IPL 2025 के 18वें सीजन के नौवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (GT vs MI) के बीच शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में गुजरात ने जबरदस्त खेल दिखाते हुए मुंबई के 36 रनों से मात दी. हार्दिक पांड्या की वापसी वाले मैच में भी मुंबई की जीत का खाता नहीं खुला और उन्हें सीजन की लगातार दूसरी हार मिली. इस मुकाबले के दौरान कई मोमेंट बने जैसे हार्दिक पांड्या और साई किशोर के बीच हल्का फुल्का ‘नैन युद्ध’ हुआ, आशीष नेहरा का चिल्लाना और सूर्यकुमार के सिर पर गेंद का लगना. लेकिन इसी मैच में एक मजेदार लम्हा आया जब मुंबई इंडियंस के गेंदबाज सत्यनारायण राजू (Satyanarayana Raju) ने आईपीएल 2025 की अब तक की बेहद धीमी गेंद फेंककर सबको चौंका दिया. Slowest Ball in IPL.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेले गए इस मुकाबले में संभवतः यह सबसे धीमी और अजीबोगरीब गेंद थी. आंध्र प्रदेश के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 13वें ओवर में जोस बटलर (Jos Buttler) के सामने बैक-ऑफ-द-हैंड धीमी गेंद डाली, लेकिन गेंद उनके हाथ से छिटक गई. बटलर को इस पर प्रतिक्रिया देने के लिए काफी समय मिल गया और उन्होंने आसानी से इसे बाउंड्री के पार भेज दिया. बाउंड्री से थोड़ा पहले गिरी गेंद ने गुजरात को चार रन दिलाए. दिलचस्प बात यह रही कि स्पीड गन ने ओवर की बाकी सभी गेंदों की स्पीड दर्ज की, लेकिन इस धीमी गेंद की स्पीड रिकॉर्ड नहीं हुई. Satyanarayana Raju Slow ball surprises Jos Buttler.
इस अनोखी गेंदबाजी को देखकर सोशल मीडिया पर कई फैंस ने इसकी तुलना वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो की स्लो डिलीवरी से की, जो इसी तरह धीमी गेंदों से बल्लेबाजों को चकमा देते थे. सत्यनारायण राजू का यह दूसरा आईपीएल मैच था, इससे पहले उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ डेब्यू किया था, जहां उन्हें सिर्फ एक ओवर फेंकने का मौका मिला था. इस मैच में उन्होंने कुल 3 ओवर डाले और 40 रन देकर राशिद खान का विकेट हासिल किया. वहीं, मुंबई इंडियंस ने इस मैच में हैरान कर दिया. उन्होंने पिछले मैच में कमाल करने वाले केरल के लेग स्पिनर विग्नेश पुथुर को नहीं खिलाया. Slowest Ball in IPL 2025.
IPL 2025 MI vs GT: वहीं इस मैच की बात करें तो गुजरात के कप्तान शुभमन गिल को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरना पड़ा. लेकिन उनके लिए यह मुश्किल नहीं रहा. गुजरात के ओपनर्स गिल और साई सुदर्शन ने अच्छी शुरुआत की. पहले विकेट के लिए उन्होंने 78 रन की साझेदारी की. गिल ने 38 रन तो सुदर्शन ने 63 रन का योगदान दिया. गुजरात की पारी शुरुआत में ठीक थी, जब उन्होंने 14 ओवर तक 130 रन का आंकड़ा छू लिया था, लेकिन बटलर (39 रन) के आउट होने के बाद अंत में उन्होंने जल्दी जल्दी 5 विकेट गंवाकर 196 रन पर अपनी पारी समाप्त की. Mumbai Indians vs Gujarat Titans.
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई को पहला झटका रोहित शर्मा के रूप में लगा और वे केवल रन बनाकर आउट हो गए. ओपनर रियान रिकल्टन भी लंबी पारी नहीं खेल सके और वे भी जल्दी ही चलते बने. हालांकि इसके बाद तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन दोनों ज्यादा देर तक नहीं संभल सके और 108 रन पर मुंबई ने 4 विकेट गंवा दिए. आखिरकार सिराज और कृष्णा की धारदार गेंदबाजी के आगे मुंबई 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाकर पवेलियन लौट गई.
अपनी ही टीम पर भड़के आशीष नेहरा, इस खिलाड़ी पर जमकर निकाला गुस्सा, भयंकर नाराजगी का Video वायरल
सूर्यकुमार के सिर पर लगी गेंद, मैदान पर ही गिरे, पत्नी देविशा हुईं परेशान, वायरल हुआ रिएक्शन