24.1 C
Ranchi
Advertisement

हार्दिक पांड्या भी नहीं दिला पाए मुंबई इंडियंस को जीत, गुजरात ने 36 रन से हराया

IPL 2025 GT vs MI: शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में मुंबई इंडियंस को दूसरी हार का सामना करना पड़ा. हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मुंबई की टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ 36 रनों से हार गई. इससे पहले मुंबई को चेन्नई सुपर किंग्स ने हराया था.

IPL 2025 GT vs MI: शनिवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पांच बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस को एक और हार का सामना करना पड़ा है. पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के हारने के बाद मुंबई को अब गुजरात टाइटंस ने 36 रन से हरा दिया है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने मुंबई को 197 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में मुंबई की टीम 160 के स्कोर पर सिमट गई. सलामी बल्लेबाज और पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन किया और 8 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर बोल्ड हो गए. वह पहले ही ओवर में आउट हो गए.

सूर्या से मुंबई के लिए सबसे अधिक 48 रन बनाए

मुंबई की ओर से एक मात्र सूर्यकुमार यादव ने 48 रनों की पारी खेलकर सभी का मनोरंजन किया. उनका कुछ हद तक साथ तिलक वर्मा ने दिया. तिलक ने 36 गेंद पर 39 रनों की पारी खेली. दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी जरूर हुई, लेकिन वह टीम के काम नहीं आई. इस मैच में वापसी कर रहे नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या 17 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने सीधा सिराज के हाथ में कैच थमा दिया.

सूर्या के हेलमेट पर लगी गेंद

सूर्या को 14वें ओवर की पहली गेंद पर हेलमेट में चोट लगी और उन्हें कनकसन सवालों से गुजरना पड़ा. इसके बाद वह 16वें ओवर में आउट हो गए. झारखंड के क्रिस गेल कहे जाने वाले रॉबिन मिंच को दूसरे मैच में भी मौका दिया गया, लेकिन वह कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाए. उन्होंने केवल 3 रन बनाए. मुंबई कभी भी मैच पर अपना प्रभाव नहीं छोड़ पाया और गुजरात ने उसे 36 रनों से हरा दिया.

गिल और सुदर्शन ने दिलाई गुजरात को शानदार शुरुआत

इससे पहले गुजरात की ओर से कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने ठोस शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़े. जोस बटलर ने भी 24 गेंद पर 39 रनों की तेज पारी खेली. साई सुदर्शन खुद 41 गेंद पर 63 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े. कप्तान गिल के बल्ले से 27 गेंद पर 38 रन आए. इन सभी की पारियों ने गुजरात को 196 का स्कोर बनाने में मदद की, जो जीत के लिए काफी साबित हुई. गुजरात की यह पहली जीत है. लीग के पहले मुकाबले में गुजरात को पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा था.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel