रोहित शर्मा फिर हुए फेल तो फैंस करने लगे संन्यास की मांग, अब क्या करेंगे पूर्व कप्तान

IPL 2025 GT vs MI: मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से कोई खास प्रदर्शन नहीं कर पाए. सीएसके के खिलाफ शून्य पर आउट होने के बाद रोहित गुजरात टाइटंस के खिलाफ 8 रन बनाकर पहले ही ओवर में बोल्ड हो गए. इसके बाद उनसे संन्यास की मांग की जाने लगी है.

By AmleshNandan Sinha | March 29, 2025 11:16 PM
feature

IPL 2025 GT vs MI: टीम इंडिया के कप्तान और आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर बल्ले से निराश किया है. गुजरात टाइटंस के खिलाफ दूसरे मुकाबले में शनिवार को सीनियर बल्लेबाज रोहित एक बार फिर बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले ओवर में ही आउट हो गए. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार गेंदों पर शून्य पर आउट होने वाले रोहित ने शनिवार को चौका लगाकर अपना खाता खोला और इसके बाद एक और चौका लगाया. 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, वह शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल सके और एक बार फिर चौथी गेंद पर आउट हो गए, लेकिन इस बार उनका स्कोर 8 रन था.

मोहम्मद सिराज ने चटकाया रोहित का विकेट

मोहम्मद सिराज ने शानदार वापसी की और उनकी इनस्विंगर ने रोहित शर्मा के पैड और बल्ले के बीच के गैप को तोड़ते हुए बेल्स को ऊपर से उड़ा दिया. पूर्व कप्तान देखते ही रह गए. रोहित के दो लगातार खराब प्रदर्शन के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस उनको आईपीएल से संन्यास लेने की सलाह देने लगे हैं. यह पहला मौका था जब सिराज ने आईपीएल इतिहास में रोहित को मात दी. प्रशंसक इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई के पूर्व कप्तान के खराब फॉर्म से खुश नहीं हैं.

सीएसके के खिलाफ शून्य पर आउट हुए थे रोहित शर्मा

बल्ले से लगातार दो असफलताओं से रोहित पर थोड़ा दबाव पड़ेगा, जिन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद बढ़े हुए मनोबल के साथ टूर्नामेंट में प्रवेश किया था. उन्होंने दुबई में न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में एक महत्वपूर्ण अर्धशतक बनाया, लेकिन आईपीएल 2025 के पहले दो मैचों में उसी फॉर्म को जारी रखने में असफल रहे. सीएसके के खिलाफ मुकाबले में वह बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में खलील अहमद की गेंद पर आउट हो गए, वह भी सर्कल के अंदर कैच आउट.

आईपीएल में फॉर्म से जूझ रहे हैं रोहित शर्मा

पिछले कुछ आईपीएल सीजन में इस धमाकेदार ओपनर के आंकड़े उनके मानकों के मुताबिक नहीं रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार आईपीएल 2016 में 450 से ज्यादा रन बनाए थे. उन्होंने पिछले सीजन में 32.08 की औसत से 417 रन बनाए थे और सिर्फ दो बार 50 से ज्यादा रन बनाने में सफल रहे थे. मुंबई इंडियंस का अगला लीग मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 31 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में होगा. उम्मीद है अपने घरेलू मैदान पर रोहित कुछ कमाल दिखाएंगे.

ये भी पढ़ें…

Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी

151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version