनों बस अपना बेस्ट देने की कोशिश करते हैं और जितना हो सके रन बनाते हैं. हमारी सोच होती है कि जितना गहराई तक बल्लेबाजी कर सकें, करें.”
गिल ने आगे कहा, “हम मुकाबले में पहले से ही आगे थे, लेकिन मैच को फिनिश करना बहुत जरूरी होता है. अच्छी टीमें यही करती हैं. इस फॉर्मेट में एकदम परफेक्ट गेम होना मुश्किल होता है. आज भी अगर मैं थोड़ी देर और रुकता, तो शायद 10 रन और जोड़ सकते थे. लेकिन जीत का रास्ता ढूंढना जरूरी होता है और हम इसी में माहिर हैं.” शुभमन गिल ने इस मैच में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों पर 90 रन बनाए और इस सीजन में अपने पहले शतक से चूक गए.
GT vs KKR मैच का हाल
मैच की बात करें तो केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. इसके बाद गिल (90 रन, 55 गेंदों में, 10 चौके और 3 छक्के) और साई सुदर्शन (52 रन, 36 गेंदों में, 6 चौके और 1 छक्का) ने 114 रन की ओपनिंग साझेदारी की. फिर गिल और जोस बटलर (41* रन, 23 गेंदों में, 8 चौके) के बीच 58 रन की साझेदारी ने टीम को 20 ओवर में 198/3 के स्कोर तक पहुंचाया. केकेआर की ओर से वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट लिया. जवाबी पारी में केकेआर की ओर से सिर्फ कप्तान अजिंक्य रहाणे (50 रन, 36 गेंदों में, 5 चौके और 1 छक्का) ही कुछ संघर्ष कर सके. गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा (2/25) और राशिद खान (2/25) की शानदार गेंदबाजी ने केकेआर को 20 ओवर में 159/8 पर रोक दिया.
गिल को उनकी 90 रनों की पारी के लिए ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया. इस हार के साथ केकेआर अंकतालिका में तीन जीत और पांच हार के साथ सातवें स्थान पर फिसल गई है, जबकि गुजरात टाइटंस छह जीत और दो हार के साथ 12 अंकों के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.
लगातार क्यों हार रही केकेआर? अजिंक्य रहाणे ने बताया, GT के खिलाफ उजागर हुई कमजोरी
क्या जल्द ही शादी करने वाले हैं शुभमन गिल? इस सवाल का क्रिकेटर ने शर्माते हुए दिया जवाब
Watch Video: रोबोट डॉग को देख उछल पड़े आकाश अंबानी, खुद तो डरे ही हार्दिक को भी चौंका दिया