IPL 2025 GT vs MI: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मैच नंबर 9 में गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 196 रन बनाए. मुंबई को यह मुकाबला जीतने के लिए 197 रनों का लक्ष्य मिला है. साई सुदर्शन के 63 रनों की शानदार पारी के दम पर गुजरात ने एक बड़ा स्कोर पोस्ट किया. सुदर्शन ने 2 छक्के और 4 चौके की मदद से यह पारी खेली. सुदर्शन का यह इस सीजन में बैक-टू-बैक दूसरा अर्धशतक है. कप्तान और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ सुदर्शन ने 78 रनों की पारी खेली. दोनों ने पावर प्ले में टीम के लिए 66 रन जोड़े.
सुदर्शन और गिल के बीच 78 रनों की साझेदारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को अपने घरेलू मैदान पर शुरू में ज्यादा परेशानी नहीं हुई. सलामी बल्लेबाजों के 78 रनों की साझेदारी के बाद सुदर्शन और जोस बटलर के बीच 51 रनों की बड़ी साझेदारी हुई. गिल ने 27 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से 38 रन बनाए और बटलर ने 24 गेंद पर 5 चौके और एक छक्का जड़कर 39 रन बना डाले. बटलर को रिकल्टन ने आउट किया.
गिल और बटलर के बाद नहीं चला कोई बल्लेबाज
गिल और बटलर के बाद एक छोर से लगातार विकेट गिरते रहे और बीच के ओवरों में रनों की गति पर विराम लग गया. हालांकि पिछले मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करने वाले शेरफन रदरफोर्ड ने 11 गेंद पर 18 रन बनाए. उन्होंने दो छक्के जड़े, लेकिन इस बार मुंबई के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. राहुल तेवतिया भी बिना खाता खोले रन आउट हो गए.
दो खिलाड़ी हुए रनआउट
गुजरात के दो खिलाड़ी रन आउट हुए. पहले राहुल तेवतिया को हार्दिक पांड्या ने रनआउट किया, जबकि रिकेल्टन ने साई रविश्रीनिवासन को रन आउट कर दिय. हालांकि तब तक उन्होंने अपना काम कर लिया था. मुंबई की ओर से कप्तान पांड्या ने दो विकेट चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 29 रन दिए और सबसे किफायती रहे. ट्रैंट बोल्ट, दीपक चाहर, मुजीब उर रहमान और सत्यनारायण राजू को एक-एक विकेट से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें…
Viral Video: ‘किंग’ कोहली ने CSK के स्टार गेंदबाज को धमकाया, मैच के बाद खूब सुनाई खरी-खोटी
151 KMPH से ज्यादा तेज गेंद फेंक इस गेंदबाज ने बनाया रिकॉर्ड, देखें पूरी लिस्ट